Stocks To Watch: टीटागढ़ रेल (Titagarh Rail) को रक्षा मंत्रालय से 250 विशेष वैगनों के निर्माण और आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने आज (17 फरवरी) इसकी जानकारी दी।
क्या है ऑर्डर की वैल्यू
सीएनबीसीटीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीटागढ़ रेल को मिले इस ऑर्डर की कीमत लगभग 170 करोड़ रुपये बताई है। कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के 12 महीने बाद शुरू होगा और 36 महीने में पूरा होगा।
पिछले महीने, कोलकाता स्थित कंपनी ने रेलवे कंपोनेंट और सबसिस्टम बिजनेस में उद्यम करने के लिए दिल्ली के एम्बर ग्रुप के साथ मिलकर काम किया।
यह भी पढ़ें : Deem Roll Tech IPO: अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत अन्य जानकारी
कंपनियों ने भारत और यूरोप दोनों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) का गठन किया है।
कंपनी के शेयरों में दिख सकता है एक्शन
रक्षा मंत्रालय से मिले इस ऑर्डर के बाद टीटागढ़ रेल के शेयरों में सोमवार (19 फरवरी)को एक्शन देखने को मिल सकता है।
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर शुक्रवार (16 फरवरी) को 0.53 फीसदी बढ़कर 953.7 रुपये पर बंद हुए। पिछले महीने स्टॉक में 11.6% की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले छह महीनों में इसमें 44.13 फीसदी और पिछले वर्ष में 104.04 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 12,881.55 करोड़ रुपए है।
कैसा रहा Titagarh Rail Systems का दिसंबर तिमाही नतीजा?
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 91.3 प्रतिशत बढ़कर 75.03 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में मुनाफा 39.22 करोड़ रुपये था।
टीआरएसएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तीसरी तिमाही में शुद्ध राजस्व बढ़कर 954.68 करोड़ रुपये हो गया। यह 2022 में समान अवधि में 766.4 करोड़ रुपये था।