Dividend Stocks: फार्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी बेयर क्रॉपसाइंस लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 90 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। गुरुवार को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह ऐलान किया गया। यह डिविडेंड इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये पर आधारित है, जिस हिसाब से यह 900 फीसदी बैठता है।
इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 14 नवंबर 2025 रखी गई है, जबकि भुगतान 3 दिसंबर 2025 को होगा। कंपनी के इस फैसले से निवेशकों में खुशी की लहर है, क्योंकि बेहतर मार्जिन के दम पर मुनाफा बढ़ा है।
अगर बात तिमाही नतीजों कि करें तो दूसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 12.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सितंबर में खत्म हुई तिमाही में नेट प्रॉफिट 152.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 136.3 करोड़ रुपये था। हालांकि राजस्व में 10.6 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 1,553.4 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल 1,738.2 करोड़ रुपये था।
Also Read: Bonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस शेयर, जानिए कौन से निवेशक रहेंगे फायदे में
कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर विनीत जिंदल ने बताया कि मुनाफे की बढ़त बेहतर सेल्स मिक्स, स्थिर इनपुट कॉस्ट, डाउटफुल रिसीवेबल्स के लिए कम प्रोविजनिंग और अनुशासित कॉस्ट मैनेजमेंट से आई।
अगर बात कंपनी के शेयरों की करें तो बीते शुक्रवार को BSE पर कंपनी के शेयर 3.42 फीसदी गिरावट के साथ 4595.35 रुपये पर बंद हुए थे। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों में 8.09 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, कंपनी के शेयरों ने लंबे समय में भी खराब प्रदर्शन ही किया है। बीते 1 साल, 3 साल और 5 साल में कंपनी के शेयरों में क्रमश: 30.89 फीसदी, 1.70 फीसदी और 17.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, पिछले दस सालों में कंपनी के शेयरों ने 34.43 फीसदी का रिटर्न दिया है।