Bihar Elections 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कुल 111 विधायक फिर से जीत दर्ज करने में सफल रहे। इन रि-इलेक्टेड विधायकों की औसत संपत्ति 2020 में ₹4.88 करोड़ थी, जो 2025 में बढ़कर ₹7.46 करोड़ हो गई है। यानी 5 साल में संपत्ति में करीब 53% की बढ़ोतरी हुई।
Bihar Elections 2025 में क्रिमिनल केस का आंकड़ा
243 विजेता उम्मीदवारों में से 130 यानी 53% ने अपने ऊपर क्रिमिनल केस होने की जानकारी दी है। पिछले चुनाव 2020 में यह आंकड़ा ज्यादा था – 241 में से 163 विधायक यानी 68% ने अपने खिलाफ क्रिमिनल केस होने की घोषणा की थी।
इससे साफ है कि पिछले चुनावों की तुलना में क्रिमिनल मामलों वाले विधायकों की संख्या कम हुई है, लेकिन संपत्ति में इजाफा काफी बड़ा हुआ है।