facebookmetapixel
Visa फ्लेक्स जल्द ही भारत में आएगा, एक ही कार्ड से डेबिट और क्रेडिट दोनों का मिलेगा लाभबिकवाली और आयातकों की मांग से रुपया डॉलर के मुकाबले 91.96 पर, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनीIndusInd Bank Q3 Results: मुनाफे पर पड़ा भारी असर, लाभ 91% घटकर ₹128 करोड़ पर पहुंचाविदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्जपेमेंट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड खत्म होने से फिनटेक फर्मों के राजस्व पर मामूली असर भारत ब्राजील से तेल की खरीद दोगुनी करेगा, BPCL-पेट्रोब्रास 78 करोड़ डॉलर के समझौते पर करेंगे हस्ताक्षरअमीर निवेशकों की पसंद बने AIF, निवेश प्रतिबद्धता 16 लाख करोड़ रुपये के पारमुक्त व्यापार समझौते के करीब भारत और यूरोपीय यूनियन, 27 जनवरी को हो सकता है बड़ा ऐलानभू-राजनीतिक तनाव के बीच सोना, चांदी और प्लैटिनम रिकॉर्ड स्तर परमुनाफे में 8% उछाल के साथ इंडियन बैंक की दमदार तिमाही, MD बोले: हम बिल्कुल सही रास्ते पर

FMCG, ज्वेलरी से लेकर रिटेल सेक्टर तक, GST कटौती के बाद ग्राहक त्योहारों में कर रहे हैं जबरदस्त खरीदारी

GST की कटौती 22 सितंबर से लागू हुई जिससे आम आदमी के हाथ में ज्यादा पैसे बच रहे हैं, दुकानदारों का कहना है कि लोग अब पहले से ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं

Last Updated- September 28, 2025 | 7:45 PM IST
Shopping
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

त्योहारों का सीजन जोरों पर है। दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लग रही है। सरकार ने हाल ही में GST की दरें घटाई हैं। इससे कई सामानों के अधिकतम खुदरा मूल्य कम हो गए। लोग अब कम दामों पर खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में उत्साह का माहौल है। कंपनियां बिक्री में तेज उछाल देख रही हैं।

GST की कटौती 22 सितंबर से लागू हुई। इससे आम आदमी के हाथ में ज्यादा पैसे बच रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि लोग अब पहले से ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं। दिल्ली जैसे शहरों में बाजार गुलजार हैं। त्योहारों की चमक के साथ सस्ते दामों की चमक भी जुड़ गई है।

FMCG सेक्टर में बिक्री की रफ्तार तेज

फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स यानी FMCG में बदलाव साफ दिख रहा है। कंपनियां डबल डिजिट की बढ़त बता रही हैं। पारले प्रोडक्ट्स ने 15 से 20 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है। यह प्राइमरी लेवल पर है, जहां डिस्ट्रीब्यूटर्स और स्टॉकिस्ट्स को सामान जाता है। पारले के वाइस प्रेसिडेंट मयंक शाह कहते हैं कि खरीदारी रुक सी गई थी, लेकिन अब उम्मीद से ज्यादा हो रही है।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के एमडी और सीईओ सुनील डिसूजा का मानना है कि टैक्स स्लैब्स में कमी आई है। सरकार की खर्च करने की रफ्तार बढ़ी है। दरों में कटौती से लोगों के पास ज्यादा पैसा आ रहा है। पिछले साल इसी समय शहरों में मांग सबसे नीचे थी। लेकिन अब लगातार सुधार हो रहा है। यह तेजी त्योहारों के बाद भी बनी रहेगी। उन्होंने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि चीजें तेजी से बेहतर हो रही हैं।

FMCG कंपनियां अब डिस्ट्रीब्यूटर्स को ज्यादा सामान भेज रही हैं। ग्राहक छोटी-छोटी चीजों पर भी खर्च कर रहे हैं। बाजार में सकारात्मक माहौल है। लोग अब पहले की तरह इंतजार नहीं कर रहे।

Also Read: Amazon ने लॉन्च किया नया GST स्टोरफ्रंट, घटे टैक्स वाले प्रोडक्ट्स पर खास ऑफर

अपैरल और रिटेल में ग्राहकों की वापसी

दिल्ली के बाजारों में उत्सव का मूड साफ नजर आ रहा है। कनॉट प्लेस जैसे इलाकों में कपड़ों की दुकानों में रौनक लौट आई है। कुछ महीनों की सुस्ती के बाद अब डिमांड बढ़ रही है। वैन हीजन की एक दुकान के सेल्स एग्जीक्यूटिव बताते हैं कि लोग GST कटौती के बारे में जानते हैं। वे नए MRP पूछते हुए आते हैं। ब्रांड ने 2500 रुपये से कम के कई आइटम्स पर दाम घटाए हैं। ऊपर वाले कुछ पर बढ़ाए भी हैं। लेकिन कुल मिलाकर इस सीजन में ग्राहक ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं। पिछले साल से बेहतर लग रहा है।

इंटरनेशनल ब्रांड्स जैसे यूनिक्लो और H&M ने भी बदलाव किए हैं। उन्होंने 2500 रुपये से नीचे के सामानों पर MRP कम किए। ऊपर वाले पर ज्यादा टैक्स खुद झेला। एक दुकान के एग्जीक्यूटिव कहते हैं कि आधे से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर 2.5 प्रतिशत तक की कटौती हुई है। इससे दुकान में ज्यादा लोग आ रहे हैं। बिक्री बढ़ रही है। GST कटौती से मांग का मूड बेहतर हुआ है। दिसंबर तक अच्छा सीजन रहने की उम्मीद है।

V-Mart के फाउंडर ललित अग्रवाल कहते हैं कि फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स में सुधार दिख रहा है। ज्यादातर सामान 1500 रुपये से कम का है। डिमांड अब मिड सिंगल डिजिट में है। GST का असर अगले पांच से सात दिनों में और दिखेगा। दिवाली तक बिक्री लो डबल डिजिट तक पहुंच सकती है।

मॉल्स में भी हलचल बढ़ गई है। DLF रिटेल की सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पुष्पा बेक्टर बताती हैं कि buzz वापस आ गया है। रेट कट और इनकम टैक्स रिबेट्स से मांग बढ़ रही है। H2FY26 में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है। हर वीकेंड पहले से बेहतर हो रहा है। पहले थकान जैसी थी, जिससे रिटेल का माहौल सुस्त था। लेकिन अब वो उछाल पर है। आने वाले शॉपिंग फेस्टिवल्स में नए ऑफर्स मिलेंगे। इससे ग्राहकों को और फायदा होगा।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ज्वेलरी में उछाल

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी रिवाइवल के संकेत हैं। विजय सेल्स ने बिक्री दोगुनी होने की बात कही। लोग GST कट का इंतजार कर रहे थे। 22 सितंबर से लागू होने के बाद वे दुकानों में आ रहे हैं। नवराatri में पेंट-अप डिमांड से 50 प्रतिशत की बढ़त हुई। एमडी नीलेश गुप्ता कहते हैं कि दशहरा के बाद GST का असर और दिखेगा। टीवी और मोबाइल्स की बिक्री तेज है। एयर कंडीशनर्स धीमे हैं, लेकिन उन पर भी GST कम हुआ है।

लाजपत नगर जैसे व्यस्त बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार खुश हैं। हफ्ते की सुस्त शुरुआत के बाद अब TV की बिक्री अच्छी है। कंपनियां प्राइस कट को जोर-शोर से विज्ञापित कर रही हैं। छोटे घरेलू अप्लायंसेज, फोन्स और लैपटॉप्स पर अच्छे ऑफर्स हैं। इससे बिक्री बढ़ रही है। एक बड़ी दुकान के एग्जीक्यूटिव ने बताया कि डिजिटल आइटम्स में ट्रैक्शन है।

ज्वेलरी सेक्टर में सोने के ऊंचे दामों के बावजूद उत्साह है। टैनिशक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरुण नारायण कहते हैं कि वे पूरे जोश के साथ आगे बढ़ रहे हैं। दिसंबर क्वार्टर अच्छा रहेगा। इसमें त्योहार और शादी का सीजन है। GST के कदमों से लोगों के पास ज्यादा पैसा आएगा। इससे खर्च करने का मूड बनेगा। टाइटन कंपनी का हिस्सा होने से वे मजबूत स्थिति में हैं।

बाजारों में हर तरफ त्योहारों की तैयारी है। लोग अब सस्ते दामों का फायदा उठा रहे हैं। कंपनियां भी नए ऑफर्स ला रही हैं। इससे अर्थव्यवस्था में गति आ रही है।

First Published - September 28, 2025 | 7:36 PM IST

संबंधित पोस्ट