facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

बांग्लादेश की पूर्व पीएम Sheikh Hasina को मौत की सजा, कोर्ट ने मानवता के ​​खिलाफ अपराध का दोषी माना

हसीना ने ट्रिब्यूनल की निष्पक्षता पर सवाल उठाया और कहा कि फैसला पहले से तय था। उन्होंने इसे राजनीतिक रूप से प्रेरित कार्रवाई बताया।

Last Updated- November 17, 2025 | 3:26 PM IST
Bangladesh PM Sheikh Hasina
Ousted Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina (File Photo)

बांग्लादेश की वार क्राइम कोर्ट ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई। अदालत ने उन्हें पिछले साल छात्रों के नेतृत्व वाले प्रोटेस्ट को दबाने के लिए क्रूर कार्रवाई का आदेश देने का दोषी पाया। यह फैसला दशकों में किसी पूर्व बांग्लादेशी नेता के खिलाफ सबसे बड़ा कानूनी कदम माना जा रहा है और फरवरी 2026 में होने वाले संसद चुनाव से कुछ महीने पहले आया है। इससे देश में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है।

हसीना अदालत में मौजूद नहीं थीं क्योंकि उन्होंने अगस्त 2024 में भारत में शरण ली। अदालत ने उन्हें ह्यूमनिटी के खिलाफ अपराध के लिए जीवन कैद दी, जबकि छात्रों के प्रोटेस्ट के दौरान हुई हत्याओं के लिए मौत की सजा सुनाई। सजा सुनाने के बाद अदालत में खुशी और तालियों की आवाजें गूंजी। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट में अपील किया जा सकता है, लेकिन हसीना के बेटे और सलाहकार साजिब वाजेद ने कहा कि वे तब तक अपील नहीं करेंगे जब तक कोई लोकतांत्रिक सरकार नहीं बनती और आवामी लीग चुनाव में भाग नहीं लेती।

Also Read: रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?

ट्रायल के दौरान अभियोजकों ने अदालत को बताया कि हसीना ने जुलाई और अगस्त 2024 में छात्रों के प्रोटेस्ट को दबाने के लिए सुरक्षा बलों को गोली चलाने का आदेश दिया था। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान लगभग 1,400 लोग मारे गए और हजारों घायल हुए, जो बांग्लादेश में 1971 की आज़ादी की लड़ाई के बाद सबसे बड़ी हिंसा थी। हसीना की ओर से अदालत में राज्य द्वारा नियुक्त वकील ने कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं और उन्हें बरी किया जाना चाहिए।

फैसला आने से पहले देश में कम से कम 30 बम धमाके और 26 गाड़ियां जलाई गईं, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हसीना ने ट्रिब्यूनल की निष्पक्षता पर सवाल उठाया और कहा कि फैसला पहले से तय था। उन्होंने इसे राजनीतिक रूप से प्रेरित कार्रवाई बताया। साथ ही यह डर जताया गया है कि आवामी लीग को चुनाव में भाग लेने से रोकने के कारण देश में चुनाव के समय नई हिंसा फैल सकती है।

First Published - November 17, 2025 | 2:55 PM IST

संबंधित पोस्ट