facebookmetapixel
Lenskart IPO Listing: ₹390 पर लिस्ट हुए शेयर, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेनराशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजेBihar Elections 2025: हर 3 में 1 उम्मीदवार पर है आपराधिक मामला, जानें कितने हैं करोड़पति!₹70 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! 11 नवंबर से 10 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंडGroww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरूआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25550 के करीबअगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूड

Groww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस

Groww IPO: डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म ग्रो की मूल कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स के आईपीओ को करीब 18 गुना आवेदन मिले। कंपनी को करीब 64,000 करोड़ रुपये की बोलियां हासिल हुईं।

Last Updated- November 10, 2025 | 8:51 AM IST
Groww IPO Allotment

Groww IPO Allotment: ग्रो आईपीओ के अलॉटमेंट को सोमवार (10 नवंबर अक्टूबर 2025) को फाइनल रूप दिया जा सकता है। निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिलने और करीब 18 गुना सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद आईपीओ अप्लाई करने के लिए शुक्रवार (7 नवंबर) को बंद हो गया था। आईपीओ अप्लाई करने के लिए बुधवार (5 अक्टूबर) को खुला था।

डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म ग्रो की मूल कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स के आईपीओ को करीब 18 गुना आवेदन मिले। कंपनी को करीब 64,000 करोड़ रुपये की बोलियां हासिल हुईं। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (QIBs) की केटेगरी में 22 गुना आवेदन मिले जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) की श्रेणी में 14.2 गुना बोलियां मिलीं। रिटेल निवेशक की केटेगरी को 9.4 गुना अप्लाई किया गया।

Groww IPO Allotment चेक करने का प्रॉसेस

1. Groww IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Groww IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

ग्रो आईपीओ (Groww IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर भी चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: PhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?

Groww IPO GMP

ग्रो आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में उत्साह लिस्टिंग डेट करीब आने के साथ फीका हो रहा है। कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर सोमवार को ग्रे मार्केट में 104 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। यह आईपीओ प्राइस बैंड एक अपर एन्ड 100 रुपये से 4 रुपये या 4 फीसदी ज्यादा है।

नए इश्यू से प्राप्त रकम का उपयोग कंपनी के क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, सहायक कंपनियों में निवेश करने और संभावित अधिग्रहणों में किया जाएगा। ग्रो की लिस्टिंग ऐसे समय हो रही है जब प्रतिभूति बाज़ार में खुदरा भागीदारी बढ़ रही है, चाहे वह प्रत्यक्ष इक्विटी हो या म्युचुअल फंड। इस प्लेटफ़ॉर्म से भारत के लगभग एक-चौथाई सक्रिय ट्रेडिंग ग्राहक जुड़े हुए हैं और लगभग एक-तिहाई एसआईपी ग्रो के माध्यम से हैं।

First Published - November 10, 2025 | 8:45 AM IST

संबंधित पोस्ट