facebookmetapixel
EPFO ने सितंबर से ECR में संशोधन लागू किया, रिटर्न फाइलिंग और सत्यापन की सुविधा बढ़ाईपाकिस्तान की सोच: मुनिर का ट्रंप तक पहुंचना सामान्य स्थिति की वापसी का संकेतEditorial: जीएसटी कटौती से मांग में उछाल: क्या बदलेगी आरबीआई की रणनीति?भारत में औपचारिक विनिर्माण का आधा हिस्सा अब ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहा, शहरी योगदान घटावित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 3 अक्टूबर को चौथे कौटिल्य इकनॉमिक समिट का करेंगी उद्घाटनभारतीय मसालों का अतीत और वर्तमान: ग्लोबल बाजारों में जगह बनाने के लिए और प्रयास करेंसरकार ने 25,000 करोड़ रुपये के समुद्री विकास कोष को मंजूरी दी, निवेश पोर्ट और जहाज निर्माण में होगाहोटल्स को GST नोटिस पर FHRAI सरकार से समाधान के लिए इस सप्ताह करेगी मुलाकातNESL ने बीमा कंपनियों से शुरू की डिजिटल श्योरिटी बॉन्ड जारी करने पर बातचीतभारत-ईएफ्टा व्यापार समझौता 1 अक्टूबर से होगा लागू, 50 अरब डॉलर निवेश की उम्मीद

सरकारी बॉन्ड और रुपये में तेजी, क्या यह आपके निवेश के लिए अच्छा संकेत है?

बेंचमार्क 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड पर यील्ड 4 आधार अंक (बीपीएस) गिरकर 7.14 फीसदी पर बंद हुई।

Last Updated- January 15, 2024 | 10:19 PM IST
Reserve Bank of India's dollar sale helped the rupee recover from the new low of 84.76 रिजर्व बैंक के डॉलर बिक्री से रुपये में आया सुधार, 84.76 के नए निचले स्तर से उबरने में मिली मदद

दिसंबर में अनुमान से कम खुदरा मुद्रास्फीति रहने से सोमवार को सरकारी बॉन्ड और रुपये में तेजी आई। बाजार भागीदारों ने यह जानकारी दी। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा किए गए निवेश से रुपये और बॉन्ड को मदद मिली। अमेरिकी बाजार सोमवार को मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के कारण बंद रहा।

बेंचमार्क 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड पर यील्ड 4 आधार अंक (बीपीएस) गिरकर 7.14 फीसदी पर बंद हुई। रुपया 82.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, शुक्रवार को रुपया 82.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। भारतीय मुद्रा इंट्रा-डे के दौरान 82.78 रुपये के उच्चतम स्तर पर भी पहुंची थी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘डॉलर सूचकांक 102 डॉलर के आसपास स्थिर रहने पर रुपये में सकारात्मक कारोबार हुआ। भारतीय पूंजी बाजार में निफ्टी 22,000 अंकों को पार कर गया और सेंसेक्स 73 हजार अंकों तक पहुंच गया। रुपये के लिए सकारात्मक दायरा 82.70 से 83.10 के बीच अनुमानित है। जनवरी में अब तक रुपये में 0.4 फीसदी की तेजी आई है, जबकि बेंचमार्क यील्ड में 3 आधार अंक की नरमी आई है।

बाजार भागीदारों ने बताया कि 14 साल की परिपक्वता अवधि वाले सरकारी बॉन्ड में आज सर्वाधिक तेजी आई क्योंकि विदेशी बैंकों ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से जमकर खरीदारी की। इस बीच कयास लगाए जा रहे थे कि सरकारी बैंक शुद्ध बिकवाल रहे।

एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति अनुमान से कम रही। एफपीआई ने सरकारी बॉन्ड बाजार में भी खरीदारी की।’ उन्होंने कहा, ‘सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आज स्वाभाविक बिकवाल थे।’ डीलरों ने कहा कि दिसंबर में घरेलू खुदरा मुद्रास्फीति 6.69 फीसदी थी, जबकि इसके 6.9 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था।

First Published - January 15, 2024 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट