facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

जमीन पर आई रियल एस्टेट की तेजी, इंडेक्स 22% गिरा; लग्जरी हाउसिंग में बनी मांग की चमक

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी रियल्टी इंडेक्स पिछले एक साल में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले सूचकांकों में से एक रहा है।

Last Updated- September 28, 2025 | 10:27 PM IST
Real Estate

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी रियल्टी इंडेक्स पिछले एक साल में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले सूचकांकों में से एक रहा है। जहां बेंचमार्क निफ्टी 50 में 6 प्रतिशत की गिरावट आई, वहीं इस अवधि में रियल एस्टेट इंडेक्स 22 प्रतिशत गिर गया। गोदरेज प्रॉपर्टीज में सबसे ज्यादा गिरावट आई और इसकी कीमत 40 प्रतिशत कम हो गई। इसके बाद ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का स्थान रहा, जिसमें 33 प्रतिशत की कमजोरी आई।

अगर त्योहारों के मौसम से कोई सकारात्मक बदलाव नहीं आया तो मंदी जारी रहने की आशंका है। तीसरी तिमाही में आवासीय बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट आई है, कीमतें बहुत बढ़ गई हैं, खरीदने की क्षमता खत्म हो गई है और रोजगार बाजार कमजोर बना हुआ है।

इस सेक्टर का भविष्य आवासीय बिक्री पर निर्भर है और हाल के आंकड़ों से भरोसा नहीं जगता। प्रमुख सात शहरों में अनुमानित बिक्री 2025 की तीसरी तिमाही में 97,000 आवास रह गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 107,000 आवासों के मुकाबले 9 फीसदी कम है। बिक्री में गिरावट के बावजूद कुल बिक्री मूल्य 14 प्रतिशत बढ़ गया, जिससे लग्जरी और सुपर-लग्जरी हाउसिंग की मजबूत मांग पता चलती है। इन शहरों में औसत आवासीय कीमतें इस दौरान 9 फीसदी बढ़ीं।

अनारॉक ग्रुप के सह-संस्थापक और चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘नए अमेरिकी एच1-बी वीजा नियमों का भारत के आवासीय बाजार पर अगर कोई असर पड़ता है तो उस पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। जहां अधिकांश शहरों में कई खरीदारों के लिए किफायत अभी भी दूर की कौड़ी बनी हुई है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों की दो अंक की रफ्तार वाली कीमत वृद्धि अब ठंडी पड़ गई है। शीर्ष सात शहरों में दो अंक की सालाना वृद्धि देखी गई।’

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में डेवलपरों का परिचालन प्रदर्शन पर असर आया और परियोजना पेशकशों में विलंब से बुकिंग प्रभावित हुई जिससे उनका प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक नहीं रहा। ब्रोकरेज ने अपने वित्त वर्ष 2026 के बुकिंग पूर्वानुमान को बरकरार रखा है, लेकिन वह लॉन्च और डिलिवरी पर बारीकी से नजर रखेगा क्योंकि कई कंपनियों ने मंजूरी में देरी की बात कही है। प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स और लोढ़ा डेवलपर्स (पहले मैक्रोटेक डेवलपर्स) अभी भी उसके पसंदीदा शेयरों में शामिल हैं। धीमी गति से बिक्री के बावजूद सूचीबद्ध डेवलपरों के लिए बुकिंग मजबूत बनी हुई हैं।

2024-25 में इसमें 19 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई। लोढ़ा ने वित्त वर्ष 2026 की प्रीसेल यानी बुकिंग में 20 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया है। गोदरेज को 10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है और प्रेस्टीज पिछले वर्ष से मांग बढ़ने के कारण 47 प्रतिशत का लक्ष्य कर रही है। पहली तिमाही के आंकड़ों के आधार पर डेवलपर अपने लक्ष्यों की राह पर बढ़ते दिख रहे हैं।

नोमूरा के शोध विश्लेषक आकाश गुप्ता ने हाल में एक रिपोर्ट में कहा कि प्रॉपर्टी बाजार ने मजबूती दिखाई है और बड़ी ब्रांडेड कंपनियां मांग से ज्यादा आपूर्ति की वजह से दबाव में हैं। नोमूरा की राय में रियल एस्टेट शेयरों में मौजूदा गिरावट (जो सीजनल कमजोरी, आ​र्थिक अनिश्चितता और नौकरी छूटने की खबरों के चलते आई है) खरीदारी का अवसर है। उसका कहना है कि मजबूत बैलेंस शीट होने से लोढ़ा, ओबरॉय रियल्टी और आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट जैसे शेयरों में दीर्घाव​धि वैल्यू है।

नुवामा के विश्लेषकों परवेज अख्तर काजी और वासुदेव गनात्रा का मानना है कि शेयरों का आगे का प्रदर्शन इस पर निर्भर करेगा कि आवासीय चक्र, उत्पाद मिश्रण और ब्याज दरों में कटौती को लेकर ​ परिदृश्य कैसा रहता है। उन्होंने कहा कि घटती अफोर्डेबिलिटी और मिड-इनकम क्षेत्र में हाउसिंग की सीमित आपूर्ति को देखते हुए वे कमजोर बिक्री वृद्धि के लिए किसी त्वरित समाधान की उम्मीद नहीं करते। टैरिफ के तनाव और असमान आ​र्थिक वृद्धि के बीच नौकरी सृजन की चिंताएं भी बनी रहेंगी।
उनका मानना ​​है कि अस्थिरता बनी रहेगी। हालांकि मॉर्गेज दर में कटौती से नुकसान कम होगा, लेकिन मूल्यांकन और बिक्री संबंधी चिंताओं के कारण इसमें बढ़ोतरी नहीं होगी। ब्रोकरेज फर्म ने प्रेस्टीज और ब्रिगेड के शेयरों को ‘खरीदें’ रेटिंग दी है।

First Published - September 28, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट