facebookmetapixel
Aadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोक

Air India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 से

Air India Express PayDay Sale: एयरलाइन ने PayDay Sale 2025 की घोषणा की है, जिसके तहत घरेलू उड़ानें मात्र ₹1200 से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ₹3724 से शुरू हो रही हैं।

Last Updated- September 28, 2025 | 9:35 AM IST
Air India Express
Representative Image

Air India Express PayDay Sale: त्योहारी सीजन में जहां आमतौर पर हवाई टिकटों की कीमतें आसमान छूने लगती हैं, वहीं Air India Express यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। एयरलाइन ने PayDay Sale 2025 की घोषणा की है, जिसके तहत घरेलू उड़ानें मात्र ₹1200 से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ₹3724 से शुरू हो रही हैं।

बुकिंग और यात्रा की तारीखें

  • इस सेल की बुकिंग 27 सितंबर 2025 से एयरलाइन की वेबसाइट और ऐप पर शुरू हो चुकी है।

  • अन्य प्लेटफॉर्म्स पर टिकट 28 सितंबर से मिल रहे हैं।

  • यह ऑफर 1 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

  • ऑफर वाले टिकटों से यात्रा 12 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 के बीच की जा सकती है।

किराए का विवरण

  • Domestic Flights

    • Xpress Lite (बिना चेक-इन बैगेज): ₹1200 से

    • Xpress Value (बैगेज समेत): ₹1300 से

  • International Flights

    • Xpress Lite: ₹3724 से

    • Xpress Value: ₹4674 से

खास बात यह है कि एयरलाइन की मोबाइल ऐप से बुकिंग करने पर यात्रियों को कोई Convenience Fee नहीं देनी होगी।

बैगेज और फूड पर भी ऑफर

  • घरेलू उड़ानों में 15 किलो बैगेज सिर्फ ₹1500 में।

  • अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 20 किलो बैगेज ₹2500 में।

  • Gourmair Hot Meals पर 50% तक छूट।

  • सीट सिलेक्शन, प्रायोरिटी चेक-इन और अतिरिक्त बैगेज पर भी डिस्काउंट।

बिजनेस क्लास का फायदा

NeuPass Loyalty Members को बिजनेस क्लास टिकट पर 20% तक की छूट मिल रही है। इसके साथ ही डोमेस्टिक फ्लाइट्स में 25 किलो और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में 40 किलो तक बैगेज की सुविधा दी जा रही है। एयरलाइन अपने 40 से ज्यादा Boeing 737-8 विमान इस नए अनुभव के लिए उपयोग में ला रही है।

किन्हें मिलेगा अतिरिक्त डिस्काउंट

स्टूडेंट्स, सीनियर सिटिज़न्स और आर्म्ड फोर्सेस के डिपेंडेंट्स को स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही EMI और Buy Now Pay Later जैसे पेमेंट विकल्प भी मौजूद हैं। Mastercard डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर यात्रियों को घरेलू उड़ानों पर ₹250 और इंटरनेशनल उड़ानों पर ₹600 की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

त्योहारी सीजन में महंगे हवाई किरायों के बीच Air India Express की यह सेल यात्रियों को किफायती यात्रा का सुनहरा मौका दे रही है।

First Published - September 28, 2025 | 9:35 AM IST

संबंधित पोस्ट