facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

रेड्डी और स्पंदना से शीघ्र बात करने का आग्रह

Last Updated- December 11, 2022 | 7:50 PM IST

अपने पैसे को लेकर चिंतित स्पंदना स्फूर्ति के ऋणदाताओं ने इस सूक्ष्म वित्त संस्थान (एफएफआई) और पद्मजा रेड्डी से अपने विवाद का समाधान करने और कंपनी को काम शुरू करने देने का अनुरोध किया है।
एक वित्त संस्थान के वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा कि बड़ा ऋण देने वाले कुछ ऋणदाताओं ने रेड्डी और एमएफआई के प्रबंधन में शामिल लोगों से चर्चा की है। ऋणदाताओं ने कहा कि कारोबार व्यावहारिक होने के बावजूद विवाद की वजह से इसकी वृद्घि की संभावनाओं पर असर पड़ सकता है।
एक लघु बैंक के कार्यकारी ने कहा कि एमएफआई क्षेत्र में जोखिमों को देखते हुए ऋणदाता नया ऋण देने पर विचार केवल समझौता हो जाने पर ही करेंगे। स्पंदन स्फूर्ति निजी इक्विटी फंड केदार समर्थित है। केदार और स्पंदना स्फूर्ति के संस्थापक और पूर्व प्रबंध निदेशक रेड्डी के बीच बकायों और भुगतान संबंधी पक्षों के लेनदेन के भुगतान को लेकर कुछ सहमति बनती दिख रही है।    
बकाया स्पंदना म्युचुअल फंड बेनीफिट ट्रस्ट से संबंधित है जिसने एफएफआई के लिए संग्रह एजेंट के तौर पर काम किया था।
थर्ड पार्टी कंपनी अब्राहम मार्केटिंग का भी बकाया है जहां पर रेड्डी की भारी भरकम हिस्सेदारी है।
रेड्डी ने निजी इक्विटी निवेशक के साथ एमएफआई के भविष्य और इसके बेचने पर विवाद होने से नवंबर 2021 में अचानक से खुद को कंपनी से अलग कर लिया था।
बाद में उन्होंने अदालत में मुकदमा डालकर एनबीएफसी-एमएफआई के प्रमुख का उनका पद बहाल किए जाने की मांग की जबकि ऋणदाता ने शलभ सक्सेना को प्रबंध निदेशक नियुक्त कर दिया था। इससे पहले सक्सेना इंडसइंड बैंक के एफएफआई इकाई के साथ काम कर रहे थे।
नवंबर 2021 में कंपनी ने वितरण पर रोक लगा दी और संग्रहों तथा वसूली पर ध्यान दिया। उसने ऋण वितरण को चौथी तिमाही में बहाल किया।        
इस बीच, रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा कि उसने स्पंदन स्फूर्ति की दीर्घावधि रेटिंग के लिए ‘रेटिंग वाच विद डेवलपिंग इम्पलीकेशंस’ के दर्जे को बरकरार रखा है। स्थायी परिचालनों का उपयुक्त ट्रैक रिकॉर्ड स्थापित हो जाने पर वह रेटिंग वाच का समाधान करेगी। यह तब होता है जब नया प्रबंधन स्थापित हो जाता है और अंतनिर्हित संपत्ति गुणवत्ता और लाभप्रदता पर स्पष्टता होती है।
31 दिसंबर, 2021 को इसकी सकल गैर निष्पादित आस्तियां (जीएनपीए) 5.5 फीसदी पर थी और शुद्घ एनपीए 2.8 फीसदी था।
कंपनी ने 2022 की दूसरी तिमाही में ऋणों के पुनर्गठन का विकल्प भी अपनाया।
 

First Published - April 15, 2022 | 11:58 PM IST

संबंधित पोस्ट