facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Upcoming IPOs This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार! इस हफ्ते IPO की लिस्ट लंबी, बनेगा बड़ा मौका

यह हफ्ता निवेशकों के लिए बड़ा रहने वाला है, क्योंकि मेनबोर्ड में 3 बड़े IPOs खुलने जा रहे हैं जिसमें फिजिक्सवाला जैसे चर्चित नाम भी शामिल हैं

Last Updated- November 09, 2025 | 4:18 PM IST
Bharat Coking Coal IPO Allotment
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

IPO मार्केट में एकबार फिर से धमाका होने वाला है! बीते हफ्ते की गर्माहट के बाद अब यह हफ्ता (10 से 14 नवंबर) निवेशकों के लिए और भी रोमांचक साबित हो सकता है। प्राइमरी मार्केट में इस बार पांच नए इश्यू खुलने जा रहे हैं। इसमें तीन मेनबोर्ड और दो SME हैं, जो दालाल स्ट्रीट में नई हलचल लाने को तैयार हैं। फिजिक्सवाला, एमवी फोटोवोल्टेइक और टेनेको क्लीन एयर इंडिया जैसे बड़े नाम निवेशकों की नजर में हैं। वहीं, पाइन लैब्स समेत तीन SME इश्यू की बिडिंग भी जारी रहेगी। इसके अलावा सात कंपनियां अगले हफ्ते स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने जा रही हैं, जिनमें लेंसकार्ट और ग्रो जैसे चर्चित नाम शामिल हैं। कुल मिलाकर, निवेशकों के लिए ये हफ्ता ऐक्शन, अवसर और उम्मीदों से भरा रहेगा, बस जरूरत है सही IPO को चुनने की!

मेनबोर्ड IPO जो सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे

फिजिक्सवाला IPO

इस हफ्ते का सबसे चर्चित इश्यू फिजिक्सवाला का है। ये IPO 11 नवंबर को खुलकर 13 नवंबर को बंद होगा। कुल 3,480 करोड़ रुपये का इश्यू है, जिसमें 3,100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 380 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल है।

प्राइस बैंड 103-109 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। अलॉटमेंट 14 नवंबर को होगा और लिस्टिंग 18 नवंबर को संभावित है। इसे Kotak Mahindra Capital मैनेज कर रहा है और MUFG Intime India रजिस्ट्रार की भूमिका में है।

एमवी फोटोवोल्टेइक IPO

सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी एमवी फोटोवोल्टेइक का इश्यू भी बड़ा है। 2,900 करोड़ रुपये का IPO, जिसमें 2,143.86 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 756.14 करोड़ रुपये OFS है।

11 से 13 नवंबर तक बिडिंग खुलेगी, और प्राइस बैंड 206-217 रुपये के बीच रखा गया है। लिस्टिंग 18 नवंबर को होगी। JM Financial लीड मैनेजर है, और Kfin Technologies रजिस्ट्रार है।

टेनेको क्लीन एयर इंडिया IPO

मेनबोर्ड की लिस्ट पूरी करने वाला टेनेको क्लीन एयर इंडिया का 3,600 करोड़ रुपये का इश्यू है। पूरा OFS है, पेरेंट कंपनी टेनेको मॉरीशस होल्डिंग्स बेचेगी। कोई फ्रेश इश्यू नहीं है।

12 नवंबर को खुलेगा, 14 नवंबर को बंद होगा। प्राइस बैंड 378-397 रुपये रखा गया है। लिस्टिंग 19 नवंबर को होगी। JM Financial लीड मैनेजर और MUFG Intime India रजिस्ट्रार है।

Also Read: सेबी ने आईपीओ के वैल्यूएशन पर जताई चिंता, छोटे निवेशकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदमों की जरूरत बताई

SME में भी दो बड़े नाम!

महामाया लाइफसाइंसेज IPO

SME में महामाया लाइफसाइंसेज का 70.44 करोड़ रुपये का इश्यू 11 नवंबर को खुलेगा, 13 को बंद होगा। फ्रेश इश्यू और छोटा OFS दोनों हैं।

वर्कमेट्स कोर2क्लाउड IPO

दूसरा SME इश्यू वर्कमेट्स कोर2क्लाउड का है। 69.84 करोड़ रुपये का IPO है जिसमें फ्रेश इश्यू 59.34 करोड़ रुपये और OFS 10.50 करोड़ रुपये है। 11 से 13 नवंबर तक खुला रहेगा।

पिछले हफ्ते के IPO जो जारी रहेंगे

पाइन लैब्स का 3,900 करोड़  रुपये का मेनबोर्ड IPO 10 नवंबर को दूसरा दिन रहेगा। वहीं तीन SME – फिनबड फाइनेंशियल (NSE SME), क्यूरिस लाइफसाइंसेज (NSE SME) और शाइनिंग टूल्स (BSE SME) भी इसी हफ्ते बिड स्वीकार करेंगे।

दालाल स्ट्रीट पर 7 लिस्टिंग की लाइन

सेकंडरी मार्केट भी गर्म रहेगा, पूरे हफ्ते लिस्टिंग का सिलसिला –

  • लेंसकार्ट सॉल्यूशंस IPO – 10 नवंबर
  • ग्रो IPO – 12 नवंबर
  • श्रीजी ग्लोबल FMCG (NSE SME) – 12 नवंबर
  • फिनबड फाइनेंशियल (NSE SME) – 13 नवंबर
  • क्यूरिस लाइफसाइंसेज (NSE SME) – 14 नवंबर
  • पाइन लैब्स IPO – 14 नवंबर
  • शाइनिंग टूल्स (BSE SME) – 14 नवंबर

इसलिए यह हफ्ता IPO निवेशकों के लिए मौकों से भरा है। बस सावधानी से चुनें और अच्छा रिटर्न कमाएं!

First Published - November 9, 2025 | 4:13 PM IST

संबंधित पोस्ट