facebookmetapixel
दूसरी छमाही में भी तिपहिया बिक्री रहेगी मजबूत, त्योहारों और पहली छमाही की गति से बढ़ी उम्मीदेंEditorial: 2026-27 का व्यापक सर्वे श्रमिकों की हकीकत और नीतिगत जरूरतें उजागर करेगाकलिंगनगर में टाटा स्टील के 10 साल पूरे, निवेश और क्षमता विस्तार से लिखा नया इतिहास`क्लाइमेट फाइनेंस अब पहुंच के भीतर, COP30 में मजबूत प्रतिबद्धता की उम्मीद2047 तक बायोटेक में भारत को ग्लोबल लीडर बनाना जरूरी: किरण मजूमदार शॉसरकार को टिकाऊ सुधारों के लिए श्रम संहिता तुरंत लागू करनी चाहिए2026 में रिकॉर्ड स्तर पर जाएगा भारत का IT खर्च, डेटा सेंटर–सॉफ्टवेयर निवेश से जोरदार उछालMumbai CNG crisis: मुंबई में सीएनजी संकट बरकरार, सड़कों से ऑटो-टैक्सी नदारतNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही?Share Market: 6 दिन की रैली खत्म! सेंसेक्स–निफ्टी टूटे, IT–Metal Stocks में बड़ी गिरावट

मेक इन इंडिया 21वीं सदी की जरूरत : मोदी

Last Updated- December 11, 2022 | 8:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उद्योग जगत से उन वस्तुओं का आयात घटाने की कवायद करने की अपील की है, जिनका भारत में विनिर्माण हो सकता है। भूराजनीतिक तनावों के बीच उन्होंने कहा कि अब मेक इन इंडिया पहले की तुलना में कहीं ज्यादा अहम हो गया है।  
बजट के बाद मेक इन इंडिया पर आयोजित एक वेबिनॉर में बोलते हुए मोदी ने कहा कि विनिर्माताओं को सेमीकंडक्टरों व इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे क्षेत्रों में विदेशी स्रोतों पर निर्भरता खत्म करने की जरूरत है। इसी तरह से स्टील और मेडिकल उपकरणों में भी स्वदेशी विनिर्माण पर ध्यान देने की जरूरत है।
मोदी ने कहा, ‘अगर कच्चा माल किसी देश से बाहर जाता है और विनिर्मित सामान का आयात वहां से होता है तो यह किसी भी देश के लिए घाटे का सौदा है। हमें भारत में विनिर्माण का जोरदार आधार बनाने पर कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। हमें मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन देने की जरूरत है। इसकी आज देश को बहुत ज्यादा जरूरत है और यह जरूरत और बढ़ रही है।’ उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रीय सुरक्षा के हिसाब से देखें तो आत्मनिर्भरता बहुत जरूरी है।
मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस और यूक्रेन के बीच टकराव चल रहा है और इसकी वजह से वैश्विक आपूर्ति शृंखला बाधित हुई है। इसके पहले भी महामारी बढऩे पर आपूर्ति शृंखला प्रभावित हुई थी जिसके कारण देशों को आत्मनिर्भरता की दिशा में विचार करने पर विवश होना पड़ा था। उन्होंने स्थानीय उत्पादों के लिए नए केंद्र की जरूरत पर जोर किया और निजी क्षेत्र से अनुरोध किया कि अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के उन्नयन व विविधीकरण के लिए वे शोध एवं विकास पर खर्च बढ़ाएं। उन्होंने खनन, कोयला और रक्षा क्षेत्र खोले जाने के साथ नई संभावनाएं खुलने का मसला भी उठाया। उन्होंने कहा, ‘आपको वैश्विक मानक बनाए रखना होगा और साथ ही वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करनी होगी।’
मोदी ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को लागू करने में तेजी लाने के लिए उद्योग से सुझाव भी मांगे।
इस वेबिनॉर को संबोधित करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस समय आत्मनिर्भरता संबंधी भारत की कहानी को पूरा विश्व अपनाना चाहता है और अन्य देश भी आत्मनिर्भर भारत जैसे कार्यक्रम के बारे में बात कर रहे हैं।
उधर यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अगर पहले की नीतियां ठीक रही होतीं तो आपको पढ़ाई करने विदेश न जाना पड़ता।

First Published - March 3, 2022 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट