facebookmetapixel
अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्न

US Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!

दिसंबर 2025 के अमेरिकी वीज़ा बुलेटिन में भारत के परिवार और रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड आवेदकों के लिए मामूली प्रगति, अधिकांश कैटेगरी स्थिर।

Last Updated- November 17, 2025 | 3:29 PM IST
US Visa Passport
Representative Image

US Visa Bulletin December 2025: संयुक्त राज्य अमेरिका ने रविवार को दिसंबर 2025 का वीजा बुलेटिन जारी किया। इसमें भारतीय आवेदकों के लिए परिवार-आधारित और रोजगार-आधारित ग्रीन कार्ड कैटेगरी में ज्यादा आगे बढ़ोतरी नहीं हुई है। ज्यादातर मुख्य डेट्स नवंबर के मुकाबले स्थिर बनी हैं, केवल कुछ कैटेगरी में मामूली बदलाव देखा गया है।

परिवार-आधारित ग्रीन कार्ड के लिए इंडिया की डेट्स अपरिवर्तित

भारत के लिए सभी Final Action Dates इस महीने भी वैसी ही हैं जैसी नवंबर में थीं।

  • F1: 8 नवंबर 2016 (जैसी की वैसी)

  • F2A: 1 फरवरी 2024 (जैसी की वैसी)

  • F2B: 1 दिसंबर 2016 (जैसी की वैसी)

  • F3: 8 सितंबर 2011 (जैसी की वैसी)

  • F4: 1 नवंबर 2006 (जैसी की वैसी)

Dates for Filing में मामूली बदलाव

Dates for Filing चार्ट में केवल एक छोटा बदलाव हुआ है। F2A कैटेगरी एक महीने आगे बढ़ गई है।

कुल मिलाकर, भारतीय आवेदकों के लिए इस महीने वीज़ा बुलेटिन में कोई बड़ी राहत नहीं है, बस कुछ मामूली आगे बढ़ोतरी हुई है।

भारत के लिए नई Filing Dates:

  • एफ1: 1 सितंबर 2017 (जैसा पहले था वैसा ही)

  • एफ2ए: 22 नवंबर 2025 (पहले 22 अक्टूबर 2025 थी)

  • एफ2बी: 8 मार्च 2017 (बिना बदलाव)

  • एफ3: 22 जुलाई 2012 (बिना बदलाव)

  • एफ4: 15 दिसंबर 2006 (बिना बदलाव)

इसका मतलब है कि यूएस पर्मानेंट रेसिडेंट्स के स्पाउसेस और छोटे बच्चे (एफ2ए कैटेगरी) अब थोड़े जल्दी अप्लाई कर सकते हैं। बाकी सभी कैटेगरीज में अभी भी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

फैमिली-स्पॉन्सर्ड वीजा कैटेगरीज:

  • एफ1: यूएस सिटिजन्स के अनमैरीड सन्स और डॉटर्स

  • एफ2ए: पर्मानेंट रेसिडेंट्स के स्पाउसेस और छोटे बच्चे

  • एफ2बी: पर्मानेंट रेसिडेंट्स के 21 साल या उससे बड़े अनमैरीड सन्स और डॉटर्स

  • एफ3: यूएस सिटिजन्स के मैरिड सन्स और डॉटर्स

  • एफ4: यूएस सिटिजन्स के ब्रदर्स और सिस्टर्स

वीजा लिमिट और प्रायोरिटी:

  • हर साल 2,26,000 वीज़ा फैमिली-स्पॉन्सर्ड अप्लिकेंट्स को मिलते हैं।

  • हर कंट्री के लिए लिमिट होती है, और इंडिया अक्सर इस लिमिट तक पहुँच जाता है।

  • जब कैटेगरी या कंट्री ओवरसब्सक्राइब होती है, तो फाइनल एक्शन डेट तय होती है।

  • स्पाउसेस और बच्चों को मेन अप्लिकेंट जैसी प्रायोरिटी मिलती है।

  • इंडिया, चाइना, मेक्सिको और फिलीपीन्स के अप्लिकेंट्स के लिए अलग रूल्स लागू होते हैं।

इस बार एफ2ए कैटेगरी के अप्लिकेंट्स को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन बाकी सभी को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

भारत के लिए रोजगार-आधारित ग्रीन कार्ड में हल्की प्रगति

नवीनतम वीजा अपडेट के अनुसार, भारत के आवेदकों के लिए रोजगार-आधारित श्रेणियों में कुछ सुधार हुआ है, विशेष रूप से अंतिम क्रियान्वयन तिथियों में। वहीं, आवेदन करने की तिथियां पहले जैसी ही बनी हुई हैं।

अंतिम क्रियान्वयन तिथियों में प्रगति (भारत):

  • प्रथम श्रेणी (EB-1): 15 मार्च 2022 (पहले 15 फरवरी 2022)

  • द्वितीय श्रेणी (EB-2): 15 मई 2013 (पहले 1 अप्रैल 2013)

  • तृतीय श्रेणी (EB-3): 22 सितंबर 2013 (पहले 22 अगस्त 2013)

  • अन्य श्रमिक: 1 सितंबर 2013 (पहले 22 अगस्त 2013)

  • चतुर्थ श्रेणी (EB-4): 1 सितंबर 2020 (पहले 1 जुलाई 2020)

  • कुछ धार्मिक कार्यकर्ता: 1 सितंबर 2020

  • पांचवां श्रेणी सामान्य निवेशक (EB-5): 1 जुलाई 2021 (पहले 1 फरवरी 2021)

  • ग्रामीण क्षेत्र के लिए आरक्षित निवेशक (20 प्रतिशत): वर्तमान

  • उच्च बेरोज़गारी वाले क्षेत्र के लिए आरक्षित निवेशक (10 प्रतिशत): वर्तमान

  • अवसंरचना परियोजनाओं के लिए आरक्षित निवेशक (2 प्रतिशत): वर्तमान

सबसे बड़ा सुधार सामान्य निवेशक श्रेणी में हुआ है, जो फरवरी 2021 से जुलाई 2021 तक बढ़ी। वहीं, तीनों आरक्षित निवेशक श्रेणियां अभी भी वर्तमान हैं, यानी इनका कोई पिछड़ाव नहीं है।

आवेदन करने की तिथियों में कोई बदलाव नहीं (भारत):

  • प्रथम श्रेणी (EB-1): 15 अप्रैल 2023

  • द्वितीय श्रेणी (EB-2): 1 दिसंबर 2013

  • तृतीय श्रेणी (EB-3): 15 अगस्त 2014

  • अन्य श्रमिक: 15 अगस्त 2014

  • चतुर्थ श्रेणी (EB-4): 15 फरवरी 2021

  • कुछ धार्मिक कार्यकर्ता: 15 फरवरी 2021

  • सामान्य निवेशक (EB-5): 1 अप्रैल 2022

  • ग्रामीण क्षेत्र के लिए आरक्षित निवेशक: वर्तमान

  • उच्च बेरोज़गारी वाले क्षेत्र के लिए आरक्षित निवेशक: वर्तमान

  • अवसंरचना परियोजनाओं के लिए आरक्षित निवेशक: वर्तमान

अमेरिका की रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड प्रणाली: क्या जानना जरूरी है

अमेरिका में रोजगार के आधार पर ग्रीन कार्ड यानी स्थायी निवास की प्रक्रिया को पाँच मुख्य श्रेणियों में बांटा गया है। हर श्रेणी का सालाना कोटा अलग होता है और पात्रता के अपने नियम होते हैं।

EB-1: प्राथमिक श्रमिक

  • असाधारण क्षमता वाले लोग

  • उत्कृष्ट प्रोफेसर और शोधकर्ता

  • कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियों के वरिष्ठ प्रबंधक

EB-2: उच्च शिक्षा या विशेष योग्यता वाले पेशेवर

  • उच्च शिक्षा वाले पेशेवर

  • विज्ञान, कला या व्यापार में असाधारण क्षमता वाले व्यक्ति

EB-3: कुशल और सामान्य श्रमिक

  • कुशल पेशेवर और कार्यकर्ता

  • “अन्य श्रमिक” जो अनकुशल काम करते हैं (सालाना 10,000 वीजा की सीमा)

EB-4: विशेष श्रेणी के आवेदक

  • कुछ धार्मिक कार्यकर्ता

  • अमेरिकी विदेश सेवा के कर्मचारी

  • अन्य विशेष श्रेणियां, जो कानून में तय हैं

EB-5: निवेश पर आधारित ग्रीन कार्ड

  • 20% निवेश ग्रामीण परियोजनाओं के लिए

  • 10% उच्च बेरोजगारी वाले क्षेत्रों के लिए

  • 2% बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए

  • शेष 68% अन्य योग्य निवेशकों के लिए

EB-5 में यह सेट-ऐसाइड कोटा अलग होता है। उदाहरण के लिए, भारत के निवेशकों के लिए, अगर कोई ग्रामीण, उच्च बेरोजगारी या बुनियादी ढांचा परियोजना में निवेश करता है, तो उन्हें ग्रीन कार्ड जल्दी मिल सकता है।

Also Read | बांग्लादेश की पूर्व पीएम Sheikh Hasina को मौत की सजा, कोर्ट ने तख्तापलट के दौरान लोगों की हत्या का दोषी माना

वीजा बुलिटिन को कैसे समझें

अमेरिका का वीजा बुलिटिन बताता है कि किस समय आप आवेदन कर सकते हैं और कब आपको ग्रीन कार्ड मिल सकता है। इसमें दो मुख्य तालिकाएँ होती हैं:

  1. Dates for Filing (फाइलिंग की तारीख) – यह बताती है कि कब आप अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

  2. Final Action Dates (अंतिम कार्रवाई की तारीख) – यह दिखाती है कि कब ग्रीन कार्ड जारी किया जाएगा।

अगर किसी श्रेणी या देश में वीजा की मांग अधिक हो, तो अमेरिकी सरकार एक कतार बनाती है। इसी कतार में आपकी Final Action Date तय होती है और जैसे-जैसे वीजा नंबर उपलब्ध होते हैं, तारीख आगे बढ़ती है।

First Published - November 17, 2025 | 3:29 PM IST

संबंधित पोस्ट