facebookmetapixel
सुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत

सरकारी बॉन्ड और रुपये में तेजी, क्या यह आपके निवेश के लिए अच्छा संकेत है?

बेंचमार्क 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड पर यील्ड 4 आधार अंक (बीपीएस) गिरकर 7.14 फीसदी पर बंद हुई।

Last Updated- January 15, 2024 | 10:19 PM IST
Reserve Bank of India's dollar sale helped the rupee recover from the new low of 84.76 रिजर्व बैंक के डॉलर बिक्री से रुपये में आया सुधार, 84.76 के नए निचले स्तर से उबरने में मिली मदद

दिसंबर में अनुमान से कम खुदरा मुद्रास्फीति रहने से सोमवार को सरकारी बॉन्ड और रुपये में तेजी आई। बाजार भागीदारों ने यह जानकारी दी। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा किए गए निवेश से रुपये और बॉन्ड को मदद मिली। अमेरिकी बाजार सोमवार को मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के कारण बंद रहा।

बेंचमार्क 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड पर यील्ड 4 आधार अंक (बीपीएस) गिरकर 7.14 फीसदी पर बंद हुई। रुपया 82.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, शुक्रवार को रुपया 82.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। भारतीय मुद्रा इंट्रा-डे के दौरान 82.78 रुपये के उच्चतम स्तर पर भी पहुंची थी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘डॉलर सूचकांक 102 डॉलर के आसपास स्थिर रहने पर रुपये में सकारात्मक कारोबार हुआ। भारतीय पूंजी बाजार में निफ्टी 22,000 अंकों को पार कर गया और सेंसेक्स 73 हजार अंकों तक पहुंच गया। रुपये के लिए सकारात्मक दायरा 82.70 से 83.10 के बीच अनुमानित है। जनवरी में अब तक रुपये में 0.4 फीसदी की तेजी आई है, जबकि बेंचमार्क यील्ड में 3 आधार अंक की नरमी आई है।

बाजार भागीदारों ने बताया कि 14 साल की परिपक्वता अवधि वाले सरकारी बॉन्ड में आज सर्वाधिक तेजी आई क्योंकि विदेशी बैंकों ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से जमकर खरीदारी की। इस बीच कयास लगाए जा रहे थे कि सरकारी बैंक शुद्ध बिकवाल रहे।

एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति अनुमान से कम रही। एफपीआई ने सरकारी बॉन्ड बाजार में भी खरीदारी की।’ उन्होंने कहा, ‘सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आज स्वाभाविक बिकवाल थे।’ डीलरों ने कहा कि दिसंबर में घरेलू खुदरा मुद्रास्फीति 6.69 फीसदी थी, जबकि इसके 6.9 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था।

First Published - January 15, 2024 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट