facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से नेगेटिव संकेत, वैश्विक बाजारों में गिरावट; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल ?प्रवर्तकों की हिस्सेदारी में बड़ा कटौती का अलर्ट! क्या शेयर बाजार में आने वाला है नया तूफान?ECMS के तहत 17 नए इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी, देश बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब!₹90,000 करोड़ के समूह की ग्रीन एनर्जी सेक्टर में एंट्री, आंध्र प्रदेश में लगाएगा प्लांटMcLeod Russel का ऋण समाधान तेज, NARCL से बातचीत जारीStocks To Watch Today: Infosys, Tata Power, JSW Infra समेत आज ये स्टॉक्स रहेंगे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन; चेक करें लिस्टDPDP Act: डिजिटल प्राइवेसी नियमों पर सरकार सख्त, अनुपालन समय घटाने पर विचारByju’s अल्फा से गायब करोड़ों! नई याचिका में रवींद्रन पर गंभीर आरोपEditorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरी

Stocks To Watch Today: Infosys, Tata Power, JSW Infra समेत आज ये स्टॉक्स रहेंगे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन; चेक करें लिस्ट

Stocks To Watch Today: आज, 18 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में Infosys, Tata Power, JSW Infra और अन्य प्रमुख स्टॉक्स निवेशकों की निगाह में रहेंगे।

Last Updated- November 18, 2025 | 7:18 AM IST
Stocks To watch today
Representative Image

Stocks To Watch Today, November 18: इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी 18 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में कई कंपनियों पर खास निगाह रहेगी। आईटी, रिन्यूएबल एनर्जी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, फार्मा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कुछ प्रमुख स्टॉक्स आज निवेशकों के रडार पर हैं। नीचे आसान हिंदी में उनकी झलक दी जा रही है – किस कंपनी में क्या हुआ और क्यों ध्यान रखने योग्य है।

Emcure Pharmaceuticals

ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म Bain Capital की सहायक कंपनी BC Investments IV संभवतः Emcure के करीब 2% हिस्से को ब्लॉक डील के ज़रिये बेच सकती है। ऑफर का साइज लगभग ₹493 करोड़ बताया जा रहा है और फर्श मूल्य ₹1,296.5 प्रति शेयर तय किया गया है। सितंबर 2025 तक BC Investments का Emcure में करीब 6.3% स्टेक था — इसलिए ये खबर Emcure के शेयर पर दबाव या गतिविधि ला सकती है।

AstraZeneca Pharma India

AstraZeneca ने Sun Pharmaceutical के साथ दूसरी ब्रांड साझेदारी की घोषणा की है। दोनों कंपनियाँ भारत में Sodium Zirconium Cyclosilicate (SZC) दवा के अलग-अलग ब्रैंड्स के साथ प्रचार, मार्केटिंग और वितरण करेंगी — AstraZeneca इसे Lokelma के नाम से मार्केट करेगी जबकि Sun Pharma इसे Gimliand के नाम से प्रमोट व डिस्ट्रीब्यूट करेगी। यह दवा वयस्कों में हाई पोटेशियम (हाइपरकैलेमिया) के इलाज में इस्तेमाल होती है।

Infosys

Infosys ने अपना AI-first GCC मॉडल लॉन्च किया है। इस मॉडल का उद्देश्य कंपनियों के ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCC) को AI आधारित, तेज़ और ज्यादा लचीले इनोवेशन हब में बदलना है। कंपनी के मुताबिक यह मॉडल उसके 100 से ज्यादा GCC प्रोजेक्ट्स के अनुभव पर आधारित है। इसलिए Infosys आज निवेशकों की नजर में रहेगा।

JSW Energy

JSW Energy के वित्त निदेशक प्रीतेश विनय ने इस्तीफा दे दिया है। वह 31 दिसंबर 2025 तक पद पर बने रहेंगे ताकि हेंडओवर सुचारू तरीके से हो सके। कंपनी नए उम्मीदवार की तलाश कर रही है और आंतरिक व बाहरी दोनों विकल्प देखे जा रहे हैं — इस तरह के नेतृत्व परिवर्तन से स्टॉक पर असर पड़ सकता है।

JSW Infra

JSW Infra ने ओमान की सरकारी खनन कंपनी Minerals Development Oman (MDO) के साथ महत्वपूर्ण समझौता किया है। इसके तहत JSW Overseas FZE ओमान में नई पोर्ट कंपनी South Minerals Port Company SAOC में 51% हिस्सेदारी खरीदेगा। यह कदम JSW के ओवरसीज़ विस्तार को मजबूत करेगा और संबंधित सेक्टरों पर ध्यान बढ़ा सकता है।

Tata Power Company

Tata Power की सहायक कंपनी Tata Power Renewable Energy ने राजस्थान के बीकानेर में NHPC का 450 MWp (DC) / 300 MW (AC) DCR-अनुपालन सोलर प्रोजेक्ट कमिशन कर दिया है। यह खबर Tata Power के रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो के लिए सकारात्मक मानी जाएगी।

TVS Motor Company

TVS Motor ने केन्या में TVS Apache RTR 180 लॉन्च की है। कंपनी ने अपने लंबे समय के अफ्रीकी डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर Car & General के साथ मिलकर यह कदम उठाया है। अंतरराष्ट्रीय लॉन्च और विस्तार से कंपनी की बिक्री संभावनाओं पर असर पड़ सकता है।

First Published - November 18, 2025 | 7:18 AM IST

संबंधित पोस्ट