MRF Share Price: टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी एमआरएफ लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कंपनी ने शेयरों में यह हलचल सितंबर तिमाही के नतीजों के चलते आई। एमआरएफ ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किये थे। इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लाभ बढ़कर 525.64 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 470.70 करोड़ रुपये था।
तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टायर कंपनी पर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर नेगेटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि डिस्ट्रीब्यूटर्स की तरफ से अस्थायी रूप से जीएसटी से संबंधित स्टॉक कम करने के कारण रेवेन्यू अनुमान से कम रहा।
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एमआरएफ पर अपनी रेटिंग को ‘SELL‘ पर बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 121,162 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर में 23 फीसदी का डाउनसाइड आ सकता है।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि इस तिमाही में बिक्री मौसमी तौर पर कमजोर रही। दूसरी तिमाही (Q2FY26) के अंत में जीएसटी कटौती का असर रिप्लेसमेंट डिमांड पर शॉर्ट टर्म रूप से दिखा। हालांकि कम कर दर आने वाली तिमाहियों में उद्योग के लिए फायदेमंद साबित होगी।
ब्रोकरेज के अनुसार, हाल के वर्षों में MRF की प्रतिस्पर्धी स्थिति कमजोर हुई है, जो पैसेंजर कार रेडियल और ट्रक एवं बस रेडियल दोनों सेगमेंट में उसकी कम होती प्राइसिंग पावर से साफ झलकती है। कंपनी सभी कैटेगरी में मार्केट शेयर बढ़ाने पर ध्यान देती रहेगी। इससे मार्जिन में बड़ी वृद्धि की संभावनाएं सीमित रह सकती हैं, भले ही इनपुट कॉस्ट में कमी आती रहे। कुल मिलाकर, मोतीलाल ओसवाल ने FY25-28 के लिए 13% की अर्निंग CAGR का अनुमान लगाया है।
कंपनी का प्रदर्शन पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा है। कंपनी ने बताया कि जुलाई–सितंबर 2024 तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 11.7% बढ़कर ₹525.64 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा ₹470.70 करोड़ था।
एमआरएफ की ऑपरेशंस से होने वाली आय भी 7.23% बढ़कर ₹7,378.72 करोड़ हो गई। पिछले साल यह आंकड़ा ₹6,881.09 करोड़ था। स्टैंडअलोन आधार पर, कंपनी का तिमाही मुनाफा 12.3% बढ़कर ₹511.59 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि Q2FY25 में यह ₹455.43 करोड़ था।
कंपनी की स्टैंडअलोन आय भी 7.2% बढ़कर ₹7,249.68 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹6,760.37 करोड़ थी। इसके अलावा, कंपनी का EBITDA (ब्याज, टैक्स, डेप्रिशिएशन और अमोर्टाइजेशन से पहले की कमाई) 12% बढ़कर ₹1,090 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन भी 60 बेसिस पॉइंट बढ़कर 15% पर पहुंच गया।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)