facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

अनुसूची ‘M’ का पालन न करने वाली दवा कंपनियों पर नियामकीय कार्रवाई तय, CDSCO ने राज्यों को दिए निर्देश

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने राज्यों को दवा विनिर्माण इकाइयों के निरीक्षण की योजना बनाने का निर्देश दिया है

Last Updated- November 09, 2025 | 9:46 PM IST
pharmaceutical
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सूक्ष्म, लघु और मध्य आकार वाली दवा कंपनियों को संशोधित अनुसूची ‘एम’ के तहत मानदंडों का पालन न करने पर नियामकीय कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने राज्यों को दवा विनिर्माण इकाइयों के निरीक्षण की योजना बनाने का निर्देश दिया है। उद्योग के विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी है।

यह कदम 250 करोड़ रुपये तक के सालाना कारोबार वाली एमएसएमई दवा इकाइयों को संशोधित अनुसूची एम मानदंडों का पालन करने के लिए दी गई एक वर्ष की छूट की अवधि खत्म होने का संकेत है।

संशोधित अनुसूची एम दवा विनिर्माताओं के लिए गुणवत्ता मानकों और अच्छी विनिर्माण कार्यप्रणाली (जीएमपी) को निर्धारित करती है। इसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिसंबर 2023 में अधिसूचित किया था और यह 1 जनवरी, 2025 से अमल में आई।

एमएसएमई के लिए अनुपालन की समय सीमा को बाद में 31 दिसंबर, 2025 तक बढ़ा दिया गया था। छोटी कंपनियों द्वारा उन्नत जीएमपी मानकों को पूरा करने में वित्तीय बाधाओं का हवाला देते हुए पेश की गई रिपोर्ट के बाद ऐसा गया था। यह विस्तार इस शर्त पर था कि कंपनियां अपने संयंत्रों के उन्नयन के लिए सुधार और निवारक कार्रवाई (सीएपीए) योजनाओं के साथ केंद्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकरण के पास आवेदन करेंगी।

भारत में करीब 10,500 दवा निर्माण इकाइयां हैं। इनमें से लगभग 8,500 एमएसएमई श्रेणी में आती हैं। वर्तमान में इनमें से लगभग 2,000 के पास विश्व स्वास्थ्य संगठन-जीएमपी का प्रमाण-पत्र है।

First Published - November 9, 2025 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट