facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

होटल्स को GST नोटिस पर FHRAI सरकार से समाधान के लिए इस सप्ताह करेगी मुलाकात

FHRAI इस सप्ताह सरकार से मिलकर होटल्स पर जीएसटी नोटिस और इनपुट टैक्स क्रेडिट हटाए जाने के मसलों का समाधान करने की कोशिश करेगा

Last Updated- September 28, 2025 | 10:14 PM IST
GST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

होटलों और उनके परिसर में स्थित रेस्टोरेंट सेवाओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कम भुगतान को लेकर भेजे गए कर मांग नोटिस के मसले के समाधान के लिए फेडरेशन ऑफ होटल ऐंड रेस्टोरेंट एसोसिएशंस ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई) के शीर्ष अधिकारी इस सप्ताह सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

 एफएचआरएआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम पिछली तारीख से जारी मांग नोटिसों के मसले के समाधान के लिए आने वाले सप्ताह में सरकारी अधिकारियों से मिलेंगे। इस तरह के करोड़ों नोटिस जारी किए गए हैं। यह कर चोरी का मामला नहीं है, बल्कि जीएसटी से संबंधित अस्पष्टता है। अधिकारियों को इसका समाधान करने की जरूरत है। हम इस मामले में स्पष्टता चाहते हैं और समाधान पर पहुंचना चाहते हैं।’

शनिवार को आयोजित संगठन की 69वीं वार्षिक आम बैठक में जायसवाल ने 7,500 रुपये से कम कीमत वाले होटल के कमरों के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) खत्म किए जाने पर भी चिंता जताई, जिसके लिए जीएसटी दरों को पहले के 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।

वस्तु एवं सेवा कर के ढांचे में बदलाव उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने, अनुपालन में सुधार और वृद्धि का समर्थन करने के लिए कर दरों को युक्तिसंगत बनाने का एक निरंतर प्रयास है, लेकिन यह मेहमानों के लिए एक अतिरिक्त लागत बन गया है। जायसवाल ने कहा कि इससे छोटे और मझोले शहरों में होटलों पर संरचनात्मक लागत का बोझ बढ़ गया है।

 उन्होंने कहा कि देश के लगभग 90 प्रतिशत होटलों में कमरे का किराया  7,500 रुपये से कम है और अब इन पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के बिना 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। उन्होंने कहा कि आईटीसी को वापस लेने से किराये, उपयोगिताओं, आउटसोर्सिंग से लाए गए कर्मचारियों और पूंजीगत व्यय पर वापस न मिलने वाली लागत बढ़ गई है, जिससे निवेश में बाधा आ रही है और घरेलू पर्यटन के विकास को खतरा है। उन्होंने आईटीसी को जल्द से जल्द बहाल करने और अनुपालन संबंधी अस्पष्टताओं को दूर करने के लिए एक स्पष्टीकरण परिपत्र जारी करने का आह्वान किया।

First Published - September 28, 2025 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट