facebookmetapixel
MCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं

थाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्माना

ये कानून 1972 के बाद सबसे कड़ा कदम माना जा रहा है। अब केवल दुकानदार या बार नहीं, बल्कि शराब पीने वाले ग्राहक भी जिम्मेदार होंगे।

Last Updated- November 09, 2025 | 10:52 AM IST
Alcohol
Representative Image

थाईलैंड में इस वीकेंड से शराब पीने वालों के लिए नए नियम लागू हो रहे हैं। नए अल्कोहलिक बेवरेज कंट्रोल एक्ट के तहत अब किसी भी व्यक्ति को नियमित समय या निषिद्ध स्थान पर शराब पीते या परोसे जाने पर कम से कम 10,000 थाई भात (THB) (लगभग 27,000 रुपये) का जुर्माना लगाया जा सकता है।

ये कानून 1972 के बाद सबसे कड़ा कदम माना जा रहा है। अब केवल दुकानदार या बार नहीं, बल्कि शराब पीने वाले ग्राहक भी जिम्मेदार होंगे।

क्या बदला है और किसे प्रभावित करेगा

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले शराब बिक्री पर समय की पाबंदी थी, जैसे कि सुपरमार्केट या दुकानों में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक शराब नहीं बेची जा सकती थी। नए कानून में ध्यान अब ग्राहकों पर है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई व्यक्ति 1:59 बजे शराब खरीदता है लेकिन 2:05 बजे तक पी रहा है, तो वह भी नियम तोड़ने वाला माना जाएगा और जुर्माना भुगतना होगा।

थाई रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष Chanon Koetcharoen के अनुसार, “अब ग्राहक ही प्रतिबंधित हो गया है। इससे रेस्तरां व्यवसाय पर नकारात्मक असर पड़ेगा।”

कानून के तहत अब भी शराब लाइसेंस प्राप्त एंटरटेनमेंट वीन्यू, होटल, पर्यटन क्षेत्रों की प्रमाणित संस्थाओं और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर परोसी जा सकती है। लेकिन इसके अलावा किसी भी जगह शराब पीना कानूनी तौर पर अपराध माना जाएगा।

इसके अलावा, शराब का प्रचार करने पर भी पाबंदी है। अब केवल सत्यापित जानकारी साझा की जा सकती है और किसी भी सेलिब्रिटी, इन्फ्लुएंसर या सार्वजनिक हस्तियों के माध्यम से वाणिज्यिक प्रचार पर रोक है।

Koetcharoen का कहना है कि अगर कोई ग्राहक 1:59 बजे बीयर खरीदता है और 2:05 बजे तक पीता है, तो यह उल्लंघन होगा और जुर्माना लगेगा। उनका कहना है कि इससे रेस्तरां इंडस्ट्री की ग्रोथ पर असर पड़ सकता है।

First Published - November 9, 2025 | 10:52 AM IST

संबंधित पोस्ट