facebookmetapixel
6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई परदो दशक बाद भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर, 136 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगी रफ्तारBond Market: बजट से पहले बॉन्ड बाजार पर खतरे के बादल, ₹30 लाख करोड़ की सप्लाई का डरSwiggy के Q3 नतीजों से पहले बढ़ा सस्पेंस, कमाई उछलेगी या घाटा और गहराएगा? जानें ब्रोकरेज क्या बोलेDividend Stock: 10 साल में 1900% उछला शेयर, अब ₹22 का डिविडेंड भी देगी ये IT कंपनी

Bonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्स

अब निवेशक जो पहले से शेयर रखते हैं, उन्हें उनके हिसाब से एक्स्ट्रा शेयर मिलेंगे, जो पूरी तरह पेड-अप होंगे और हर शेयर की वैल्यू 10 रुपये होगी

Last Updated- November 15, 2025 | 2:34 PM IST
bonus issue
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

मुंबई की ऑटो सेक्टर कंपनी ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल ने अपने शेयरधारकों के लिए एक अच्छी खबर दी है। कंपनी के बोर्ड ने 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी। मतलब, हर एक शेयर पर पांच नए शेयर मुफ्त में मिलेंगे। यह फैसला बीते सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया गया था। अब निवेशक जो पहले से शेयर रखते हैं, उन्हें उनके हिसाब से एक्स्ट्रा शेयर मिलेंगे, जो पूरी तरह पेड-अप होंगे और हर शेयर की वैल्यू 10 रुपये होगी।

बोनस शेयर क्या होता है? 

आसान भाषा में कहें तो कंपनी अपने पुराने शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर फ्री में बांटती है, उसे बोनस शेयर कहते हैं। ये उनके पास पहले से मौजूद शेयरों के हिसाब से दिए जाते हैं। जैसे यहां 5:1 का मतलब है कि अगर आपके पास एक शेयर है, तो पांच नए मिलेंगे। कंपनी ने कहा कि ये बोनस शेयर जारी करने से उसकी पेड-अप शेयर कैपिटल बढ़ जाएगी। पैसे कहां से आएंगे? कंपनी अपने सिक्योरिटी प्रीमियम अकाउंट, फ्री रिजर्व या दूसरे योग्य रिजर्व से कैपिटलाइजेशन करेगी। मतलब, ये रकम कंपनी के पास पहले से जमा फंड से निकाली जाएगी, न कि नए पैसे जुटाकर।

Also Read: MRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

रिकॉर्ड डेट तय, किसे मिलेगा बोनस?

कंपनी ने 18 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी, उस दिन कंपनी के मेंबर्स रजिस्टर में जिन शेयरधारकों का नाम होगा, वही बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। ये नए शेयर पूरी तरह पेड-अप क्रेडिट किए जाएंगे। कंपनी ने ये भी साफ किया कि बोनस शेयरहर तरह से मौजूदा इक्विटी शेयरों के बराबर ही होंगे। अलॉटमेंट 18 नवंबर के रिकॉर्डेड शेयरधारकों को होगा, लेकिन पैरिटी का आधार 17 नवंबर तक के मौजूदा शेयर होंगे। अगर आप शेयरधारक हैं, तो ये डेट चेक कर लीजिए, क्योंकि इसी से तय होगा कि आपको कितने एक्स्ट्रा शेयर मिलेंगे।

कंपनी का कारोबार: बिक्री बढ़ी, मुनाफा गिरा

आइए एक नजर ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल की तिमाही रिपोर्ट पर भी डालते हैं। बीती सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10.82 फीसदी गिर गया। पिछले साल इसी समय 2.68 करोड़ रुपये का मुनाफा था, जो अब 2.39 करोड़ रुपये पर आ गया। लेकिन अच्छी बात ये कि कंपनी की बिक्री में उछाल आया है। Q2FY26 में बिक्री 11.64 फीसदी बढ़कर 24.64 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जो पिछले साल की समान तिमाही में यह 22.07 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कहना है कि बाजार में डिमांड बढ़ रही है, लेकिन खर्चों की वजह से मुनाफा थोड़ा दबा। 

First Published - November 15, 2025 | 2:34 PM IST

संबंधित पोस्ट