facebookmetapixel
क्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्नक्या वाकई सेंसेक्स 3 लाख पहुंचने वाला है! ग्लोबल ब्रोकरेज की कैलकुलेशन से समझेंबांग्लादेश की पूर्व पीएम Sheikh Hasina को मौत की सजा, कोर्ट ने मानवता के ​​खिलाफ अपराध का दोषी माना

बांग्लादेश की पूर्व पीएम Sheikh Hasina को मौत की सजा, कोर्ट ने मानवता के ​​खिलाफ अपराध का दोषी माना

हसीना ने ट्रिब्यूनल की निष्पक्षता पर सवाल उठाया और कहा कि फैसला पहले से तय था। उन्होंने इसे राजनीतिक रूप से प्रेरित कार्रवाई बताया।

Last Updated- November 17, 2025 | 3:26 PM IST
Bangladesh PM Sheikh Hasina
Ousted Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina (File Photo)

बांग्लादेश की वार क्राइम कोर्ट ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई। अदालत ने उन्हें पिछले साल छात्रों के नेतृत्व वाले प्रोटेस्ट को दबाने के लिए क्रूर कार्रवाई का आदेश देने का दोषी पाया। यह फैसला दशकों में किसी पूर्व बांग्लादेशी नेता के खिलाफ सबसे बड़ा कानूनी कदम माना जा रहा है और फरवरी 2026 में होने वाले संसद चुनाव से कुछ महीने पहले आया है। इससे देश में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है।

हसीना अदालत में मौजूद नहीं थीं क्योंकि उन्होंने अगस्त 2024 में भारत में शरण ली। अदालत ने उन्हें ह्यूमनिटी के खिलाफ अपराध के लिए जीवन कैद दी, जबकि छात्रों के प्रोटेस्ट के दौरान हुई हत्याओं के लिए मौत की सजा सुनाई। सजा सुनाने के बाद अदालत में खुशी और तालियों की आवाजें गूंजी। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट में अपील किया जा सकता है, लेकिन हसीना के बेटे और सलाहकार साजिब वाजेद ने कहा कि वे तब तक अपील नहीं करेंगे जब तक कोई लोकतांत्रिक सरकार नहीं बनती और आवामी लीग चुनाव में भाग नहीं लेती।

Also Read: रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?

ट्रायल के दौरान अभियोजकों ने अदालत को बताया कि हसीना ने जुलाई और अगस्त 2024 में छात्रों के प्रोटेस्ट को दबाने के लिए सुरक्षा बलों को गोली चलाने का आदेश दिया था। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान लगभग 1,400 लोग मारे गए और हजारों घायल हुए, जो बांग्लादेश में 1971 की आज़ादी की लड़ाई के बाद सबसे बड़ी हिंसा थी। हसीना की ओर से अदालत में राज्य द्वारा नियुक्त वकील ने कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं और उन्हें बरी किया जाना चाहिए।

फैसला आने से पहले देश में कम से कम 30 बम धमाके और 26 गाड़ियां जलाई गईं, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हसीना ने ट्रिब्यूनल की निष्पक्षता पर सवाल उठाया और कहा कि फैसला पहले से तय था। उन्होंने इसे राजनीतिक रूप से प्रेरित कार्रवाई बताया। साथ ही यह डर जताया गया है कि आवामी लीग को चुनाव में भाग लेने से रोकने के कारण देश में चुनाव के समय नई हिंसा फैल सकती है।

First Published - November 17, 2025 | 2:55 PM IST

संबंधित पोस्ट