facebookmetapixel
फिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंचीगुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमताक्लीनर टेक्नॉलजी का उभार: भारत में EV-CNG-हाइब्रिड की हिस्सेदारी तीन साल में हुई दोगुनीमारुति सुजूकी ने इंडियन ऑयल संग किया करार, अब पेट्रोल पंपों पर मिलेगी कार सर्विसिंग की सुविधानेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11 जनवरी तक करीब 9%बढ़ा, रिफंड घटने से बढ़ा कलेक्शनTCS में कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट, तीसरी तिमाही में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी हुए कमकोटक महिंद्रा बैंक ने अनूप कुमार शाह को पूर्णकालिक निदेशक बनाया, नियुक्ति 12 जनवरी से प्रभावी

कोविड: व्यावसायिक गतिविधियों में भारी गिरावट

Last Updated- December 12, 2022 | 5:21 AM IST

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का व्यवसाय गतिविधि सूचकांक कोरोनावायरस महामारी से पूर्व के स्तर से नीचे आ गया है। महामारी नियंत्रित करने के लिए विभिन्न शहरों और राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंधों से यह सूचकांक प्रभावित हुआ है।
भारत के सबसे बड़े बैंक का घरेलू सूचकांक गिरकर 75.7 पर आ गया है। यह स्तर बैंक ने अगस्त 2020 में छुआ था। यह महामारी पूर्व स्तर से 24.3 प्रतिशत की गिरावट है।
इस सूचकांक से पता चलता है कि श्रमिक भागीदारी और विद्युत खपत को छोड़कर, सभी संकेतकों में अप्रैल में भारी गिरावट आई। एसबीआई के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष के अनुसार, हालांकि पहली लहर के मुकाबले इस बार श्रम बाजार में समस्याएं दूर होने की संभावना है। एसबीआई को वित्त वर्ष 2022 की वृद्घि अनुमान वास्तविक जीडीपी के 10.4 प्रतिशत और सामान्य जीडीपी के लिए 14.2 प्रतिशत पर रहने की संभावना है। वृद्घि के लिए आरबीआई का अनुमान 10.5 प्रतिशत है, लेकिन विश्लेषकों ने अपने वृद्घि अनुमानों में कमी लानी शुरू कर दी है।
भारत और अन्य देशों के आंकड़े एवं अनुभव के आधार पर एसबीआई ने कहा है, ‘महामारी की दूसरी लहर से देश प्रभावित हुआ है, लेकिन यह महामारी 20 दिन में अपने चरम पर पहुंच सकती है।’
एसबीआई ने कहा, ‘माना जा रहा है कि दूसरी लहर का पीक स्तर मई के मध्य में आएगा और सक्रिय मामलों की संख्या उस समय करीब 36 लाख पर पहुंच जाएगी।’ चूंकि ज्यादातर टीका उत्पादन निर्धारित है, बड़े बैच उत्पादन के लिए प्रति खुराक लागत छोटे बैच के मुकाबले कम है।
घोष ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, ‘टीकों की उत्पादन क्षमता में वृद्घि और नए टीकों के आयात से हमें विश्वास है कि अक्टूबर 2021 तक भारत में कुल 104.8 करोड़ खुराक दी जा सकेंगी, जिनमें 15 प्रतिशत आबादी को पूरी तरह टीका लग सकेगा और 63 प्रतिशत आबादी को पहले टीका लग सकता है।’ उन्होंने कहा कि अन्य देशों का अनुभव यह दर्शाता है कि 15 प्रतिशत आबादी को दूसरी खुराक मिलने के बाद संक्रमण स्थिर हुआ है।
एसबीआई के अनुसार, ‘भारत जैसे देश (जहां हरेक राज्य, शहर और एक स्थान से दूसरे में जनसांख्यिकी को लेकर स्थिति अलग अलग है) में, ज्यादा विकेंद्रीकृत दृष्टिकोण अधिक तर्कसंगत दिख रहा है।’

First Published - April 29, 2021 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट