facebookmetapixel
Income Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्नक्या वाकई सेंसेक्स 3 लाख पहुंचने वाला है! ग्लोबल ब्रोकरेज की कैलकुलेशन से समझेंबांग्लादेश की पूर्व पीएम Sheikh Hasina को मौत की सजा, कोर्ट ने मानवता के ​​खिलाफ अपराध का दोषी मानाLIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000Tata Stock में बड़ी गिरावट का अलर्ट! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह, जानें वजह

Tata Stock में बड़ी गिरावट का अलर्ट! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह, जानें वजह

Tata Stock: ब्रोकरेज के अनुसार, जगुआर लैंड रोवर (JLR) के प्रदर्शन का असर इतना ज्यादा था कि समूह के ग्रॉस कारोबार को हाल के समय की सबसे कमजोर स्थिति में पहुंचा दिया।

Last Updated- November 17, 2025 | 2:53 PM IST
Tata Group Stocks

Tata Stock: टाटा ग्रुप की कार कंपनी टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के शेयरों में सोमवार (17 नवंबर) को बड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी से ज्यादा गिर गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस के सतर्क आउटलुक के चलते आई है। ब्रोकरेज का कहना है कि जगुआर लैंड रोवर (JLR) के प्रदर्शन में तेज गिरावट ने पूरे परिणामों पर नकारात्मक असर डाला। इसका असर इतना ज्यादा था कि इसने समूह के ग्रॉस कारोबार को हाल के समय की सबसे कमजोर स्थिति में पहुंचा दिया।

Tata Motors Passenger Vehicles पर ब्रोकरेज की राय

Nuvama

नुवामा ने टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स पर अपनी रेटिंग को ‘Reduce’ पर बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 385 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह शेयर के मौजूदा भाव से लगभग सपाट है। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर शुक्रवार को 391 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, जगुआर लैंड रोवर का कमजोर प्रदर्शन, अमेरिका और चीन में टैक्स दबाव और प्रोडक्शन शटडाउन ने कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी पर बड़ा असर डाला। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 26-28 के लिए समेकित Ebitda अनुमान 5-8% घटा दिए हैं। अब उन्हें मध्यम अवधि में जगुआर लैंड रोवर की बिक्री के लगभग स्थिर रहने की उम्मीद है। जगुआर मॉडल बंद हो रहे हैं और प्रमुख बाजारों में मांग भी कमजोर बनी हुई है।

हालांकि, भारत के पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट की आय वित्त वर्ष 25-28 के दौरान 11% की CAGR से बढ़ने का अनुमान है। लेकिन घरेलू मजबूती वैश्विक दबावों को संतुलित करने के लिए पर्याप्त नहीं होगी।

Motilal Oswal

मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स पर ‘SELL’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 312 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 20 फीसदी कम हैं।

ब्रोकरेज ने कुछ संरचनात्मक जोखिमों की भी चेतावनी दी है। इनमें अमेरिका में बढ़े हुए टैरिफ और चीन के लग्जरी टैक्स का असर शामिल है। इन दोनों कारकों से कंपनी की मध्यम अवधि की प्रॉफिटेबिलिटी पर स्थायी दबाव पड़ सकता है।

कैसे रहे Q2 नतीजे?

देश की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को इस तिमाही 867 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 498 करोड़ का मुनाफा हुआ था। यानी कंपनी का प्रॉफिट इस बार घाटे में बदल गया है।

हालांकि, कंपनी की कमाई (Revenue from Operations) में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। टाटा मोटर्स की आय 6 फीसदी बढ़कर 18,491 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 17,402 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा है कि यह नुकसान कई कारणों से हुआ है, जिनमें लागत में बढ़ोतरी, कुछ बाजारों में मांग में कमी और मुद्रा उतार-चढ़ाव शामिल हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में इलेक्ट्रिक वाहनों और नई लॉन्चिंग के जरिए अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार करने की कोशिश करेगी।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published - November 17, 2025 | 2:41 PM IST

संबंधित पोस्ट