facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Bihar CM Oath Ceremony: NDA की शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को, पीएम मोदी समेत कई नेता होंगे मौजूद

Bihar Election Results 2025: 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी NDA ने 202 सीटें जीतकर तीन-चौथाई बहुमत हासिल किया।

Last Updated- November 17, 2025 | 8:43 AM IST
PM Modi
Bihar Election Results 2025

Bihar CM Oath Ceremony: बिहार में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इसके बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने की संभावना है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित NDA के कई बड़े नेता भी शामिल होने की संभावना है।

बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में NDA ने भारी बहुमत हासिल किया है। 243 सदस्यीय विधानसभा में NDA ने 200 से अधिक सीटें जीती हैं। इसमें बीजेपी ने सबसे अधिक 89 सीटें, JD(U) ने 85 सीटें, जबकि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की LJP(RV) ने 19 सीटें जीती हैं। इसके अलावा छोटे सहयोगी HAM और RLM ने मिलकर 9 सीटें अपने नाम की हैं।

मुख्यमंत्री का नाम जल्द घोषित होने की तैयारी

News18 की रिपोर्ट के अनुसार, समारोह में नए मुख्यमंत्री का नाम भी जल्द घोषित किए जाने की तैयारी चल रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कार्यक्रम बिहार की राजनीति में एक अहम मोड़ साबित हो सकता है।

NDA को मिली शानदार जीत

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी NDA ने 202 सीटें जीतकर तीन-चौथाई बहुमत हासिल किया। भाजपा ने 89 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनने का रिकॉर्ड बनाया, जबकि JD(U) ने 85 सीटें हासिल कीं।

विपक्षी दलों के लिए यह चुनाव बड़ा झटका साबित हुआ। RJD केवल 25 सीटों तक सिमट गई, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटें मिलीं।

RJD परिवार को बड़ा झटका

चुनाव हार के बाद RJD नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। उन्होंने हार की जिम्मेदारी अपने भाई तेजस्वी यादव के दो करीबी सहयोगियों पर डाली और कहा कि इस हार ने परिवार को ‘अपमानित’ किया।

इसके एक दिन बाद उनके पिता की बाकी तीन बेटियों को भी पटना हवाई अड्डे पर देखा गया, जो दिल्ली के लिए रवाना हुईं।

समाचार एजेंसी ANI ने पटना एयरपोर्ट का वीडियो शेयर किया, जिसमें रागिनी यादव, चांदा यादव और राज लक्ष्मी यादव अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रही थीं। कुछ घंटे बाद, उनकी चौथी बहन हेमा यादव भी दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखाई दी, PTI ने इसका वीडियो साझा किया।

रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट और X पर उन घटनाओं का जिक्र किया जो महागठबंधन की बिहार चुनाव में हार के बाद परिवार में हुई थीं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके माता-पिता लालू और राबड़ी देवी ने उन्हें पूरी तरह से आशीर्वाद दिया है।

रोहिणी ने कहा, “मैंने जो कुछ भी कहा है, वह सच है। मैंने किसी भी घटना के बारे में झूठ नहीं बोला। मेरे पिता हमेशा मेरे साथ रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे अपने माता-पिता पर गर्व है। एक परिवार में केवल बेटियों से ही बलिदान क्यों मांगा जाता है, जबकि भाई इससे बाहर रहते हैं। जब भाईयों से सवाल किया गया, तो उन्होंने मुझे ससुराल जाने की सलाह दी। इसलिए मैंने अपने भाई से दूरी बनाने का निर्णय लिया।”

रोहिणी ने कहा कि उन्हें RJD नेता तेजस्वी यादव और उनके खास सहयोगी सांसद संजय यादव ने परिवार से बाहर कर दिया।

रोहिणी ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “मुझे परिवार में कोई जगह नहीं मिली। आप संजय यादव, रामीज और तेजस्वी यादव से पूछ सकते हैं। इन्हीं लोगों ने मुझे परिवार से बाहर किया।”

उन्होंने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने पार्टी की हार पर सवाल उठाए, तो उन्हें अपमानित किया गया, गाली दी गई और यहां तक कि मारा भी गया।

बिहार विधानसभा चुनावों में RJD ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 140 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन सिर्फ 25 सीटों पर जीत दर्ज की।

First Published - November 17, 2025 | 8:12 AM IST

संबंधित पोस्ट