लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक जीवन बीमा कंपनियों के व्यक्तिगत और समूह बीमा का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर 2025 में सालाना आधार पर 12.06 प्रतिशत बढ़कर 34,006.9 करोड़ रुपये हो गया है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से छूट के कारण इस महीने के दौरान पॉलिसियों की बिक्री में तेजी आई और प्रीमियम में बढ़ोतरी हुई। अक्टूबर 2024 में कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम 30,347.6 करोड़ रुपये था।
सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का प्रीमियम सालाना आधार पर 12.5 प्रतिशत बढ़कर 19,274.01 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं निजी जीवन बीमा कंपनियों का कुल मिलाकर प्रीमियम 11.5 प्रतिशत बढ़कर 14,732.9 करोड़ रुपये हो गया है।
कुल मिलाकर व्यक्तिगत बीमा खंड में सालाना आधार पर 18.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 12,932.5 करोड़ रुपये रहा। समूह बीमा खंड का प्रीमियम सालाना आधार पर 8.6 प्रतिशत बढ़कर 21,174.4 करोड़ रुपये रहा। समूह बीमा खंड में बाजार अग्रणी की अग्रणी बीमाकर्ता एलआईसी का प्रीमियम पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस महीने में सालाना आधार पर 7.8 प्रतिशत बढ़कर 14,470.5 करोड़ रुपये रहा। निजी क्षेत्र का प्रीमियम भी लगभग 10.3 प्रतिशत बढ़कर 6,703.92 करोड़ रुपये रहा। व्यक्तिगत बीमा खंड में एलआईसी ने 29.4 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज की है और अक्टूबर 2025 में उसका संग्रह 4,803.5 करोड़ रुपये रहा है।
निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20.3 प्रतिशत बढ़कर 3,185.01 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह से एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम 1.06 प्रतिशत बढ़कर 2,828.81 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमयम 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1,773.2 करोड़ रुपये हो गया है।