facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

SIAM और अन्य ने ऑटो सेक्टर में रतन टाटा के योगदान की सराहना की

Ratan Tata Death: हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल ने टाटा को दूरदर्शी और नैतिक व्यक्ति बताया।

Last Updated- October 10, 2024 | 2:49 PM IST
Ratan Tata
Representative image

वाहन उद्योग के संगठन सियाम ने उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए बृहस्पतिवार कहा कि उन्होंने ऐसे नवाचारों को आगे बढ़ाया जो बेहतर कल के निर्माण में योगदान दे रहे हैं।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने बयान में कहा, ‘‘ भारतीय मोटर वाहन उद्योग रतन टाटा के निधन से बहुत दुखी है। वह एक महान शख्सियत थे जिन्होंने भारतीय मोटर वाहन उद्योग को वैश्विक मंच पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।’’

हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल ने टाटा को दूरदर्शी और नैतिक व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा, ‘‘ रतन टाटा के निधन से मुझे बेहद दुख पहुंचा है। एक दूरदर्शी तथा नैतिक व्यक्ति के रूप में उनके अद्वितीय योगदान ने हमारे देश पर अमिट छाप छोड़ी है।’’

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मसाकाझू योशिमुरा ने कहा, ‘‘ एक वैश्विक कॉर्पोरेट दिग्गज के रूप में रतन टाटा को भारतीय व्यापार परिदृश्य के आधुनिकीकरण में उनके परिवर्तनकारी योगदान और समाज की बेहतरी के प्रति गहरी संवेदना के लिए हमेशा याद किया जाएगा।’’ हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) उन्सू किम ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिवंगत रतन टाटा के दूरदर्शी नेतृत्व और योगदान ने भारतीय उद्योग जगत के लिए स्थायी विरासत छोड़ी है।

टाटा संस के मानद चेयरमैन के निधन पर अपने शोक संदेश में किम ने कहा, ‘‘ हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड रतन टाटा के निधन से बहुत दुखी हैं।’’

उन्होंने कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व और भारतीय उद्योग के लिए योगदान ने स्थायी विरासत छोड़ी है। किम ने कहा, ‘‘ उनके परिवार और टाटा समूह के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’ टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन नवल टाटा ने बुधवार रात साढ़े 11 बजे दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 86 वर्ष के थे।

First Published - October 10, 2024 | 2:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट