SBI Scheme: आज के समय में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि बच्चों को पैसे की सही आदतें सिखाना भी जरूरी है। अगर बच्चे कम उम्र में ही सीख लें कि बचत कैसे करनी है और निवेश से पैसे को बढ़ाया जा सकता है, तो उनका भविष्य आर्थिक रूप से मजबूत बन सकता है। SBI की JanNivesh SIP ऐसी ही स्कीम है, जिसमें महीने के सिर्फ ₹250 निवेश से भी लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है।
आम SIP योजनाओं की तुलना में, जिसमें निवेश ₹500 से शुरू होता है, JanNivesh SIP कम राशि से निवेश की शुरुआत करने का अवसर देती है। यह योजना विशेष रूप से बच्चों, नए निवेशकों और कम आय वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। निवेश की गई राशि SBI Balanced Advantage Fund में जाती है, जो एक हाइब्रिड फंड है।
इस फंड में पैसा दो जगह लगाया जाता है – इक्विटी यानी स्टॉक मार्केट और डेट यानी बॉन्ड या डिपॉजिट। फंड मैनेजर मार्केट की स्थिति को देखकर तय करते हैं कि कब और कितना पैसा कहाँ लगाना सही रहेगा। इससे जोखिम कम होता है और रिटर्न संतुलित मिलता है।
इस SIP में निवेश आप SBI Yono App, SBI Mutual Fund वेबसाइट, Paytm जैसी डिजिटल प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं। चाहें तो बैंक शाखा या म्यूचुअल फंड एजेंट के माध्यम से ऑफलाइन निवेश भी संभव है। निवेश के लिए डेली, वीकली और मंथली विकल्प मौजूद हैं।
अगर आप हर महीने ₹250 निवेश करते हैं, तो 15 साल के बाद कुल निवेश लगभग ₹45,000 होगा, और अनुमानित रिटर्न के साथ यह फंड करीब 1.18 लाख रुपये तक पहुँच सकता है। 20 साल में कुल निवेश ₹60,000 होने पर, अनुमानित रिटर्न के साथ यह करीब 2.3 लाख रुपये बन सकता है। वहीं अगर आप 30 साल तक निवेश जारी रखते हैं, तो कुल निवेश ₹90,000 होकर लंबी अवधि में यह फंड करीब 7.7 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। ध्यान दें कि ये अनुमानित रिटर्न 12% के आधार पर हैं, जो मार्केट की स्थिति के अनुसार बढ़ या घट सकते हैं।