facebookmetapixel
LIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000Tata Stock में बड़ी गिरावट का अलर्ट! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह, जानें वजहSBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाहआपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्रीबाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बताया

आपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्री

Aadhaar Card Tricks: UIDAI की नई ऑनलाइन सुविधा से अब आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कब, कहां और कैसे इस्तेमाल हुआ।

Last Updated- November 17, 2025 | 1:16 PM IST
Aadhaar Authentication History

Aadhaar Authentication History: आज के समय में आधार कार्ड हर भारतीय के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज बन गया है। यह न सिर्फ पहचान पत्र के रूप में काम आता है, बल्कि पते के प्रमाण और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी जरूरी है। बैंक अकाउंट खोलना हो, मोबाइल सिम लेना हो या सब्सिडी का फायदा उठाना हो – हर जगह आधार का इस्तेमाल होता है।

ऐसे में कई लोगों को चिंता रहती है कि कहीं उनका आधार गलत या अनजाने में इस्तेमाल तो नहीं हुआ। अब यह पता लगाना आसान हो गया है। UIDAI ने एक ऑनलाइन सुविधा शुरू की है – Aadhaar Authentication History, जिसकी मदद से आप अपने आधार की पूरी इस्तेमाल हिस्ट्री देख सकते हैं।

Aadhaar Authentication History क्या है?

यह सेवा UIDAI की वेबसाइट पर उपलब्ध है और पिछले 6 महीनों में आपके आधार पर हुए सभी ऑथेंटिकेशन की जानकारी देती है। हालांकि, एक बार में आप अधिकतम 50 रिकॉर्ड्स ही देख सकते हैं। अगर आपको ज्यादा रिकॉर्ड्स देखना हो, तो डेट रेंज का इस्तेमाल करें और अपनी जरूरत के अनुसार रिकॉर्ड्स को फिल्टर करें।

UIDAI Response Code क्या है?

हर आधार ऑथेंटिकेशन के बाद, UIDAI एक यूनिक Response Code जारी करता है। यह कोड Authentication User Agency (AUA) और UIDAI दोनों के लिए ट्रांज़ेक्शन की पहचान करने में मदद करता है। भविष्य में किसी भी रिकॉर्ड की जांच या शिकायत के लिए आप इस कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने आधार इस्तेमाल की हिस्ट्री कैसे देखें? (स्टेप बाय स्टेप)

  1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर My Aadhaar पर क्लिक करें।

  3. Aadhaar Services सेक्शन में जाकर Aadhaar Authentication History चुनें।

  4. नया पेज खुलने पर अपना 12-अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें।

  5. Send OTP पर क्लिक करें। आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।

  6. अगले पेज पर Authentication Type चुनें।

  7. Date Range सेट करें, यानी किस तारीख से किस तारीख तक का रिकॉर्ड देखना है।

  8. Number of Records भरें।

  9. OTP दर्ज करके Verify OTP पर क्लिक करें।

क्या जानकारी मिलेगी?

OTP वेरिफाई करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपके आधार इस्तेमाल से जुड़े सभी रिकॉर्ड्स दिख जाएंगे। इनमें शामिल होंगे:

  • कब और किस समय आधार इस्तेमाल हुआ

  • किस तरीके से ऑथेंटिकेशन हुआ

  • कितनी बार इस्तेमाल हुआ

ध्यान दें, इसमें यह नहीं दिखेगा कि कौन सी कंपनी या एजेंसी ने आधार वेरिफिकेशन किया। अगर कोई संदिग्ध एंट्री दिखती है, यानी आपने इस्तेमाल नहीं किया लेकिन रिकॉर्ड में दिख रहा है, तो तुरंत UIDAI में शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

First Published - November 17, 2025 | 1:16 PM IST

संबंधित पोस्ट