facebookmetapixel
क्या सच में पेंशनर्स को महंगाई भत्ता और अन्य लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्नक्या वाकई सेंसेक्स 3 लाख पहुंचने वाला है! ग्लोबल ब्रोकरेज की कैलकुलेशन से समझेंबांग्लादेश की पूर्व पीएम Sheikh Hasina को मौत की सजा, कोर्ट ने मानवता के ​​खिलाफ अपराध का दोषी माना

LIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000

LIC की बीमा सखी योजना महिलाओं को बिना निवेश के मासिक आय और आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा मौका देती है।

Last Updated- November 17, 2025 | 2:43 PM IST
LIC Scheme for Women
Representative Image

LIC Scheme: महिलाओं को फाइनेंशियल रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बीमा सखी योजना शुरू की है। यह योजना खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो घर बैठे अपनी आय का साधन बनाना चाहती हैं, लेकिन उनके पास शुरुआत करने के लिए बड़ा निवेश नहीं है।

इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि महिलाओं को बिना किसी निवेश के ₹7,000 तक की मासिक आमदनी दी जा सकती है। साथ ही, यह योजना रोजगार का अवसर देने के साथ-साथ बीमा जागरूकता फैलाने में भी मदद करती है। LIC का मकसद है कि महिलाएं न सिर्फ अपनी आजीविका कमाएं, बल्कि समाज में बीमा सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने में योगदान दें।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का बड़ा कदम

बीमा सखी योजना के जरिए महिलाएं LIC एजेंट बन सकती हैं। उन्हें बीमा उत्पादों की जानकारी दी जाएगी और प्रशिक्षण के बाद वे अपने इलाके में बीमा सेवाओं को बेचने और प्रमोट करने का काम करेंगी।

यह भी पढ़ें | आपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्री

कौन आवेदन कर सकता है:

  • उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 70 साल हो।

  • न्यूनतम योग्यता 10वीं पास।

  • मौजूदा LIC एजेंट या कर्मचारी के रिश्तेदार (पति, पत्नी, बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन, ससुराल पक्ष) इस योजना में शामिल नहीं हो सकते।

  • नई महिला आवेदक जो पहले LIC एजेंट या कर्मचारी नहीं हैं।

  • रिटायर्ड कर्मचारी या पूर्व एजेंट भी आवेदन नहीं कर सकते।

स्टाइपेंड और कमाई:

इस योजना में एजेंट को निगम का स्थायी कर्मचारी नहीं माना जाएगा, लेकिन तीन साल के वजीफा (stipend) के साथ उन्हें अच्छा कमाई का मौका मिलेगा।

  • पहला साल: ₹7,000 प्रति माह (प्रदर्शन पूरा होने पर कुल ₹48,000 का कमीशन)।

  • दूसरा साल: ₹6,000 प्रति माह, बशर्ते पहले साल की 65% पॉलिसियां प्रभावी हों।

  • तीसरा साल: ₹5,000 प्रति माह, बशर्ते दूसरे साल की 65% पॉलिसियां प्रभावी हों।

जरूरी दस्तावेज:
आवेदन के साथ आपको ये दस्तावेज अपलोड करने होंगे:

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • आयु प्रमाण

  • पता प्रमाण

  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण

आवेदन में सभी जानकारी सही और पूरी होनी चाहिए। अधूरी जानकारी पर आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।

LIC की यह योजना महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता और बीमा एजेंसी में कैरियर बनाने का आसान रास्ता देती है।

First Published - November 17, 2025 | 2:43 PM IST

संबंधित पोस्ट