facebookmetapixel
Budget 2026: क्या निर्मला सीतारमण टैक्स कटौती और भारी निवेश से अमेरिकी टैरिफ का चक्रव्यूह तोड़ेंगी?IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी

कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं? RBI के ‘सचेत’ पोर्टल पर पहले करें वेरिफाई, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

'सचेत' RBI की एक पहल है, जो निवेशकों को किसी कंपनी या स्कीम की असलियत जांचने में मदद करती है और उन्हें धोखाधड़ी व बिना इजाजत पैसे जमा करने वालों से बचाती है

Last Updated- November 16, 2025 | 5:51 PM IST
Reserve bank of india (RBI)
प्रतीकात्मक तस्वीर

RBI Sachet Portal: अगर आपको करोड़पति बनाने वाला कोई निवेश विकल्प दिखता है, और आप खुश होकर उसमें निवेश करने को तैयार हो जाते हैं तो ठहरिए! कई मामलों में यह झूठा हो सकता है, जिससे आपको चपत लग सकती है। इससे बचने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक सरकारी वेबसाइट बनाई है, जिसका नाम ‘सचेत’ है। इस पर आप किसी भी पैसे वाली स्कीम की सच्चाई जांच सकते हैं और गैरकानूनी तरीके से पैसे जमा करने वाली गतिविधियों की शिकायत कर सकते हैं। इसका मकसद छोटे निवेशकों को धोखेबाज या बिना लाइसेंस वाली कंपनियों से बचाना है, जो असलियत से परे मुनाफे का लालच देती हैं।

‘सचेत’ पोर्टल क्या है?

RBI ने राज्य स्तर की समन्वय समिति (SLCC) के तहत ‘सचेत’ पोर्टल (https://sachet.rbi.org.in) शुरू किया है। ये एक ही जगह पर सब सुविधा देने वाली साइट है, जहां आम लोग ये काम कर सकते हैं: किसी भी पैसे वाली कंपनी की रजिस्ट्रेशन चेक कर सकते हैं, जैसे RBI, SEBI, IRDAI या PFRDA के साथ। धोखेबाज या बिना इजाजत वाली जमा स्कीम या पैसे इकट्ठा करने की गतिविधि की रिपोर्ट कर सकते हैं। बिना रेगुलेटरी मंजूरी वाली कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

यह पोर्टल निवेशकों और नियामकों के बीच पुल का काम करता है, ताकि शिकायतें सही जगह पहुंचकर कार्रवाई हो सके।

Also Read: इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर हो रही है ऑनलाइन ठगी! सरकार की चेतावनी- फर्जी ईमेल और मैसेज से बचें

सच्चाई जांचना क्यों जरूरी है?

धोखेबाज निवेश योजनाएं, खासकर जो जल्दी और ज्यादा कमाई का वादा करती हैं, अक्सर कानूनी दायरे से बाहर चलती हैं। इसमें अगर एक बार पैसा चला गया तो वापस पाना नामुमकिन सा हो जाता है।

ऐसी कंपनियां सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप या रेफरल से लोगों को फंसाती हैं। इसलिए निवेश करने से पहले ‘सचेत’ पोर्टल पर कंपनी या स्कीम की जांच कर लें, तो बाद में नुकसान और टेंशन से बच सकते हैं।

RBI के मुताबिक, कोई भी कंपनी जो जमा लेती है या निवेश स्कीम चलाती है, उसे किसी वित्तीय नियामक के पास रजिस्टर्ड होना जरूरी है। ‘सचेत’ प्लेटफॉर्म से आप ये पता लगा सकते हैं कि कंपनी को इजाजत है या नहीं, इससे पहले कि अपना पैसा डालें।

‘सचेत’ का इस्तेमाल कैसे करें?

  • sachet.rbi.org.in पर जाएं।
  • “क्या कोई कंपनी रजिस्टर्ड है, चेक करें” पर क्लिक करके कंपनी या स्कीम की जांच करें।
  • अगर धोखा या बिना इजाजत वाली गतिविधि लगे तो “शिकायत दर्ज करें” में रिपोर्ट करें।
  •  रेफरेंस नंबर से लॉगिन करके अपनी शिकायत की स्थिति ट्रैक करें।

निवेशकों के लिए सुरक्षा कवच ‘सचेत’ पोर्टल RBI के बड़े अभियान का हिस्सा है, जो पैसे की जानकारी फैलाने और अवैध जमा योजनाओं पर लगाम लगाने के लिए है। इसे इस्तेमाल करके निवेशक सही फैसला ले सकते हैं और सुरक्षित वित्तीय माहौल बनाने में मदद कर सकते हैं।

ऑनलाइन ठगी और बिना इजाजत वाले निवेश ऑफर बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में RBI के ‘सचेत’ पर कुछ मिनट लगाकर जांच करना, आपकी मेहनत की कमाई को बचाने और खोने के बीच फर्क पैदा कर सकता है।

First Published - November 16, 2025 | 5:51 PM IST

संबंधित पोस्ट