facebookmetapixel
फिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंचीगुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमताक्लीनर टेक्नॉलजी का उभार: भारत में EV-CNG-हाइब्रिड की हिस्सेदारी तीन साल में हुई दोगुनीमारुति सुजूकी ने इंडियन ऑयल संग किया करार, अब पेट्रोल पंपों पर मिलेगी कार सर्विसिंग की सुविधानेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11 जनवरी तक करीब 9%बढ़ा, रिफंड घटने से बढ़ा कलेक्शनTCS में कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट, तीसरी तिमाही में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी हुए कमकोटक महिंद्रा बैंक ने अनूप कुमार शाह को पूर्णकालिक निदेशक बनाया, नियुक्ति 12 जनवरी से प्रभावी

फ्लिपकार्ट होलसेल को रिटेलरों से मिली मदद

Last Updated- December 12, 2022 | 12:18 AM IST

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की सेल ‘द बिग बिलियन डेज’ 10 अक्टूबर को समाप्त हो गई। ई-कॉमर्स कंपनी के डिजिटल बी2बी मार्केटप्लेस ‘फ्लिपकार्ट होलसेल’ ने 70 प्रतिशत ई-कॉमर्स बिक्री पूरे देश में किराना स्टोरों से दर्ज की गई।
24 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के 10,000 से ज्यादा पिन कोड के करीब 5 लाख किराना स्टोरों ने त्योहारी सेल के दौरान इस प्लेटफॉर्म और फ्लिपकार्ट होलसेल बेस्ट प्राइस स्टोरों पर खरीदारी की।
फ्लिपकार्ट होलसेल ने कहा है कि वह किराना स्टोरों और रिटेल तंत्र के डिजिटलीकरण पर अपना ध्यान बनाए हुए है। उसने इस बिग बुलियन डेज में अपने प्लेटफॉर्म पर किराना सदस्यों की संख्या में 30 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया। भोपाल, कोटा, लखनऊ, जीरकपुर, जैसे शेयरों के किराना स्टोरों ने बिक्री में 1.8 गुना वृद्घि दर्ज की। फ्लिपकार्ट होलसेल पर जनरल मर्केंडाइज श्रेणी ने खरीदारी में 124 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया, जिसके बाद ग्रोसरी ने मांग में 50 प्रतिशत और फैशन ने 24 प्रतिशत तक की वृद्घि दर्ज की।
फ्लिपकार्ट होलसेल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रमुख आदर्श मेनन ने कहा, ‘हमारा मकसद छोटे व्यवसायियों को तेजी से आगे बढऩे में मदद करना है और यही वजह है कि ई-कॉमर्स के चयन और डिजिटलीकरण की रफ्तार में अच्छी तेजी आई है। किराना स्टोरों और रिटेलरों के डिजिटलीकरण के जरिये हम अपनी पेशकशों का विस्तार करने की संभावना तलाश रहे हैं।’

First Published - October 12, 2021 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट