facebookmetapixel
Sun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेटStocks To Watch On February 1: Bajaj Auto से लेकर BoB तक, बजट वाले दिन इन 10 स्टॉक्स पर रखें ख़ास नजर

Ladki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500

Ladki Bahin Yojana: योजना जून 2024 में शुरू हुई थी। इसके तहत हर एलिजिबल महिला को हर महीने ₹1,500 सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं।

Last Updated- November 16, 2025 | 9:37 AM IST
Women
Representative Image

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने महिला कल्याण की प्रमुख योजना मुख्यमंंत्री माझी लड़की बहिन योजना के लाभार्थियों से कहा है कि वे अपनी e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी) प्रक्रिया 18 नवंबर तक पूरी कर लें। सरकार इस सत्यापन को जरूरी कर रही है ताकि केवल असली और पात्र महिलाएं ही मंथली सहायता पा सकें। प्रारंभिक जांच में लाखों संदिग्ध रिकार्ड मिले थे कुछ में पुरुषों का नाम भी था – इसलिए यह कदम उठाया गया है।

योजना जून 2024 में शुरू हुई थी। इसके तहत हर एलिजिबल महिला को हर महीने ₹1,500 सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं। विभाग ने कहा है कि भुगतान सिर्फ उन्हीं को जारी रहेगा जिन्होंने निर्धारित समय में e-KYC पूरा किया होगा। अक्टूबर तक लगभग 90% रजिस्टर्ड महिलाओं ने e-KYC पूरी कर ली थी, ऐसा बताया गया है।

सरकार ने e-KYC अनिवार्य इसलिए किया है ताकि फर्जी या गलत रिकॉर्ड हटाए जा सकें और सरकारी राशि सही लाभार्थियों तक पहुंचे। जो महिलाएं अभी तक वेरिफिकेशन नहीं कराईं, उन्हें सरकार की तरफ से दी गई नई अंतिम तिथि का ध्यान रखना होगा, वरना उन्हें लाभ बंद होने का खतरा है।

योजना के लिए एलिजिबल (साधारण भाषा में)

आयु: 21 से 65 साल के बीच।

पारिवारिक वार्षिक आय: ₹2.5 लाख से कम।

वह महिला किसी अन्य राज्य सरकार की समान भत्ता योजना का लाभार्थी नहीं होनी चाहिए।

Aadhaar से जुड़ा बैंक खाता होना चाहिए, ताकि सीधे बैंक ट्रांसफर हो सके।

यदि आप या आपकी परिचित कोई महिला इन शर्तों पर खरी उतरती है तो उसे योजना के लिए पंजीकरण करवा कर e-KYC समय पर पूरी करनी चाहिए। सरकार ने साफ कहा है कि बिना सत्यापन के मासिक पैसों का भुगतान जारी नहीं रखा जाएगा।

लड़की बहिन ई-KYC कैसे पूरी करें? (सरल हिंदी न्यूज़ भाषा में)

महाराष्ट्र सरकार की लाड़की बहिन योजना की ई-KYC प्रक्रिया अब ऑनलाइन की जा सकती है। सरकार ने साफ कहा है कि हर लाभार्थी महिला को हर साल यह वेरिफिकेशन दोबारा करना जरूरी है।

ई-KYC करने के आसान स्टेप्स

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं।

  • होमपेज पर दिए गए e-KYC विकल्प पर क्लिक करें।

  • मांगी गई जानकारी फिर से भरें—जैसे नाम, पता, आधार से जुड़ी डिटेल्स, राशन कार्ड नंबर और आय की जानकारी।

  • सभी जानकारी सही तरह से भरने के बाद सबमिट करें। इससे आपकी ई-KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

डेडलाइन मिस हुई तो क्या होगा?

अगर कोई महिला तय तारीख 18 नवंबर तक ई-KYC नहीं कर पाती है, तो सरकार की तरफ से मिलने वाला ₹1,500 का मासिक लाभ अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा।

आधार-आधारित वेरिफिकेशन अनिवार्य है, इसलिए जब तक लाभार्थी ई-KYC पूरी नहीं करती, तब तक योजना की किस्त नहीं मिलेगी।

First Published - November 16, 2025 | 9:37 AM IST

संबंधित पोस्ट