facebookmetapixel
Upcoming IPOs This Week: इस हफ्ते दो IPO खुलने से बाजार में बढ़ेगी हलचल, वहीं सात कंपनियों की होगी लिस्टिंगMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे PMI डेटा और US-India की ट्रेड बातचीतक्या घरेलू मैदान पर अब फायदा नहीं मिल रहा है? भारत को पिछले छह टेस्ट मैचों में से चार में मिली हारNTPC का बड़ा दांव, देशभर में लगेंगी 700 से 1,600 MW की न्यूक्लियर इकाइयांDelhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफा

क्या घरेलू मैदान पर अब फायदा नहीं मिल रहा है? भारत को पिछले छह टेस्ट मैचों में से चार में मिली हार

दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट में भारत को 30 रन से हराकर चौंका दिया। हार्मर और महाराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई है।

Last Updated- November 16, 2025 | 3:29 PM IST
south africa cricket team
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

भारत का गढ़ ढहता दिख रहा है। ईडन गार्डन्स में कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम को शुभमन गिल की कमी सबसे ज्यादा खली। ऐसी पिच पर जहां हर रन की कीमत थी, गिल जैसे क्लास और संयम वाले बल्लेबाज मैच का रुख बदल सकते थे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका को श्रेय देना होगा, जिसेन तीसरे दिन सुबह जोरदार वापसी की और 15 साल में भारत में अपनी पहली जीत हासिल की।

मैच दिन की शुरुआत में भारत के कंट्रोल में की थी, लेकिन टेम्बा बावुमा की जुझारू और संयम भरी पारी, जिसमें कोर्बिन बॉश ने 44 रनों की साझेदारी निभाई। इसने दक्षिण अफ्रीका को ऐसा स्कोर तक पहुंचाया जिसे उनके गेंदबाज खराब होती पिच पर डिफेंड कर सके।

मार्को जानसेन की दोहरी सफलता ने माहौल बना दिया। उनका यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को जल्दी आउट करना फायदे में रहा। दबाव और बढ़ता गया क्योंकि साइमन हार्मर ने लगातार सटीक गेंदबाजी से दबाव बनाए रखा, फिर एडेन मार्कराम और केशव महाराज ने आकर काम पूरा किया।

ईडन गार्डन्स के घरेलू दर्शकों के लिए नतीजा झकझोर देने वाला था। कई लोग आसान जीत की उम्मीद लेकर आए थे; इसके बजाय उन्होंने भारत को घरेलू टर्निंग ट्रैक पर एक बार फिर लड़खड़ाते देखा।

अक्षर की कोशिश दिल तोड़ने वाली!

कुलदीप यादव के हार्मर का शिकार होने के बाद अक्षर पटेल ने सावधानी छोड़ दी, जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर रफ्तार पकड़ने की कोशिश की। बावुमा ने महाराज को लाया — एक मैच-अप जो अक्षर को पसंद था — और लेफ्ट हैंडर ने जवाब दिया: एक चौका, एक छक्का, और लॉन्ग-ऑन के ऊपर एक और ऊंचा छक्का। ये हिट भारत की 76 गेंदों में पहली बाउंड्री थी।

Also Read: ₹4 करोड़ कम, लेकिन RR चुना! जानिए क्यों Jadeja ने CSK को कहा अलविदा

लेकिन ये जोखिम ज्यादा देर नहीं चला। अक्षर ने स्लॉग मिस किया और मिडविकेट पर बावुमा ने शानदार कैच लपका। अगली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने स्लिप में एज दे दिया, और इसके साथ ही भारत का प्रतिरोध खत्म। महाराज ने 16 रन देने के बाद दो गेंदों में दो विकेट लेकर ओवर खत्म किया। यह एक रोमांचक टेस्ट का ड्रामाई अंत रहा। दक्षिण अफ्रीका ने 30 रन से जीत दर्ज की, सीरीज में 1-0 की बढ़त ली, और 2009 के बाद भारत में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की।

रोमांचक फिनिश के आंकड़े

  •  ईडन गार्डन्स में भारत की 13 साल में पहली टेस्ट हार 
  • अपने आखिरी छह घरेलू टेस्ट में भारत की चौथी हार 
  • साइमन हार्मर ने भारत में किसी दक्षिण अफ्रीकी का दूसरा सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़ा दर्ज किया
  •  दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ली

First Published - November 16, 2025 | 3:29 PM IST

संबंधित पोस्ट