facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Jio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारी

इस साल कंपनी कई नए म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स की शुरुआत कर सकती है। इन एक्टिव फंड्स को ब्लैकरॉक के सिस्टेमैटिक एक्टिव इक्विटी (SAE) प्लेटफॉर्म द्वारा ऑपरेट किया जाएगा

Last Updated- January 20, 2026 | 5:25 PM IST
JioBlackRock

म्युचुअल फंड की दुनिया में हाल ही में कदम रखने वाली जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट बाजार में तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। AMC ने मई में अपनी सेवाएं शुरू करने के बाद 10 लाख निवेशकों का आधार बना लिया है। कंपनी के एमडी और सीईओ सिड स्वामीनाथन के अनुसार, इन निवेशकों में लगभग 18% नए म्युचुअल फंड निवेशक हैं।

रिटेल निवेशकों का 40% हिस्सा B-30 शहरों से आया

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के इस जॉइंट वेंचर में मुख्य मेट्रो शहरों के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी निवेशकों की मजबूत भागीदारी देखी गई है। इसके रिटेल निवेशकों का 40% हिस्सा B-30 शहरों से आया है, जो इंडस्ट्री के औसत 28 फीसदी से काफी ज्यादा है। भारत में B-30 शहरों का मतलब है टॉप 30 शहरों के बाहर के शहर।

Also Read: SEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगे

Jio BlackRock AMC का AUM ₹13,700 करोड़

स्वामीनाथन ने बताया कि कंपनी की टेक्नोलॉजी-आधारित रणनीति और निवेशक शिक्षा पर निरंतर ध्यान के कारण कंपनी ने छोटे और मझोले शहरों में भी मजबूत पकड़ बनाई है।

कंपनी अब 13,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति मैनेज कर रही है। इसमें लगभग 30 फीसदी इक्विटी में निवेशित है, जबकि शेष 70% फिक्स्ड इनकम और कैश में रखा गया है।

SIFs और ETFs करेगी लॉन्च

आगे की योजना के तहत, कंपनी मुख्य रणनीतिक पहलों पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिनमें स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स (SIFs) और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) लॉन्च करना शामिल है। साथ ही GIFT सिटी के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय निवेश का अवसर प्रदान करना भी शामिल है।

उन्होंने कहा, “हमें हाल ही में बाजार नियामक सेबी से स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स (SIFs) लॉन्च करने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिला है, और हम इस अवसर को लेकर बहुत उत्साहित हैं।”

इस पहल के माध्यम से भारतीय निवेशकों को वैश्विक निवेश अवसरों तक जिम्मेदार तरीके से पहुंच मिलेगी, जबकि अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को भारत में अलग तरह के निवेश अवसरों का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।

साथ ही, कंपनी एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) लॉन्च करने पर भी विचार कर रही है, ताकि निवेशकों को कोर इन्वेस्टमेंट के सभी विकल्पों तक पहुंच सुनिश्चित हो सके।

Also Read: Flexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेश

इस साल AMC लॉन्च करेगी कई नए म्युचुअल फंड

इस साल कंपनी कई नए म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स की शुरुआत कर सकती है। इन एक्टिव फंड्स को ब्लैकरॉक के सिस्टेमैटिक एक्टिव इक्विटी (SAE) प्लेटफॉर्म द्वारा ऑपरेट किया जाएगा, वही प्लेटफॉर्म जिसने इसके पहले एक्टिव इक्विटी फंड JioBlackRock Flexicap Fund को सपोर्ट किया था।

इन नए लॉन्चों में से पहला होगा JioBlackRock Sector Rotation Fund, जिसका न्यू फंड ऑफर (NFO) 27 जनवरी को खुलेगा और 9 फरवरी को बंद होगा।

चूंकि इक्विटी बाजार चक्रों में चलते हैं और विभिन्न सेक्टर्स पर अलग-अलग असर डालते हैं, इस फंड को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह मैक्रोइकोनॉमिक और बाजार संकेतकों के आधार पर सेक्टर्स के बीच गतिशील रूप से रोटेट करे, साथ ही बदलते बाजार हालात और नए अवसरों के बीच जोखिम का एक्टिव रूप से मैनेज भी करे।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - January 20, 2026 | 5:14 PM IST

संबंधित पोस्ट