facebookmetapixel
Bonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओर

Delhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी किया

Delhi Weather News: सुबह 8 बजे अशोक विहार में AQI 426 रिकॉर्ड किया गया, जबकि शुक्रवार को 4 बजे 24 घंटे का औसत AQI 387 था, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया।

Last Updated- November 15, 2025 | 11:56 AM IST
दिल्ली प्रदूषण (फाइल फोटो, पीटीआई)

Delhi Weather Today: दिल्ली की हवा शनिवार को और भी खराब हो गई, जब राजधानी और आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘सीवियर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। इसके बावजूद, दिल्ली और NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज III लागू किया गया है। शहर की जहरीली हवा ने लोगों की सांस लेने की दिक्कतें और बढ़ा दी हैं।

सुबह 8 बजे अशोक विहार में AQI 426 रिकॉर्ड किया गया, जबकि शुक्रवार को 4 बजे 24 घंटे का औसत AQI 387 था, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया। लोग सांस लेने में दिक्कत और श्वसन समस्याओं में बढ़ोतरी की शिकायत कर रहे हैं।

CPCB के अनुसार, AQI स्तर इस प्रकार हैं:

  • 0–50: अच्छा

  • 51–100: संतोषजनक

  • 101–200: मध्यम

  • 201–300: खराब

  • 301–400: बहुत खराब

  • 401–500: गंभीर

NCR में डस्ट सेंसर लगाने का प्लान

केंद्र सरकार की एयर पॉल्यूशन मॉनिटरिंग संस्था CAQM अब दिल्ली और NCR की प्रमुख सड़कों पर डस्ट सेंसर लगाने पर विचार कर रही है। ये सेंसर सड़क पर धूल के स्तर का रीयल-टाइम डेटा देंगे। इससे प्रदूषण के हॉटस्पॉट्स का पता लगेगा और सड़क की सफाई, पानी छिड़काव, GRAP नियमों का पालन और निर्माण कार्यों पर निगरानी आसान होगी।

सेंसर से नियमों के उल्लंघन का पता भी चलेगा और लंबी अवधि की योजनाओं में मदद मिलेगी। दिल्ली और अन्य शहरी क्षेत्रों में धूल प्रदूषण एक बड़ा कारण है, जिसे कम करना जरूरी है।

50 इलेक्ट्रिक बसें और AVTS की नींव रखी गई

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को 50 नई इलेक्ट्रिक बसों को फ्लैग ऑफ किया और तेखंद में ऑटोमेटेड व्हीकल टेस्टिंग स्टेशन (AVTS) की नींव रखी। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली की प्रदूषण समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गुप्ता ने कहा कि शहर की चुनौतियों को सुलझाने में समय लगेगा, लेकिन उनकी सरकार के पास स्पष्ट नीति और ठोस इरादा है।

IMD का मौसम पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने साफ आसमान के साथ रात में कोहरा और धुंध रहने की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 24–26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

IMD ने मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में गंभीर कोल्ड-वेव अलर्ट भी जारी किया है। उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में ठंड और कोहरे वाली सुबह रहने की संभावना है, जबकि दक्षिण-पूर्व में बारिश और तूफान की चेतावनी है।

First Published - November 15, 2025 | 11:56 AM IST

संबंधित पोस्ट