facebookmetapixel
नोवो इंसुलिन पेन बाजार से जल्द होगा बाहर, भारतीय दवा फर्मों के सामने 600-800 करोड़ रुपये का मौकात्योहारी सीजन में प्रीमियम फोन पर 38-45% की भारी छूट, iPhone से लेकर Samsung के फोन खरीदने का बेहतरीन मौकागौतम अदाणी ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया, संचालन मानकों को और मजबूत करने का वादासंयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का भाषण: विवादित दावे, निराशा और वैश्विक राजनीति पर सवालइनोवेशन के लिए सार्वजनिक खरीद व्यवस्था में बदलाव की राह, सिंगल-वेंडर शर्त बनी चुनौतीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया जीएसटी अपील पंचाट, 4.8 लाख लंबित मामलों का होगा निपटाराRBI रिपोर्ट: अर्थव्यवस्था ने दिखाई मजबूती, दूसरी छमाही में अच्छी वृद्धि के संकेतBFSI सेक्टर में IPOs की होड़, 15 कंपनियां ₹58,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में जुटीआर्टिफिशल इंटेलिजेंस का दबदबा चरम पर: मार्केट कैप, रिटर्न, कैपेक्स ने टेक बबल के रिकॉर्ड तोड़ेभरोसा बढ़ने से नकदी बाजार की गतिविधियां फिर शुरू होंगी: प्रणव हरिदासन

इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर हो रही है ऑनलाइन ठगी! सरकार की चेतावनी- फर्जी ईमेल और मैसेज से बचें

ITR Filing 2025: इनकम टैक्स रिफंड के नाम साइबर ठग टैक्सपेयर्स को फर्जी ईमेल और मैसेज भेज रहे हैं। इससे बचने के लिए सरकार ने एक चेतावनी जारी की है।

Last Updated- July 29, 2025 | 3:43 PM IST
Income Tax
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश में अभी इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने का दौर चल रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ITR फाइलिंग की अंतिम तारीख 15 सितंबर तय की है। लेकिन इसकी के साथ देश में साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं, जो इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर लोगों को फर्जी ईमेल या मैसेज भेजकर ठगने की कोशिश कर रहे हैं। इन ईमेल या मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आपको तुरंत टैक्स रिफंड मिलेगा, लेकिन इसके लिए ‘मैनुअल वेरिफिकेशन’ जरूरी है। इसके लिए ठग ईमेल या मैसेज में एक लिंक देते हैं जिसपर क्लिक करते ही यूजर एक नकली वेबसाइट पर पहुंच जाता है, जो असली टैक्स पोर्टल जैसी दिखती है। वहां मांगी गई जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स, पासवर्ड, OTP आदि सीधे साइबर ठगों के हाथ लग जाती है।

सरकार ने ऐसे स्कैमर्स के खिलाफ चेतावनी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने स्पष्ट किया है कि वह कभी भी ईमेल, कॉल या SMS के जरिए संवेदनशील जानकारी नहीं मांगता। ऐसे ईमेल मिलने पर उन्हें रिपोर्ट करने और डिलीट करने की सलाह दी गई है।

फर्जी ईमेल का जाल: कैसे बनाते हैं शिकार

साइबर अपराधी टैक्सपेयर्स की भावनाओं का फायदा उठाते हैं। ITR फाइल करने के बाद टैक्सपेयर्स की निगाहें रिफंड पर रहती हैं और ठग इसी मौके का फायदा उठाते हैं। ये लोग इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम से ईमेल भेजते हैं, जिसमें लिखा होता है कि आपको 60,000 रुपये तक का रिफंड मिलने वाला है। इन ईमेल में अक्सर “मैनुअल वेरिफिकेशन” की बात कही जाती है और दावा किया जाता है कि 25,000 रुपये से ज्यादा के रिफंड के लिए RBI या PMLA नियमों के तहत अतिरिक्त पुष्टि जरूरी है।

इन मेल में एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। यह लिंक एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाता है, जो बिल्कुल इनकम टैक्स पोर्टल जैसी दिखती है। इस वेबसाइट पर लोग अपने बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड या पासवर्ड जैसी संवेदनशील जानकारी डाल देते हैं, जिसे साइबर ठग चुरा लेते हैं। कई बार इन लिंक्स में मालवेयर भी होता है, जो आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है।

Also Read: इनकम टैक्स रिटर्न का ई वेरिफिकेशन सिर्फ 5 मिनट में! आधार, EVC और नेट बैंकिंग की मदद से आसानी से होगा काम

फर्जी ईमेल या मैसेज को कैसे पहचाने?

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि वह कभी भी ईमेल, फोन कॉल या मैसेज के जरिए पासवर्ड, OTP, बैंक खाता नंबर या आधार जैसी निजी जानकारी नहीं मांगता। अगर आपको कोई ऐसा ईमेल मिले, जिसमें रिफंड का वादा हो और लिंक पर क्लिक करने या अटैचमेंट खोलने के लिए कहा जाए, तो सतर्क हो जाएं। असली सरकारी ईमेल हमेशा .gov.in डोमेन से आते हैं। फर्जी ईमेल में अक्सर स्पेलिंग की गलतियां, अजीब फॉर्मेटिंग या गलत भाषा का इस्तेमाल होता है। अगर आपको कोई संदिग्ध मेल मिले, तो उसे तुरंत webmanager@incometax.gov.in या incident@cert-in.org.in पर फॉरवर्ड करें। इसके बाद उस मेल को डिलीट कर दें। डिपार्टमेंट ने यह भी सलाह दी है कि रिफंड की स्थिति जानने के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाएं।

साइबर ठगी से बचने के लिए क्या करें?

इस तरह की ठगी से बचने के लिए कुछ आसान कदम उठाए जा सकते हैं। सबसे पहले, किसी भी अनजान ईमेल का जवाब न दें और न ही उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अगर गलती से आपने लिंक पर क्लिक कर लिया है, तो बैंक खाता या क्रेडिट कार्ड जैसी कोई भी निजी जानकारी न डालें। अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर और फायरवॉल का इस्तेमाल करें और इन्हें नियमित रूप से अपडेट करते रहें।

अगर आपको लगता है कि आपने गलती से किसी फर्जी लिंक पर क्लिक कर दिया है, तो तुरंत अपने पासवर्ड बदलें और अपने बैंक इसकी सूचना दें। इसके अलावा, रिफंड की स्थिति जांचने के लिए हमेशा इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने पैन या आधार नंबर के साथ लॉगिन करें। वहां आप अपने रिटर्न की स्थिति आसानी से देख सकते हैं।

First Published - July 29, 2025 | 3:43 PM IST

संबंधित पोस्ट