facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Biocon, Paytm, NLC India समेत कई स्टॉक्स पर रहेगी नजरफिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंचीगुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमताक्लीनर टेक्नॉलजी का उभार: भारत में EV-CNG-हाइब्रिड की हिस्सेदारी तीन साल में हुई दोगुनीमारुति सुजूकी ने इंडियन ऑयल संग किया करार, अब पेट्रोल पंपों पर मिलेगी कार सर्विसिंग की सुविधानेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11 जनवरी तक करीब 9%बढ़ा, रिफंड घटने से बढ़ा कलेक्शनTCS में कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट, तीसरी तिमाही में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी हुए कम

टीसीएस का मुनाफा 28.5 फीसदी बढ़ा

Last Updated- December 12, 2022 | 2:55 AM IST

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्घ मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 28.5 फीसदी बढ़कर 9,008 करोड़ रुपये रहा। लेकिन जनवरी-मार्च के मुकाबले इसमें 2.5 फीसदी कमी आई है। पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले कंपनी की आय इस बार 18.5 फीसदी बढ़कर 45,411 करोड़ रुपये रही।

डॉलर मद में आय अनुमान से कम रहने के बावजूद कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 8.1 अरब डॉलर मूल्य के ठेके हासिल कर लिए हैं। डॉलर में कंपनी की आय विश्लेषकों के अनुमान से कम रही। बाजार को आय में 3.5 से 4 फीसदी वृद्घि की उम्मीद कर रहा था लेकिन वास्तविक वृद्घि 2.7 फीसदी ही रही। टीसीएस के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन ने कहा, ‘चुनौतियों के बीच टीसीएस के कर्मचारियों ने सभी तिमाहियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक-दूसरे की मदद की, जिससे हम ग्राहकों के साथ किए गए अपने वादे पूरे कर सके। उत्तर अमेरिका में बीएफएसआई और रिटेल सेगमेंट में अच्छी वृद्घि देखी गई।’ 

कंपनी ने सभी क्षेत्रों और कारोबारों में वृद्घि दर्ज की है। लाइफ साइंसेज एवं हेल्थकेयर में कंपनी की आय 7.3 से 25.4 फीसदी बढ़ी है। रिटेल कारोबार की आय 4.4 फीसदी बढ़ी और सीपीजी में 21.7 फीसदी की वृद्घि दर्ज की गई।   

उत्तर अमेरिका में कंपनी की आय 4.1 फीसदी, ब्रिटेन में 3.6 फीसदी, यूरोपीय महाद्वीप में 1.5 फीसदी और लैटिन अमेरिका में 4 फीसदी बढ़ी है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से भारत में कंपनी की आय जनवरी-मार्च के मुकाबले घटी और इसमें 14.1 फीसदी की कमी आई।

टीसीएस के मुख्य परिचालन अधिकारी और कार्यकारी निदेशक एन गणपति सुब्रमणयम ने कहा, ‘कोरोना की दूसरी लहर की चुनौतियों का हमने डटकर मुकाबला किया और अपने ग्राहकों को सेवाओं की आपूर्ति की। यह हमारे लिए एक और अच्छी तिमाही साबित हुई।’ हालांकि कंपनी में कर्मचारियों की नौकरी छोडऩे की दर बढ़कर 8.6 फीसदी हो गई है, जो इससे पिछले तिमाही में 7.2 फीसदी थी। टीसीएस के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा, ‘महामारी की दूसरी लहर के दौरान हमने अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा। दो महीने से भी कम समय में हमारे 70 फीसदी से अधिक कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों ने टीका लगावा लिया। हम सितंबर तक टीसीएस के सभी कर्मचारियों को टीका लगाने का लक्ष्य पूरा कर लेंगे।’ उन्होंने कहा कि टीसीएस के कर्मचरियों की संख्या 5 लाख से ज्यादा हो गई है। जून तिमाही में कंपनी ने शुद्घ रूप से 20,409 नए कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा है।

First Published - July 8, 2021 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट