मुंबई की ऑटो सेक्टर कंपनी ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल ने अपने शेयरधारकों के लिए एक अच्छी खबर दी है। कंपनी के बोर्ड ने 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी। मतलब, हर एक शेयर पर पांच नए शेयर मुफ्त में मिलेंगे। यह फैसला बीते सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया गया था। अब निवेशक जो पहले से शेयर रखते हैं, उन्हें उनके हिसाब से एक्स्ट्रा शेयर मिलेंगे, जो पूरी तरह पेड-अप होंगे और हर शेयर की वैल्यू 10 रुपये होगी।
आसान भाषा में कहें तो कंपनी अपने पुराने शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर फ्री में बांटती है, उसे बोनस शेयर कहते हैं। ये उनके पास पहले से मौजूद शेयरों के हिसाब से दिए जाते हैं। जैसे यहां 5:1 का मतलब है कि अगर आपके पास एक शेयर है, तो पांच नए मिलेंगे। कंपनी ने कहा कि ये बोनस शेयर जारी करने से उसकी पेड-अप शेयर कैपिटल बढ़ जाएगी। पैसे कहां से आएंगे? कंपनी अपने सिक्योरिटी प्रीमियम अकाउंट, फ्री रिजर्व या दूसरे योग्य रिजर्व से कैपिटलाइजेशन करेगी। मतलब, ये रकम कंपनी के पास पहले से जमा फंड से निकाली जाएगी, न कि नए पैसे जुटाकर।
Also Read: MRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान
कंपनी ने 18 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी, उस दिन कंपनी के मेंबर्स रजिस्टर में जिन शेयरधारकों का नाम होगा, वही बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। ये नए शेयर पूरी तरह पेड-अप क्रेडिट किए जाएंगे। कंपनी ने ये भी साफ किया कि बोनस शेयरहर तरह से मौजूदा इक्विटी शेयरों के बराबर ही होंगे। अलॉटमेंट 18 नवंबर के रिकॉर्डेड शेयरधारकों को होगा, लेकिन पैरिटी का आधार 17 नवंबर तक के मौजूदा शेयर होंगे। अगर आप शेयरधारक हैं, तो ये डेट चेक कर लीजिए, क्योंकि इसी से तय होगा कि आपको कितने एक्स्ट्रा शेयर मिलेंगे।
आइए एक नजर ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल की तिमाही रिपोर्ट पर भी डालते हैं। बीती सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10.82 फीसदी गिर गया। पिछले साल इसी समय 2.68 करोड़ रुपये का मुनाफा था, जो अब 2.39 करोड़ रुपये पर आ गया। लेकिन अच्छी बात ये कि कंपनी की बिक्री में उछाल आया है। Q2FY26 में बिक्री 11.64 फीसदी बढ़कर 24.64 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जो पिछले साल की समान तिमाही में यह 22.07 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कहना है कि बाजार में डिमांड बढ़ रही है, लेकिन खर्चों की वजह से मुनाफा थोड़ा दबा।