भारत के निर्यात में अक्टूबर महीने में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वाणिज्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश का निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रह गया। वहीं दूसरी ओर, आयात 16.63% बढ़कर 76.06 अरब डॉलर पहुंच गया, जिसके चलते अक्टूबर महीने का ट्रेड डेफिसिट (व्यापार घाटा) बढ़कर 41.68 अरब डॉलर हो गया।
रिपोर्ट के अनुसार, आयात में अचानक आई तेज बढ़ोतरी की मुख्य वजह सोने और चांदी के आयात में उछाल है।
Also Read: भारत ने अमेरिका से मांगा ब्रिटेन जैसा करार, लाखों भारतीय श्रमिकों को बड़ी राहत संभव
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि अमेरिका को निर्यात अक्टूबर 2024 में घटकर 6.3 अरब डॉलर रह गया, जबकि पिछले साल यह 6.9 अरब डॉलर था।
चालू वित्त वर्ष (FY26) के अप्रैल से अक्टूबर के बीच के आंकड़ों में,
कुल मिलाकर, अक्टूबर में निर्यात कमजोर रहा और आयात में बढ़ोतरी के कारण देश का व्यापार घाटा काफी बढ़ गया है।