facebookmetapixel
Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवत

Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूड

Stocks To Watch Today: आज के शेयर बाजार में HAL, Swiggy, Maruti Suzuki जैसी कंपनियों पर निवेशकों की नजरें रहेंगी

Last Updated- November 10, 2025 | 6:49 AM IST
Stocks To Watch Today
Representative Image

Stocks To Watch Today, November 10: आज के ट्रेड में कई कंपनियों की तिमाही नतीजों और अहम कॉरपोरेट घटनाओं के चलते बाजार में कुछ शेयरों पर खास ध्यान रहेगा। ऑटो, जेवेलरी, सीमेंट और फार्मा सेक्टर में मजबूत प्रदर्शन और नई डील-ये सब आज ट्रेडिंग का माहौल तय करेंगे।

आज परिणाम जारी करने वाली कंपनियां (Q2 Results) –

आज कई कंपनियां अपनी तिमाही रिपोर्ट जारी करेंगी- जिनमें Oil and Natural Gas Corporation, Bajaj Finance, Vodafone Idea, Ather Energy, Bajaj Consumer Care, WeWork India Management, Emami, Balaji Amines, DOMS Industries, Exicom Tele-Systems, Gujarat Gas, HUDCO, Jindal Stainless, Kalpataru, KPIT Technologies, CE Info Systems, Sun Pharma Advanced Research Company, Spencers Retail, Baazar Style Retail, Sula Vineyards, Suraksha Diagnostic, Syrma SGS Technology, Triveni Turbine और V-Mart Retail शामिल हैं। निवेशक इन नतीजों पर भी नजर बनाए रखेंगे।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics, HAL)

HAL ने अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत 113 F404-GE-IN20 इंजिन और सपोर्ट पैकेज की सप्लाई होगी, जो 97 LCA Mk1A कार्यक्रम के लिए हैं। ये इंजिन 2027 से 2032 के बीच दिए जाएंगे। (ध्यान दें: 97 LCA Mk1A का कॉन्ट्रैक्ट सितंबर 2025 में हुआ था।)

स्विगी (Swiggy)

स्विगी के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 10,000 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है। यह फंड कंपनी के विस्तार और व्यावसायिक योजनाओं में काम आ सकता है।

बायोकॉन (Biocon)

बायोकॉन के विजाग (साइट 6) API प्लांट का US FDA ने 3 से 7 नवंबर 2025 के बीच GMP सर्विलांस निरीक्षण किया। निरीक्षण के अंत में स्वास्थ्य नियामक ने दो ऑब्जर्वेशन जारी किए हैं।

बाजाज ऑटो Q2 रिजल्ट (Bajaj Auto)

बाजाज ऑटो ने Q2 में शुद्ध लाभ 23.6% बढ़कर ₹2,479 करोड़ दर्ज किया। कुल आय 13.7% बढ़कर ₹14,922 करोड़ रही। EBITDA ₹3,051.7 करोड़ पर पहुंच गया और मार्जिन 20.4% पर स्थिर रहा।

जेएसडब्ल्यू सीमेंट Q2 रिजल्ट (JSW Cement)

जेएसडब्ल्यू सीमेंट का Q2 प्रॉफिट ₹86.4 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल वही नुकसान में था (₹64.4 करोड़ का घाटा)। रेवेन्यू 17.4% बढ़कर ₹1,436.4 करोड़ हुआ।

टोरेंट फार्मा  Q2 रिजल्ट (Torrent Pharma)

टोरेंट फार्मा का मुनाफा 30.5% बढ़कर ₹591 करोड़ रहा, जबकि राजस्व 14.3% बढ़कर ₹3,302 करोड़ हुआ।

कोल इंडिया (Coal India)

कोल इंडिया लिमिटेड इस वित्तीय वर्ष में 875 मीट्रिक टन (MT) उत्पादन का लक्ष्य पाने का प्रयास कर रही है। कंपनी का मानना है कि वे इस लक्ष्य के करीब पहुंच सकते हैं।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)

एनसीएलटी ने Suzuki Motor Gujarat के मारुति सुजुकी India में विलय (amalgamation) की योजना को मंजूरी दे दी है। यह कदम मारुति की संरचना में बदलाव से जुड़ा है।

पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods)

पतंजलि फूड्स ने FY 2025-26 के लिए प्रत्येक शेयर पर इंटरिम डिविडेंड ₹1.75 घोषित किया है। रिकॉर्ड डेट 13 नवंबर तय की गई है – जो शेयरधारकों के नाम निर्धारित करने के लिए है।

हेवेल्स इंडिया (Havells India)

हेवेल्स इंडिया ने HPL Group और उसके प्रमोटर्स के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत हेवेल्स ने HPL को ₹129.60 करोड़ का भुगतान किया है। HPL Group ने मान लिया है कि ‘HAVELLS’ ब्रांड का ऐतिहासिक अधिकार हेवेल्स इंडिया और उसके प्रमोटर्स का है और वे अब इस नाम का इस्तेमाल या चुनौती नहीं करेंगे। साथ ही HPL समूह ने अपनी कंपनियों के नाम बदलने पर भी सहमति दी है ताकि ‘HAVELLS’ शब्द उनमें न रहे।

First Published - November 10, 2025 | 6:41 AM IST

संबंधित पोस्ट