facebookmetapixel
फिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंचीगुजरात के खोरज में नया संयंत्र लगाएगी मारुति सुजूकी, 10 लाख कारों की होगी सालाना क्षमताक्लीनर टेक्नॉलजी का उभार: भारत में EV-CNG-हाइब्रिड की हिस्सेदारी तीन साल में हुई दोगुनीमारुति सुजूकी ने इंडियन ऑयल संग किया करार, अब पेट्रोल पंपों पर मिलेगी कार सर्विसिंग की सुविधानेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11 जनवरी तक करीब 9%बढ़ा, रिफंड घटने से बढ़ा कलेक्शनTCS में कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट, तीसरी तिमाही में 11 हजार से ज्यादा कर्मचारी हुए कमकोटक महिंद्रा बैंक ने अनूप कुमार शाह को पूर्णकालिक निदेशक बनाया, नियुक्ति 12 जनवरी से प्रभावी

बीएसएनएल की संपत्तियों में खरीदारों की दिलचस्पी नहीं

Last Updated- December 11, 2022 | 9:25 PM IST

निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति विभाग (दीपम) की ओर से गैर प्रमुख संपत्तियों के लिए आयोजित अब तक की पहली बोली खरीदारों को लुभाने में नाकाम रही है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की जमीन की बिक्री के लिए दीपम की संपत्ति मुद्रीकरण पोर्टल पर पर्याप्त प्रतिक्रिया नहीं आई, जिससे कम से कम 470 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद की गई थी। दीपम ने अपने संपत्ति सलाहकारों से कहा है कि वे बोली के मानदंडों से जुड़े मसलों को चिह्नित करें, जिसका समाधान किया जा सके।
नवंबर 2021 में दीपम ने संपत्ति मुद्रीकरण के लिए विकसित किए गए अपने नए ई-बिडिंग पोर्टल के माध्यम से बीएसएनएल और एमटीएनएल की 6 संपत्तियों को बेचने के लिए सूचीबद्ध किया था। इस पोर्टल को सरकारी कंपनी एमएसटीसी ने विकसित किया था। एमटीएनएल और बीएसएनएल की संपत्तियों का मुद्रीकरण भी केंद्र सरकार द्वारा 2019 में घोषित पुनरुद्धार पैकेज का हिस्सा था।
दूरसंचार विभाग उम्मीद कर रहा था कि सभी 6 संपत्तियों की बिक्री से 3,000 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिसमें बीएलएनएल की 4 जमीनें और मुंबई में एमटीएनएल के आवासीय फ्लैट शामिल हैं।
एमटीएनएल द्वारा बेचने के लिए रखे गए फ्लैटों को कुछ प्रतिक्रिया मिली है। एक अधिकारी ने कहा कि  हैदराबाद की बीएसएनएल की करीब 400 करोड़ रुपये और राजपुरा की 70 करोड़ रुपये की जमीन का कोई लिवाल नहीं मिला। बहरहाल यह माना जा रहा है कि इन सभी 6 संपत्तियों के लिए पर्याप्त प्रतिक्रिया न मिलने के कारण फिर से बोली आमंत्रित की जाएगी।
ऐसा तब हुआ है जब सरकार ने प्राथमिक मूल्यांकन के लिए संपत्ति सलाहकार नियुक्त किया था, जिसे ऐसी संपत्ति का अधिग्रहण करने वालों की तरफ से पर्याप्त प्रतिक्रिया मिली थी।
दीपम ने संपत्ति सलाहकारों से कहा है कि वह उन मसलों को चिह्नित करें, जिसके कारण निजी क्षेत्र ने इसमें उत्साह नहीं दिखाया है। उनसे नियम व शर्तों में जरूरी बदलाव तय करने के लिए भी कहा गया है।
सीबीआरई दक्षिण एशिया प्राइवेट लिमिटेड, जेएलएल प्रॉपर्टी कंसल्टेंड (इंडिया) कुशमैन ऐंड वेकफील्ड और नाइट फ्रैंक (इंडिया) प्रा. लि. बीएलएनएल और एमटीएनएल की इन 6 संपत्तियों की बिक्री में सरकार के सलाहकार के रूप में काम कर रही हैं।

First Published - February 6, 2022 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट