facebookmetapixel
25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफाBonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइन

Bonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्स

अब निवेशक जो पहले से शेयर रखते हैं, उन्हें उनके हिसाब से एक्स्ट्रा शेयर मिलेंगे, जो पूरी तरह पेड-अप होंगे और हर शेयर की वैल्यू 10 रुपये होगी

Last Updated- November 15, 2025 | 2:34 PM IST
bonus issue
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

मुंबई की ऑटो सेक्टर कंपनी ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल ने अपने शेयरधारकों के लिए एक अच्छी खबर दी है। कंपनी के बोर्ड ने 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी। मतलब, हर एक शेयर पर पांच नए शेयर मुफ्त में मिलेंगे। यह फैसला बीते सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया गया था। अब निवेशक जो पहले से शेयर रखते हैं, उन्हें उनके हिसाब से एक्स्ट्रा शेयर मिलेंगे, जो पूरी तरह पेड-अप होंगे और हर शेयर की वैल्यू 10 रुपये होगी।

बोनस शेयर क्या होता है? 

आसान भाषा में कहें तो कंपनी अपने पुराने शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर फ्री में बांटती है, उसे बोनस शेयर कहते हैं। ये उनके पास पहले से मौजूद शेयरों के हिसाब से दिए जाते हैं। जैसे यहां 5:1 का मतलब है कि अगर आपके पास एक शेयर है, तो पांच नए मिलेंगे। कंपनी ने कहा कि ये बोनस शेयर जारी करने से उसकी पेड-अप शेयर कैपिटल बढ़ जाएगी। पैसे कहां से आएंगे? कंपनी अपने सिक्योरिटी प्रीमियम अकाउंट, फ्री रिजर्व या दूसरे योग्य रिजर्व से कैपिटलाइजेशन करेगी। मतलब, ये रकम कंपनी के पास पहले से जमा फंड से निकाली जाएगी, न कि नए पैसे जुटाकर।

Also Read: MRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

रिकॉर्ड डेट तय, किसे मिलेगा बोनस?

कंपनी ने 18 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी, उस दिन कंपनी के मेंबर्स रजिस्टर में जिन शेयरधारकों का नाम होगा, वही बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। ये नए शेयर पूरी तरह पेड-अप क्रेडिट किए जाएंगे। कंपनी ने ये भी साफ किया कि बोनस शेयरहर तरह से मौजूदा इक्विटी शेयरों के बराबर ही होंगे। अलॉटमेंट 18 नवंबर के रिकॉर्डेड शेयरधारकों को होगा, लेकिन पैरिटी का आधार 17 नवंबर तक के मौजूदा शेयर होंगे। अगर आप शेयरधारक हैं, तो ये डेट चेक कर लीजिए, क्योंकि इसी से तय होगा कि आपको कितने एक्स्ट्रा शेयर मिलेंगे।

कंपनी का कारोबार: बिक्री बढ़ी, मुनाफा गिरा

आइए एक नजर ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल की तिमाही रिपोर्ट पर भी डालते हैं। बीती सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10.82 फीसदी गिर गया। पिछले साल इसी समय 2.68 करोड़ रुपये का मुनाफा था, जो अब 2.39 करोड़ रुपये पर आ गया। लेकिन अच्छी बात ये कि कंपनी की बिक्री में उछाल आया है। Q2FY26 में बिक्री 11.64 फीसदी बढ़कर 24.64 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जो पिछले साल की समान तिमाही में यह 22.07 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कहना है कि बाजार में डिमांड बढ़ रही है, लेकिन खर्चों की वजह से मुनाफा थोड़ा दबा। 

First Published - November 15, 2025 | 2:34 PM IST

संबंधित पोस्ट