facebookmetapixel
RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार, 2 अक्टूबर को भी बंद रहेगी मार्केट; नॉट कर लें डेटनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजनाTata Capital IPO: खत्म हुआ इंतजार, ₹317-₹326 प्राइस बैंड तय; इस दिन से कर सकेंगे आवेदनStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक ऊपर; निफ्टी 24700 के पारStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीत

टीका विवाद : फार्मा उद्योग ने दी सख्त और सधी प्रतिक्रिया

‘हासन में हुई मौतें दुखद हैं और इनकी पूरी जांच होनी चाहिए। लेकिन बिना वैज्ञानिक सबूत इन मौतों को कोविड-19 टीकों से जोड़ना गलत और भ्रामक है।

Last Updated- July 03, 2025 | 11:03 PM IST
Covid 19
प्रतीकात्मक तस्वीर

कर्नाटक के हासन जिले में अचानक दिल के दौरे से होने वाली मौतों और कोविड-19 टीकों के बीच संबंध की आशंका जताने वाली राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की टिप्पणियों पर फार्मा उद्योग के दिग्गजों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने देश के कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की सुरक्षा और वैज्ञानिक एकजुटता का पुरजोर बचाव करते हुए सुझाव दिया कि जन स्वास्थ्य को राजनीति से ऊपर रखना चाहिए। उन्होंने कड़े बयान दिए।

सिद्धरमैया ने बीते 1 जुलाई को दावा किया था कि हासन में पिछले एक महीने में 20 से अधिक लोगों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मामले की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। अपने बयान के पक्ष में उन्होंने उन वैश्विक अध्ययनों का भी हवाला दिया, जिनमें कहा गया था कि दिल का दौरा पड़ने से कोविड-19 टीके का कुछ संबंध हो सकता है। उन्होंने कहा कि उसी समिति को फरवरी में विशेष रूप से युवाओं पर टीकों के प्रभाव का अध्ययन करने के लिए कहा गया था।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आए उनके बयानों ने फार्मास्युटिकल उद्योग, चिकित्सा विशेषज्ञों और जन स्वास्थ्य संस्थानों में खलबली मचा दी और उन्होंने तत्काल प्रतिक्रिया देकर मुख्यमंत्री के दावों को वैज्ञानिक रूप से निराधार और संभावित रूप से खतरनाक बताया। सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के दिलीप संघवी से लेकर टॉरंट फार्मा के समीर मेहता, बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के सतीश रेड्डी और जाइडस लाइफसाइंसेज के पंकज पटेल जैसे उद्योग दिग्गजों ने न केवल सोशल मीडिया पर अपनी चिंताएं व्यक्त की बल्कि भारतीय टीकों की वैज्ञानिक विश्वसनीयता के समर्थन में सार्वजनिक बयान जारी किए।

देश की सबसे बड़ी दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने कहा, ‘हासन में हुई मौतें दुखद हैं और इनकी पूरी जांच होनी चाहिए। लेकिन बिना वैज्ञानिक सबूत इन मौतों को कोविड-19 टीकों से जोड़ना गलत और भ्रामक है। भारत की वैक्सीन अनुमोदन प्रक्रिया पूरी तरह विज्ञान-आधारित और मजबूत रही है।’

इसी प्रकार डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के अध्यक्ष सतीश रेड्डी ने कहा, ‘भारत में बने टीके सुरक्षित, प्रभावी हैं और डब्ल्यूएचओ द्वारा समर्थित 90+ देशों में विश्वसनीय हैं। संदेह के बजाय हमें विज्ञान में विश्वास पैदा करना चाहिए और जन स्वास्थ्य को राजनीति से ऊपर रहना चाहिए।’

देश में प्रमुख वैक्सीन निर्माता जाइडस लाइफसाइंसेज के अध्यक्ष पंकज पटेल ने बताया कि टीकों ने व्यापक मृत्यु दर को रोकने में मदद की है। लांसेट अध्ययन के अनुसार अकेले 2021 में टीकाकरण के कारण भारत में लगभग 34 लाख मौतों को टाला गया।’ भारतीय फार्मास्युटिकल एलायंस के महासचिव सुदर्शन जैन ने भी तीखी प्रतिक्रिया में कहा, ‘गलत सूचना और तथ्यों का विकृतिकरण सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरे में डालता है।’

First Published - July 3, 2025 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट