facebookmetapixel
₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart IPO Listing: ₹390 पर लिस्ट हुए शेयर, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेनराशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजेBihar Elections 2025: हर 3 में 1 उम्मीदवार पर है आपराधिक मामला, जानें कितने हैं करोड़पति!₹70 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! 11 नवंबर से 10 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंडGroww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरूआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25550 के करीबअगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’

Q2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

Q2 Results Today: कुछ और कंपनियां भी अपने Q2 नतीजे जारी कर सकती हैं। इनमें गुजरात गैस, हडको (HUDCO), जिंदल स्टेनलेस और कल्पतरु शामिल हैं।

Last Updated- November 10, 2025 | 10:01 AM IST
Q2 Results

Q2 Results today: तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC), बजाज फाइनेंस, वोडाफोन आइडिया, एथर एनर्जी, बजाज कंज्यूमर केयर, वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट, एम्मी, बालाजी एमाइन्स और डॉम्स इंडस्ट्रीज समेत करीब 300 कंपनियां सोमवार (10 नवंबर) को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

इसके अलावा आज कुछ और कंपनियां भी अपने Q2 नतीजे जारी कर सकती हैं। इनमें गुजरात गैस, हडको (HUDCO), जिंदल स्टेनलेस और कल्पतरु शामिल हैं। इसके साथ ही केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, सीई इन्फो सिस्टम्स और सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी भी अपने तिमाही परिणाम घोषित करेंगी। स्पेंसर रिटेल, बाजार स्टाइल रिटेल और सुला वाइनयार्ड्स के नतीजों पर भी बाजार की नजर रहेगी।

इस बीच, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे;

3बी फिल्म्स लि.

आरती सर्फैक्टेंट्स लि.

आश्का हॉस्पिटल्स लि.

अबान ऑफशोर लि.

अबेट एएस इंडस्ट्रीज लि.

एक्सेलरेटबीएस इंडिया लि.

एसीआई इन्फोकॉम लि.

एडवांस मल्टीटेक लि.

एडवांस पेट्रोकेमिकल्स लि.

अम्बा एंटरप्राइजेज लि.

आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट लि.

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि.

अजकॉन ग्लोबल सर्विसेज लि.

अलेम्बिक लि.

ऑल टाइम प्लास्टिक्स

अमनया वेंचर्स लि.

अमरज्योति स्पिनिंग मिल्स लि.

अम्बिका अगरबत्ती एंड अरोमा इंडस्ट्रीज लि.

अमृतांजन हेल्थ केयर लि.

द अनुप इंजीनियरिंग लि.

एपीपीएल इंडस्ट्रीज लि.

एप्ट पैकेजिंग लि.

आनंद रेयॉन्स लि.

एआरएसएस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स लि.

एस्टोनिया लैब्स लि.

अथर्व एंटरप्राइजेज लि.

एथर एनर्जी लि.

ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल लि.

अवध शुगर एंड एनर्जी लि.

बजाज कंज्यूमर केयर लि.

बजाज फाइनेंस लि.

बालाजी एमाइन्स लि.

बांसवाड़ा सिंटेक्स लि.

बसंत एग्रो टेक (इंडिया) लि.

भागीरथ केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज लि.

भाविक एंटरप्राइजेज लि.

बीएलएस ई-सर्विसेज लि.

ब्लूचिप टेक्स इंडस्ट्रीज लि.

ब्लू कोस्ट होटल्स लि.

बीएमडब्ल्यू वेंचर्स लि.

कैमलिन फाइन साइंसेज लि.

सी एंड सी कंस्ट्रक्शन्स लि.

कैरिसिल लि.

सेलेब्रिटी फैशंस लि.

सेल्लो वर्ल्ड लि.

सेंटरैक टेक्नोलॉजीज लि.

चल्लानी कैपिटल लि.

केमकार्ट इंडिया लि.

सीएचएल लि.

क्रोम सिलिकॉन लि.

सिआन एग्रो इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि.

सिंड्रेला होटल्स लि.

सिंड्रेला फाइनेंशियल सर्विसेज लि.

कोस्टल कॉर्पोरेशन लि.

कॉस्मो फेराइट्स लि.

सिबेल इंडस्ट्रीज लि.

डायनामिक आर्कीस्ट्रक्चर्स लि.

डीसी इन्फोटेक एंड कम्युनिकेशन लि.

डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लि.

डिवाइन इम्पेक्स लि.

धनलक्ष्मी फैब्रिक्स लि.

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लि.

डॉम्स इंडस्ट्रीज लि.

डीआरसी सिस्टम्स इंडिया लि.

दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट्स लि.

डायनामेटिक टेक्नोलॉजीज लि.

डायनामिक पोर्टफोलियो मैनेजमेंट एंड सर्विसेज लि.

ईस्टर्न ट्रेड्स लि.

ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स लि.

इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लि.

इलेक्ट्रोथर्म (इंडिया) लि.

एलीन इलेक्ट्रॉनिक्स लि.

एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस लि.

एम्मी लि.

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लि.

एम्फोर्स ऑटो टेक लि.

एपीग्राल लि.

ईसाब इंडिया लि.

एस्कॉर्प एसेट मैनेजमेंट लि.

एक्सिकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस लि.

एक्सिकॉम टेलीसिस्टम्स लि.

फ्रैंकलिन लीजिंग एंड फाइनेंस लि.

गांधी स्पेशल ट्यूब्स लि.

गणेशा इकोस्फीयर लि.

जीसीएम कैपिटल एडवाइजर्स लि.

जीसीएम कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स लि.

ग्लिटेक ग्रेनाइट्स लि.

ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प लि.

जीएम पॉलीप्लास्ट लि.

गोपाल स्नैक्स लि.

ग्रेफाइट इंडिया लि.

ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज लि.

जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लि.

जीएसएल सिक्योरिटीज लि.

गुजरात गैस लि.

गुजरात स्टेट फाइनेंशियल कॉरपोरेशन

गुजरात थीमिस बायोसिन लि.

हवा इंजीनियर्स लि.

हिंद कॉमर्स लि.

एचईजी लि.

हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस लि.

हाईटेक कॉर्पोरेशन लि.

एचएलई ग्लासकोट लि.

हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लि.

एचपी कॉटन टेक्सटाइल मिल्स लि.

हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि.

वोडाफोन आइडिया लि.

इनकॉन इंजीनियर्स लि.

इंडिया जिलेटिन एंड केमिकल्स लि.

इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी लि.

आईएमपी पावर लि.

इंडो रामा सिंथेटिक्स (इंडिया) लि.

इंडियन टेरेन फैशंस लि.

इंडियन टोनर्स एंड डेवलपर्स लि.

आईईएल लि.

इंफ्रा इंडस्ट्रीज लि.

इन्वेस्टमेंट एंड प्रिसिजन कास्टिंग्स लि.

जयश्री केमिकल्स लि.

जिंदल स्टेनलेस लि.

जेटीएल इंडस्ट्रीज लि.

जम्बो फाइनेंस लि.

जूनिपर होटल्स लि.

ज्योत इंटरनेशनल मार्केटिंग लि.

कल्पतरु लि.

कल्याणी कास्ट-टेक लि.

कमधेनु लि.

कनोरिया केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज लि.

कानपुर प्लास्टिपैक लि.

केडीडीएल लि.

केडीजे हॉलीडेस्केप्स एंड रिसॉर्ट्स लि.

केईसी इंटरनेशनल लि.

केजी डेनिम लि.

खंडवाला सिक्योरिटीज लि.

केके शाह हॉस्पिटल्स लि.

केएम शुगर मिल्स लि.

केपीआईटी टेक्नोलॉजीज लि.

कृष्णा वेंचर्स लि.

कुबेर उद्योग लि.

लैडरअप फाइनेंस लि.

लेज़र डायमंड्स लि.

लक्ष्मी मिल्स कंपनी लि.

लहर फुटवेयर्स लि.

लेशा इंडस्ट्रीज लि.

एलजीबी फोर्ज लि.

लॉर्ड्स क्लोरो अल्कली लि.

श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लि.

लैंडमार्क प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनी लि.

माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लि.

मनाली पेट्रोकेमिकल्स लि.

मनराज हाउसिंग फाइनेंस लि.

First Published - November 10, 2025 | 9:57 AM IST

संबंधित पोस्ट