facebookmetapixel
India–EU FTA Final! 20 साल बाद हुआ बड़ा सौदा, भारत को क्या मिलेगा?Budget 2026: क्या डेट म्युचुअल फंड्स में लौटेगा इंडेक्सेशन बेनिफिट? जानें निवेशकों के लिए क्यों है यह जरूरीITR की डेडलाइन चूकी? घबराएं नहीं! ITR-U के जरिए सुधारें अपनी गलती और भारी पेनल्टी से खुद को बचाएंAsian Paints Q3 Results: मुनाफे में 4.6% की गिरावट, पर सेल्स और वॉल्यूम ग्रोथ ने दिखाई मजबूतीGoogle Pay से अब मिनटों में मिलेगा पर्सनल लोन, वो भी बिना किसी गारंटी के! जानें पूरा मामलाBudget 2026: सरकार हो राजी तो म्युचुअल फंड बनेंगे बुढ़ापे का सहारा, NPS जैसे ही टैक्स फायदे मिलने की उम्मीद  डॉलर की गिरती साख ने बदला वैश्विक बाजार का मिजाज: क्या रुपये में आगे भी जारी रहेगी गिरावट?वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच SME मार्केट सेंटिमेंट इंडेक्स बढ़ा, बजट से मिलेगा और सहाराEPFO 3.0 के साथ PF सिस्टम में बड़ा बदलाव: नया पोर्टल, कोर बैंकिंग और AI से सेवाएं होंगी आसानGold Jewellery Sales: कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की चमक बरकरार, दिसंबर में ज्वेलरी बिक्री 12% बढ़ी

अमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तार

अप्रैल से अगस्त तक उत्सव, कार्निवल और मनोरंजन वाली चीजों का निर्यात 4 फीसदी बढ़कर 101.9 मिलियन डॉलर हो गया

Last Updated- November 15, 2025 | 6:49 PM IST
TOY
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

इस वित्त वर्ष की शुरुआत में भारतीय खिलौना निर्यात करने वालों को अच्छा कारोबार दिख रहा था। त्योहारों के लिए जल्दी शिपमेंट और अमेरिकी खरीदारों की एडवांस खरीदारी ने जोरदार शुरुआत दी। लेकिन अब नए ऑर्डर अचानक कम हो गए हैं। वजह है अमेरिका की तरफ से लगाया गया 50 फीसदी टैरिफ। इससे अमेरिकी कस्टमर दूसरे देशों की तरफ मुड़ रहे हैं। भारतीय निर्यातक कीमतें घटाने और पैकेजिंग को सादा करने पर मजबूर हो गए हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में ये बातें सामने आई हैं।

Also Read: अमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतरा

शुरुआती पांच महीनों में थोड़ी बढ़ोतरी

अप्रैल से अगस्त तक उत्सव, कार्निवल और मनोरंजन वाली चीजों का निर्यात 4 फीसदी बढ़कर 101.9 मिलियन डॉलर हो गया। कुल खिलौने, खेल और स्पोर्ट्स सामान का एक्सपोर्ट 8.9 फीसदी चढ़कर 302.6 मिलियन डॉलर पर पहुंचा। अमेरिका इन सामानों का सबसे बड़ा बाजार बना हुआ है। अप्रैल-अगस्त में सिर्फ उत्सव और मनोरंजन आइटम्स का निर्यात 64.5 मिलियन डॉलर रहा, जो पिछले पूरे साल के 78 फीसदी के बराबर है।

फनस्कूल इंडिया के CEO केए शबीर बताते हैं कि अमेरिका के त्योहार सीजन के लिए शिपमेंट अप्रैल से शुरू होते हैं। इस बार खरीदारों ने चीन के खिलौनों पर ऊंचे टैरिफ की वजह से पहले ही ऑर्डर दे दिए। इससे पहले हाफ में अच्छा वॉल्यूम आया। लेकिन 1 अगस्त से भारत पर 25 फीसदी ड्यूटी लगी, फिर 27 अगस्त से इसे 50 फीसदी कर दिया गया। ये फैसला भारत के रूसी क्रूड खरीदने से जुड़ा था। इसके बाद नए ऑर्डर रुक-से गए। शबीर को उम्मीद है कि साल छोटे सिंगल डिजिट ग्रोथ के साथ खत्म होगा।

टॉय एसोसिएशन ऑफ इंडिया के गवर्निंग बॉडी मेंबर अमिताभ खरबंदा कहते हैं कि अक्टूबर-नवंबर में आने वाले अगले त्योहार साइकिल के बुकिंग इस बार आधे रह गए। इंडस्ट्री वाले बताते हैं कि कॉस्ट बढ़ने से फीचर्स कम करने पड़ रहे हैं, खिलौनों का साइज छोटा किया जा रहा है और पैकेजिंग बेसिक हो गई है। दिल्ली का एक निर्यातक बोला कि कस्टमर ज्यादा डिस्काउंट मांग रहे हैं, वरना बिजनेस वियतनाम की तरफ चला जाएगा।

First Published - November 15, 2025 | 6:48 PM IST

संबंधित पोस्ट