facebookmetapixel
रूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमीRBI ने नवंबर में क्यों घटाई डॉलर बिकवाली? जानिए रुपये पर क्या पड़ा असरअदाणी समूह 66 अरब डॉलर का निवेश करेगा, इंफ्रास्ट्रक्चर में नए दौर की शुरुआत

Formal Employment: नौकरियां 34 माह के निचले स्तर पर

महिलाओं की भागीदारी में मामूली वृद्धि, 18-25 आयु वर्ग में 57% नए सदस्य

Last Updated- May 20, 2024 | 11:36 PM IST
jobs

कोविड महामारी की दूसरी लहर के बाद इस महीने में नई औपचारिक का सृजन अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। यह देश में औपचारिक श्रम बाजार में गिरावट का प्रमुख रुझान है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सोमवार को जारी नवीनतम मासिक पेरोल आंकड़ों के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के नए सदस्यों की संख्या मार्च में करीब 4 प्रतिशत गिरकर 7,47,000 हो गई जबकि फरवरी में यह संख्या 7,77,700 थी। हालांकि खबर प्रकाशित होने तक श्रम मंत्रालय ने वित्त वर्ष 24 के पिछले महीनों के संशोधित आंकड़े जारी नहीं किए थे।

ईपीएम में नए औपचारिक कर्मचारियों की संख्या मार्च में कम फरवरी 2021 में (6,49.169 सदस्य) थी। ईपीएफओ का आंकड़ा महत्त्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि औपचारिक श्रम बल को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलता है और उसे श्रम कानूनों के तहत संरक्षण प्राप्त है।

मार्च में कुल नए सदस्य 7,47,000 थे। इसमें 18-25 आयु वर्ग के युवाओं की हिस्सेदारी थोड़ी बढ़कर 56.83 प्रतिशत (4,24,520) हो गई थी जबकि बीते माह फरवरी में यह प्रतिशत 56.3 प्रतिशत था। यह आयु वर्ग इसलिए महत्त्वपूर्ण होता है क्योंकि यह आयु वर्ग श्रम बाजार में आमतौर पर पहली बार आता है।

लिहाजा इस आयु वर्ग का आंकड़ा रोजगार की मजबूती को दर्शाता है। इसके अलावा नए सदस्यों में महिलाओं की भागीदारी भी थोड़ी सी बढ़ी है। यह मार्च में कुछ बढ़कर 26.7 प्रतिशत (2,00,000) हो गई जबकि यह फरवरी में 26.35 प्रतिशत (1,94,007) थी।

बहरहाल, मार्च में नौकरी की शुद्ध वृद्धि में करीब 5 प्रतिशत का इजाफा हुआ। नौकरियों की शुद्ध वृद्धि को शामिल हुए नए सदस्यों में से छोड़े कर जाने वाले सदस्यों और सामाजिक सुरक्षा में फिर से शामिल होने वाले सदस्यों की गणना करके प्राप्त किया जाता है। मार्च में नौकरी की शुद्ध वृद्धि 14.4 लाख थी जबकि यह फरवरी में 13.7 लाख थी। नौकरियों में शुद्ध वृद्धि के आंकड़े अनंतिम होते हैं।

First Published - May 20, 2024 | 11:36 PM IST

संबंधित पोस्ट