facebookmetapixel
अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्न

क्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाई

PIB की फैक्ट-चेक टीम के अनुसार, केवल एक खास PSU से जुड़े नियम में बदलाव किया गया है जिसका सामान्य पेंशनर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा

Last Updated- November 17, 2025 | 4:37 PM IST
Pension
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

केंद्र सरकार के पेंशनर्स के बीच वॉट्सऐप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सरकार ने फाइनेंस एक्ट 2025 के तहत पेंशनर्स का डियरनेस अलाउंस (DA) बढ़ोतरी और आने वाली पे कमीशन की सुविधाएं हमेशा के लिए खत्म कर दी हैं। इस मैसेज ने लाखों रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों में घबराहट पैदा कर दी है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि ये दावा पूरी तरह झूठा है। सरकार की फैक्ट-चेक यूनिट PIB ने साफ कर दिया है कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया।

वायरल मैसेज में क्या-क्या लिखा है?

वायरल फॉरवर्ड में कहा जा रहा है कि अब सभी रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को मिलना बंद हो जाएगा:

  • महंगाई भत्ता (पेंशनर्स के लिए इसे डियरनेस रिलीफ कहते हैं)
  • पे कमीशन की बढ़ोतरी
  • बाकी रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली सुविधाएं

लेकिन PIB फैक्ट चेक टीम ने साफ कहा है कि ऐसा कोई ऑर्डर नहीं निकला है। ये मैसेज बस एक छोटे से नियम में हुए बदलाव को गलत तरीके से पेश कर रहा है।

Also Read: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुरू की नई सुविधा: सबमिशन देखे जाने की जानकारी अब मिलेगी पोर्टल पर

असल में सरकार ने क्या बदला है?

दरअसल, सेंट्रल सिविल सर्विसेज (पेंशन) रूल्स 2021 के रूल 37 में एक छोटा सा संशोधन किया गया है। ये बदलाव सिर्फ और सिर्फ उन लोगों पर लागू होता है जो पहले केंद्र सरकार में थे, फिर PSU (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) में स्थायी रूप से अब्सॉर्ब हो गए।

नए रूल 37(29C) के मुताबिक:

  • अगर ऐसा अब्सॉर्ब्ड PSU कर्मचारी गंभीर बदतमीजी या भ्रष्टाचार की वजह से नौकरी से निकाला जाता है, तो उसका पहले वाला सरकारी सर्विस का पेंशन भी जब्त किया जा सकता है।
  • PSU का ये फैसला संबंधित मंत्रालय दोबारा जांच सकता है।

ये बदलाव जनवरी 2023 में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद लाया गया है। ये आम केंद्र सरकार के पेंशनर्स पर बिल्कुल लागू नहीं होता।

DA और DR में फर्क क्या है?

वायरल मैसेज में DA और DR को भी मिला-जुला दिया गया है। साफ बात ये है:

  • नौकरी कर रहे कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) मिलता है।
  • रिटायर हो चुके लोगों को महंगाई राहत (DR) मिलती है।

दोनों का मकसद एक ही है कि महंगाई से बचाना।

DR हर साल दो बार बढ़ता है:

  • मार्च में (जनवरी-जून के लिए)
  • सितंबर में (जुलाई-दिसंबर के लिए) जब तक नया रेट नहीं आता, पुराने रेट से ही पेंशन बनती है।

तो क्या पेंशनर्स को घबराना चाहिए?

बिल्कुल नहीं। केंद्र सरकार ने न तो DR की बढ़ोतरी रोकी है, न पे कमीशन की सुविधाएं छीनी हैं और न ही आम पेंशनर्स के नियम बदले हैं।बस एक बहुत छोटे ग्रुप – यानी PSU में अब्सॉर्ब्ड पुराने सरकारी कर्मचारी – अगर गंभीर गलती की वजह से निकाले जाते हैं, तभी उनका पुराना पेंशन जब्त हो सकता है, वो भी मंत्रालय की समीक्षा के बाद। बाकी सभी पेंशनर्स के लिए DR की बढ़ोतरी और पे कमीशन की सुविधाएं पहले की तरह जारी हैं। पूरी तरह सुरक्षित हैं। सरकार ने लोगों से निश्चिंत रहने के लिए कहा है और फेक मैसेज फॉरवर्ड नहीं करने को कहा है।

First Published - November 17, 2025 | 4:27 PM IST

संबंधित पोस्ट