India-Pak Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, दिल्ली में आज यानी शुक्रवार को दोपहर 3 बजे एयर सायरन का टेस्ट किया जाएगा। यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के हवाले से दी है। बताया गया है कि यह सायरन टेस्ट दिल्ली के आईटीओ स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) मुख्यालय पर किया जाएगा। टेस्टिंग प्रक्रिया करीब 15 से 20 मिनट तक चलेगी। इस दौरान सरकार ने लोगों से शांति बनाए रखने और घबराने से बचने की अपील की है।
यह सायरन टेस्ट ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। हाल ही में भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर एक साथ नौ जगहों पर मिसाइल हमले किए थे। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।
दिल्ली में गुरुवार शाम को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर भारी गोलाबारी के बाद एहतियात के तौर पर दिल्ली सरकार ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। जिला अधिकारियों ने आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठकें की हैं।
शुक्रवार को राजधानी में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रमुख सरकारी इमारतों, अदालतों, जल और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, और विदेशी दूतावासों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
इसके अलावा दिल्ली में जगह-जगह वाहनों की जांच की जा रही है और बम निरोधक दस्ते विभिन्न स्थानों पर एंटी-सबोटाज जांच अभियान चला रहे हैं।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी कर बताया कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन सामान्य रूप से जारी है। हालांकि, कुछ उड़ानों पर असर पड़ सकता है।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क में रहें और अफवाहों से बचें। एयरलाइंस ने यात्रियों से कहा है कि वे घरेलू उड़ानों के लिए उड़ान समय से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें, क्योंकि नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने सुरक्षा जांच को और कड़ा कर दिया है।