facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

LIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000

LIC की बीमा सखी योजना महिलाओं को बिना निवेश के मासिक आय और आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा मौका देती है।

Last Updated- November 17, 2025 | 2:43 PM IST
LIC Bima Sakhi Scheme for Women
Representative Image

LIC Scheme: महिलाओं को फाइनेंशियल रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बीमा सखी योजना शुरू की है। यह योजना खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो घर बैठे अपनी आय का साधन बनाना चाहती हैं, लेकिन उनके पास शुरुआत करने के लिए बड़ा निवेश नहीं है।

इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि महिलाओं को बिना किसी निवेश के ₹7,000 तक की मासिक आमदनी दी जा सकती है। साथ ही, यह योजना रोजगार का अवसर देने के साथ-साथ बीमा जागरूकता फैलाने में भी मदद करती है। LIC का मकसद है कि महिलाएं न सिर्फ अपनी आजीविका कमाएं, बल्कि समाज में बीमा सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने में योगदान दें।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का बड़ा कदम

बीमा सखी योजना के जरिए महिलाएं LIC एजेंट बन सकती हैं। उन्हें बीमा उत्पादों की जानकारी दी जाएगी और प्रशिक्षण के बाद वे अपने इलाके में बीमा सेवाओं को बेचने और प्रमोट करने का काम करेंगी।

यह भी पढ़ें | आपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्री

कौन आवेदन कर सकता है:

  • उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 70 साल हो।

  • न्यूनतम योग्यता 10वीं पास।

  • मौजूदा LIC एजेंट या कर्मचारी के रिश्तेदार (पति, पत्नी, बच्चे, माता-पिता, भाई-बहन, ससुराल पक्ष) इस योजना में शामिल नहीं हो सकते।

  • नई महिला आवेदक जो पहले LIC एजेंट या कर्मचारी नहीं हैं।

  • रिटायर्ड कर्मचारी या पूर्व एजेंट भी आवेदन नहीं कर सकते।

स्टाइपेंड और कमाई:

इस योजना में एजेंट को निगम का स्थायी कर्मचारी नहीं माना जाएगा, लेकिन तीन साल के वजीफा (stipend) के साथ उन्हें अच्छा कमाई का मौका मिलेगा।

  • पहला साल: ₹7,000 प्रति माह (प्रदर्शन पूरा होने पर कुल ₹48,000 का कमीशन)।

  • दूसरा साल: ₹6,000 प्रति माह, बशर्ते पहले साल की 65% पॉलिसियां प्रभावी हों।

  • तीसरा साल: ₹5,000 प्रति माह, बशर्ते दूसरे साल की 65% पॉलिसियां प्रभावी हों।

जरूरी दस्तावेज:
आवेदन के साथ आपको ये दस्तावेज अपलोड करने होंगे:

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • आयु प्रमाण

  • पता प्रमाण

  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण

आवेदन में सभी जानकारी सही और पूरी होनी चाहिए। अधूरी जानकारी पर आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।

LIC की यह योजना महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता और बीमा एजेंसी में कैरियर बनाने का आसान रास्ता देती है।

First Published - November 17, 2025 | 2:43 PM IST

संबंधित पोस्ट