facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

IPL एक हफ्ते के लिए स्थगित, भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला

IPL suspended: धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार का मैच बीच में रद्द होने के बाद से ही आगे के मैचों पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे।

Last Updated- May 09, 2025 | 4:43 PM IST
IPL suspended
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दो सप्ताह बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।

IPL suspended: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को शुक्रवार को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया। जम्मू और पठानकोट के पड़ोसी शहरों में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार का मैच बीच में रद्द होने के बाद से ही चल रहे एडिशन के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे।

BCCI के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में हो तो क्रिकेट जारी रहे।” उन्होंने लीग के निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा, जो 25 मई को कोलकाता में समाप्त होने वाली थी।

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दो सप्ताह बाद, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।

गुरुवार को, जम्मू में हवाई हमले के अलार्म और विस्फोट जैसी आवाजों की खबरों के बीच, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली सहित कई जिलों में ब्लैकआउट लागू किया गया। इससे पहले दिन में, पाकिस्तान सुपर लीग को UAE में स्थानांतरित कर दिया गया

ये भी पढ़ें.. India-Pak Tensions: जलंधर पोस्ट और अन्य जगहों पर हमले के दावे फेक

चंडीगढ़ में संभावित हमले की आशंका में बजे सायरन

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, शुक्रवार को चंडीगढ़ में संभावित हमले को लेकर एयर फोर्स स्टेशन से एयर वॉर्निंग मिली है। चंडीगढ़ प्रशासन के आधिकारिक X अकाउंट पर कहा गया, “सायरन बजाए जा रहे हैं।” आगे नागरिकों को घर के अंदर रहने और बालकनी से दूर रहने की सलाह दी गई है।

गुरुवार को पंजाब के कई जिलों में ब्लैकआउट लागू किया गया, जिसमें पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और चंडीगढ़ शामिल हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे ब्लैकआउट लागू होने पर पठानकोट में हवाई हमले के सायरन सक्रिय हो गए। अधिकारियों ने नागरिकों को घर के अंदर रहने और लाइट बंद रखने की सलाह दी, साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

First Published - May 9, 2025 | 12:50 PM IST

संबंधित पोस्ट