InCred Holdings IPO: नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) इनक्रेड होल्डिंग्स फाइनेंशियल सर्विसेज की एक इकाई- इनक्रेड होल्डिंग्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPOs) के लिए बाजार नियामक सेबी के पास गोपनीय रूप से आवेदन किया है। मामले से परिचित लोगों ने प्रस्तावित आईपीओ का आकार 3-4 हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया है।
कंपनी ने रविवार को बताया कि उसने अपने इक्विटी शेयरों के प्रस्तावित आईपीओ के संबंध में सेबी और शेयर बाजारों के पास दस्तावेजों का मसौदा जमा कराया है। इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज (इनक्रेड फाइनेंस) ने 2016 में अपनी स्थापना के बाद से 140 से अधिक शाखाओं और 2,600 से ज्यादा कर्मचारियों के नेटवर्क के जरिये चार लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा देते हुए 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज दिया है।
पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने तेजी से विस्तार किया है, और एसेट अंडर मैनजमेंट (AUM) वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़कर 12,585 करोड़ रुपये हो गईं।
Also Read: FPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़
इनक्रेड फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2024-25 में 372 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 18 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान इसकी कुल आय 50 फीसदी बढ़कर 1,255 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने आईपीओ के लिए गोपनीय रूप से आवेदन किया है, जिसके तहत उसे दस्तावेजों के विवरणों का सार्वजनिक खुलासा बाद के चरणों तक रोकने की अनुमति मिलती है।
(PTI इनपुट के साथ)