facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Biocon, Paytm, NLC India समेत कई स्टॉक्स पर रहेगी नजरफिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंचीगुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमताक्लीनर टेक्नॉलजी का उभार: भारत में EV-CNG-हाइब्रिड की हिस्सेदारी तीन साल में हुई दोगुनीमारुति सुजूकी ने इंडियन ऑयल संग किया करार, अब पेट्रोल पंपों पर मिलेगी कार सर्विसिंग की सुविधानेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11 जनवरी तक करीब 9%बढ़ा, रिफंड घटने से बढ़ा कलेक्शनTCS में कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट, तीसरी तिमाही में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी हुए कम

18 वर्ष के निचले स्तर पर केंद्र का राजकोषीय घाटा

Last Updated- December 12, 2022 | 12:37 AM IST

बजट अनुमानों के अनुपात में केंद्र का राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में 31.1 फीसदी पर आ गया है। यह 18 वर्ष का न्यूनतम स्तर है।
राजकोषीय घाटा में यह कमी सालाना आधार पर अगस्त महीने में खर्च में हुई वृद्घि के बावजूद आई है। हालांकि, उससे पहले महीने खर्च में कमी आई थी।
निरपेक्ष रूप से भी 2021-22 के अप्रैल से अगस्त के दौरान केंद्र के खर्च और प्राप्तियों के बीच का अंतर घटकर 4.7 लाख करोड़ रुपये रह गया जो कि उससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 8.7 लाख करोड़ रुपये रहा था। सच्चाई यह है कि यह 2019-20 के कोविड पूर्व की समान अवधि के दौरान के 5.5 लाख करोड़ रुपये से कम रहा। घाटे में इस कमी की वजह चालू वित्त वर्ष के अगस्त महीने तक कुल खर्च में सावधानी पूर्वक दो फीसदी की वृद्घि के बीच राजस्व प्राप्तियों में 114 फीसदी की उछाल है। इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि हालांकि, राजस्व प्राप्तियों के विस्तार की रफ्तार अगस्त महीने के अंत में धीमी पड़कर 114 फीसदी पर आ गई जो एक महीने पहले 194 फीसदी पर थी। ऐसा इसलिए हुआ कि पिछले वर्ष प्रगतिशील आर्थिक रिकवरी के साथ साथ अगस्त 2020 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अधिशेष की आमद के कारण आधार सामान्य हो गया था।
उन्होंने कहा, ‘उत्साहजनक रूप से अगस्त 2021 में राजस्व और पूंजीगत व्यय दोनों में एक स्वस्थ वृद्घि नजर आई जो जुलाई 2021 में नजर आए संकुचन के समायोजन से अधिक है।’
इस साल जुलाई से अगस्त में केंद्र के राजस्व खर्च में मामूली दो फीसदी की वृद्घि दर्ज की गई जिससे पता चलता है कि सरकार का अंतिम उपभोग खर्च वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्घि पर भारित हो सकता है जबकि इन दो महीनों की अवधि में पूंजीगत व्यय में 31 फीसदी की जबरदस्त वृद्घि से सकल अचल पूंजी निर्माण की वृद्घि को ताकत मिलेगी। करों से सरकार को राजस्व की आमद 2019-20 के कोविड पूर्व की समान अवधि के मुकाबले करीब 60 फीसदी बढ़ कर 6 लाख करोड़ रुपये हो गई।  नायर ने कहा, ‘पहली छमाही में कोविड पूर्व के समान अवधि के स्तर के मुकाबले केंद्र सरकार के सकल कर राजस्वों में स्वस्थ्य विस्तार से उम्मीद बंधती है कियह सुधार दूसरी छमाही में भी जारी रहेगा। हालांकि, सामान्य हो रहे आधार के कारण आगे चलकर वृद्घि की रफ्तार मंद पड़ती नजर आ सकती है। हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार का सकल कर राजस्व वित्त वर्ष 2022 के बजट अनुमानों से कम से कम दो लाख करोड़ रुपये अधिक रहेगा।’ इसके अलावा रिजर्व बैंक ने अधिशेष हस्तांतरण के तौर पर केंद्र को 500 अरब रुपये दिया है।  यह रकम भी बजट में निर्धारित रकम से अधिक है। 

First Published - September 30, 2021 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट