facebookmetapixel
बजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीर

FD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंड

Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं बेहतर रिटर्न के साथ-साथ सरकारी गारंटी के साथ आती है, जिससे निवेशकों को पैसे डूबने की चिंता नहीं रहती है

Last Updated- November 18, 2025 | 11:18 AM IST
India Post
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अगर आप अपनी मेहनत की कमाई को ऐसी जगह लगाना चाहते हैं, जहां जोखिम लगभग न के बराबर हो और रिटर्न पहले से तय हो, तो पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स आपके लिए बेहद भरोसेमंद विकल्प हैं। सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर 2025 की तिमाही के लिए इन योजनाओं की ब्याज दरें जस की तस रखी हैं, यानी इस दौरान निवेशक बिना किसी बदलाव के पुराने रेट पर ही सुरक्षित कमाई कर सकेंगे।

इन योजनाओं की खास बात यह है कि ये पूरी तरह सरकारी गारंटी के साथ आती हैं, इसलिए इसमें आपके पैसे के डूबने की संभावना नहीं रहती। पहली बार निवेश कर रहे युवाओं से लेकर रिटायरमेंट के बाद स्थिर आय चाहने वाले वरिष्ठ नागरिकों तक, हर किसी के लिए यहां एक न एक सही विकल्प मौजूद है। अगर आपके मन में बेटी की पढ़ाई या भविष्य को लेकर चिंता है, तो उसके लिए भी खास योजना है। कुल मिलाकर, पोस्ट ऑफिस की ये पांच स्कीम्स आपकी हर तरह की बचत जरूरत को सरल, सुरक्षित और सुकूनभरा रास्ता देती हैं।

1. टाइम डिपॉजिट अकाउंट: कम समय का आसान विकल्प

यह योजना बिल्कुल बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह काम करती है। इसमें आप 1, 2, 3 या 5 साल के लिए पैसा जमा कर सकते हैं।
ब्याज दरें:

  • 1 साल: 6.9%
  • 2 साल: 7%
  • 3 साल: 7.1%
  • 5 साल: 7.5%

न्यूनतम 1,000 रुपये जमा करने की जरूरत होती है और ऊपरी सीमा तय नहीं है। सिंगल या जॉइंट, कोई भी व्यक्ति खाता खोल सकता है। 5 साल वाले टाइम डिपॉजिट पर सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट भी मिलती है। ब्याज हर तिमाही जमा होता है या मैच्योरिटी पर एक साथ मिलता है। जरूरत पड़ने पर समय से पहले पैसा निकालना भी संभव है, हालांकि पेनल्टी देनी पड़ती है।

2. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC): लंबे समय में निश्चित रिटर्न के लिए

NSC एक 5 साल की फिक्स्ड इन्कम स्कीम है जिसमें ब्याज दर 7.7% सालाना है। ब्याज मैच्योरिटी पर जोड़कर दिया जाता है। निवेश 1,000 रुपये से शुरू किया जा सकता है, वहीं इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। कोई भी भारतीय निवासी इसे खरीद सकता है और नाबालिगों के लिए अभिभावक खाते खोल सकते हैं। 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है। जरूरत पड़ने पर NSC को लोन के लिए गिरवी भी रखा जा सकता है।

Also Read: LIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000

3. मंथली इनकम स्कीम (MIS): हर महीने तय आमदनी!

अगर आपकी प्राथमिकता नियमित आय है, तो पोस्ट ऑफिस MIS एक भरोसेमंद विकल्प है। इसमें 5 साल की अवधि के लिए जमा राशि पर 7.4% सालाना ब्याज मिलता है, जिसे हर महीने अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है।

  • सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये
  • जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं

न्यूनतम 1,000 रुपये से अकाउंट खुल जाता है। ब्याज पर टैक्स लगता है। यह स्कीम खासतौर पर रिटायर्ड लोगों या नियमित मासिक खर्च वाले व्यक्तियों के लिए उपयोगी मानी जाती है।

4. सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS): बुजुर्गों के लिए

60 वर्ष से ऊपर उम्र वाले लोगों के लिए SCSS एक सुरक्षित और बेहतर रिटर्न देने वाली स्कीम है। 55 से 60 वर्ष के बीच के रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी भी इसमें अकाउंट खोल सकते हैं। इस पर 8.2% सालाना ब्याज मिलता है, जो हर तिमाही दिया जाता है।

  • न्यूनतम निवेश: 1,000 रुपये
  • अधिकतम निवेश सीमा: 30 लाख रुपये

अकाउंट 5 साल का होता है, जिसे 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। जॉइंट अकाउंट केवल पति-पत्नी के साथ ही खोला जा सकता है। निवेश पर 80C के तहत टैक्स छूट भी उपलब्ध है। यह स्कीम पोस्ट ऑफिस और चुनिंदा बैंकों में संचालित होती है।

5. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): बेटियों के भविष्य के लिए

10 साल से कम उम्र की लड़कियों के लिए यह एक विशेष बचत योजना है। इसमें माता-पिता या अभिभावक अकाउंट खोल सकते हैं। एक बेटी के नाम पर एक ही अकाउंट खुलता है। इस पर 8.2% सालाना कंपाउंडेड ब्याज मिलता है।

  • न्यूनतम सालाना जमा: 250 रुपये
  • अधिकतम सालाना जमा: 1.5 लाख रुपये

जमा अवधि 15 साल की होती है, जबकि मैच्योरिटी 21 साल में मिलती है। बेटी की पढ़ाई या शादी के लिए आंशिक निकासी की सुविधा है। इस योजना की खासियत है कि डिपॉजिट, ब्याज और मैच्योरिटी; तीनों पूरी तरह टैक्स-फ्री हैं। 80C का लाभ भी मिलता है। बेटी की भविष्य की जरूरतों के लिए यह स्कीम काफी लोकप्रिय है।

First Published - November 17, 2025 | 6:15 PM IST

संबंधित पोस्ट