facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

सेबी ने आईपीओ के वैल्यूएशन पर जताई चिंता, छोटे निवेशकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदमों की जरूरत बताई

सेबी के वरिष्ठ अधिकारी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब बड़े आईपीओ (खासकर स्टार्टअप इकोसिस्टम के आईपीओ) को लेकर सोशल मीडिया पर भारी हंगामा मचा हुआ है।

Last Updated- November 07, 2025 | 10:02 PM IST
IPO

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पूर्णकालिक सदस्य कमलेश चंद्र वार्ष्णेय ने शुक्रवार को आईपीओ की कीमतों और कुछ कॉरपोरेट व्यवस्थाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने छोटे शेयरधारकों की सुरक्षा के लिए कड़े सुरक्षा उपायों के लिए कहा।

वार्ष्णेय ने एक्सीलेंस इनेबलर्स के गेटकीपर्स ऑफ गवर्नेंस कार्यक्रम में कहा, ‘ऐसे मामले देखे गए हैं जहां प्रमोटर-शेयरधारकों को बेहतर स्वैप आवंटन के लिए शायद बढ़ा-चढ़ा मूल्यांकन दिया जाता है, जो अल्पमत शेयरधारकों के लिए नुकसानदायक है। हमें इन अल्पमत शेयरधारकों से ढेरों शिकायतें मिल रही हैं कि उनके हितों से समझौता किया गया है।’

वार्ष्णेय ने कहा कि ऐसी व्यवस्थाओं में मूल्यांकन एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें विशेष दिशा-निर्देशों की आवश्यकता पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेबी को इस मोर्चे पर भारतीय दिवाला एवं शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता हो सकती है।

Also Read: Britannia ने बिक्री और उपभोक्ता रणनीति पर लगाया बड़ा दांव, Q2 में मुनाफा 23% बढ़कर ₹654 करोड़ पहुंचा

आईपीओ मूल्य निर्धारण के मुद्दे पर उन्होंने स्पष्ट किया कि सेबी मूल्यांकन में हस्तक्षेप नहीं करता है। उसने बहुत पहले ही पूंजी से जुड़े मुद्दों पर नियंत्रण छोड़ दिया है और इसे तय करने का काम निवेशकों पर डाल दिया है। उन्होंने इसे उचित बताया। वार्ष्णेय ने कहा, ‘हमारा मानना है कि जब एंकर (संस्थागत) निवेशक मूल्यांकन कर रहे हों तो सेबी को खुद को इससे दूर रखना चाहिए, जो शायद सही भी है। लेकिन इस स्थिति से समझौता किए बिना हम यह कैसे सुनिश्चित करें कि एंकर निवेशों ने उचित, प्रभावी और कुशलतापूर्वक मूल्यांकन किया है। मुझे लगता है कि हमें इस बारे में बात करने की जरूरत है।’

Also Read: Q2 Results: बजाज ऑटो, टॉरंट फार्मा से लेकर डिवीज लैबोरेटरीज तक; किस कंपनी ने Q2 में कितने कमाए?

 

सेबी के वरिष्ठ अधिकारी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब बड़े आईपीओ (खासकर स्टार्टअप इकोसिस्टम के आईपीओ) को लेकर सोशल मीडिया पर भारी हंगामा मचा हुआ है। एक दिन पहले सेबी के अध्यक्ष तुहिन कांत पांडेय ने भी कहा था कि नियामक आईपीओ में ठोस खुलासे और पारदर्शिता सुनिश्चित करता है। लेकिन वह मूल्य निर्धारण में हस्तक्षेप नहीं करता। यह काम निवेशकों पर छोड़ दिया गया है।

First Published - November 7, 2025 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट