facebookmetapixel
वित्त मंत्री सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, GST 2.0 के सपोर्ट के लिए दिया धन्यवादAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्स

India-Pak Tensions: ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिल्ली सतर्क, एयर सायरन टेस्ट से परखी जाएगी तैयारी

Delhi Air Siren टेस्टिंग प्रक्रिया करीब 15 से 20 मिनट तक चलेगी। इस दौरान सरकार ने लोगों से शांति बनाए रखने और घबराने से बचने की अपील की है।

Last Updated- May 09, 2025 | 2:39 PM IST

India-Pak Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, दिल्ली में आज यानी शुक्रवार को दोपहर 3 बजे एयर सायरन का टेस्ट किया जाएगा। यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई ने दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के हवाले से दी है। बताया गया है कि यह सायरन टेस्ट दिल्ली के आईटीओ स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) मुख्यालय पर किया जाएगा। टेस्टिंग प्रक्रिया करीब 15 से 20 मिनट तक चलेगी। इस दौरान सरकार ने लोगों से शांति बनाए रखने और घबराने से बचने की अपील की है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा तनाव

यह सायरन टेस्ट ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। हाल ही में भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर एक साथ नौ जगहों पर मिसाइल हमले किए थे। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

दिल्ली में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

दिल्ली में गुरुवार शाम को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर भारी गोलाबारी के बाद एहतियात के तौर पर दिल्ली सरकार ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। जिला अधिकारियों ने आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठकें की हैं।

शुक्रवार को राजधानी में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रमुख सरकारी इमारतों, अदालतों, जल और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, और विदेशी दूतावासों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

इसके अलावा दिल्ली में जगह-जगह वाहनों की जांच की जा रही है और बम निरोधक दस्ते विभिन्न स्थानों पर एंटी-सबोटाज जांच अभियान चला रहे हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशंस सामान्य

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी कर बताया कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन सामान्य रूप से जारी है। हालांकि, कुछ उड़ानों पर असर पड़ सकता है।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क में रहें और अफवाहों से बचें। एयरलाइंस ने यात्रियों से कहा है कि वे घरेलू उड़ानों के लिए उड़ान समय से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें, क्योंकि नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने सुरक्षा जांच को और कड़ा कर दिया है।

First Published - May 9, 2025 | 2:39 PM IST

संबंधित पोस्ट