facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

चिकित्सा उपकरणों का आयात 21 फीसदी बढ़ा

आंकड़ों से पता चलता है कि कंज्यूमेबल्स और उपकरणों (एचएस कोड 9018) का आयात 14 फीसदी बढ़कर करीब 18,700 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- January 16, 2024 | 10:00 PM IST
Budget 2024: India in final stages of introducing national policy to promote R&D in pharma-medical devices sectors

अमेरिकी, जर्मनी और नीदरलैंड से आयात बढ़ने के कारण नवंबर 2022 से अक्टूबर 2023 तक के 12 महीनों के दौरान चिकित्सा उपकरणों का आयात 21 फीसदी बढ़कर 61,262.84 करोड़ रुपये हो गया।

घरेलू चिकित्सा उपकरण उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रमुख संस्था एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री (एआईएमईडी) द्वारा संकलित किए गए वाणिज्य विभाग के आंकड़े दर्शाते हैं कि भारत के कुल आयात में करीब 80 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले शीर्ष 5 एचएस कोड में 26 फीसदी का इजाफा हुआ है।

आंकड़ों से पता चलता है कि कंज्यूमेबल्स और उपकरणों (एचएस कोड 9018) का आयात 14 फीसदी बढ़कर करीब 18,700 करोड़ रुपये हो गया। यह कुल आयात का करीब 32 फीसदी हिस्सा है। इस तरह इमेजिंग मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स का आयात भी 10 फीसदी बढ़कर 6,900 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - January 16, 2024 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट