facebookmetapixel
Budget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेट

GST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ा

कुल मिलाकर व्यक्तिगत बीमा खंड में सालाना आधार पर 18.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 12,932.5 करोड़ रुपये रहा

Last Updated- November 10, 2025 | 10:32 PM IST
life insurance
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक जीवन बीमा कंपनियों के व्यक्तिगत और समूह बीमा का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर 2025 में सालाना आधार पर 12.06 प्रतिशत बढ़कर 34,006.9 करोड़ रुपये हो गया है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से छूट के कारण इस महीने के दौरान पॉलिसियों की बिक्री में तेजी आई और प्रीमियम में बढ़ोतरी हुई। अक्टूबर 2024 में कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम 30,347.6 करोड़ रुपये था।

सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का प्रीमियम सालाना आधार पर 12.5 प्रतिशत बढ़कर 19,274.01 करोड़ रुपये हो गया है।  वहीं निजी जीवन बीमा कंपनियों का कुल मिलाकर प्रीमियम 11.5 प्रतिशत बढ़कर 14,732.9 करोड़ रुपये हो गया है।  

कुल मिलाकर व्यक्तिगत बीमा खंड में सालाना आधार पर 18.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 12,932.5 करोड़ रुपये रहा। समूह बीमा खंड का प्रीमियम सालाना आधार पर 8.6 प्रतिशत बढ़कर 21,174.4 करोड़ रुपये रहा। समूह बीमा खंड में बाजार अग्रणी की अग्रणी बीमाकर्ता एलआईसी का प्रीमियम पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस महीने में सालाना आधार पर 7.8 प्रतिशत बढ़कर 14,470.5 करोड़ रुपये रहा। निजी क्षेत्र का प्रीमियम भी लगभग 10.3 प्रतिशत बढ़कर 6,703.92 करोड़ रुपये रहा। व्यक्तिगत बीमा खंड में एलआईसी ने 29.4 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज की है और अक्टूबर 2025 में उसका संग्रह 4,803.5 करोड़ रुपये रहा है।  

निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20.3 प्रतिशत बढ़कर 3,185.01 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह से एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम 1.06 प्रतिशत बढ़कर 2,828.81 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमयम 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1,773.2 करोड़ रुपये हो गया है।

First Published - November 10, 2025 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट